भास्कर संवाददाता | नागौर तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती
2016 (नॉन टीएसपी) के लेवल-2 अंग्रेजी विषय के चयनितों के दस्तावेजों की
जांच सोमवार को जिला परिषद हॉल में की गई। प्रदेशभर के कई जिलों से पहुंचे
नव चयनित महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की सुबह से ही सभागार कक्ष के बाहर
भीड़ लग गई। दस्तावेज जांच के लिए कुल 294 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
गंगानगर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, बीकानेर और चूरू जिले के 267 अभ्यर्थी
पहुंचे। दस्तावेजों की जांच मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के
निर्देशानुसार सुबह 10 से शाम करीब 7 बजे तक 10 दलों ने की और मेरिट सूची
के अनुसार अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया। हर दल में एक
बीईईओ व एबीईईओ शामिल थे। इस मौके पर डीईओ रजिया सुल्ताना, सहायक प्रशासनिक
अधिकारी प्रारंभिक रामस्वरूप विश्नोई, जिला प्रशासनिक अधिकारी धूड़ाराम,
लेखाधिकारी हरिराम राड़, बीईईओ महिपाल सांदू, प्रधानाध्यापक बजरंग लाल
पारीक, श्रवण सिंह भाटी और शिव शंकर आचार्य आदि मौजूद थे।
आगे क्या| सूची न्यायालय में करेंगे पेश, गलत चयन पर कार्रवाई
दस्तावेज जांच में पात्र, अपात्र सहित अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची का विवरण 15 फरवरी को न्यायालय जयपुर में पेश करना होगा।
शासन उप सचिव घनश्याम लाल वर्मा द्वारा जारी आदेश में बताया कि शिक्षक
भर्ती-2016 (संशोधित) लेवल-2 के संबंध में जयपुर न्यायालय में दायर याचिका
मंजू कुमारी व अन्य बनाम सरकार में 9 फरवरी को हुई बहस के दौरान न्यायालय
की तरफ से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच के बाद अपात्र पाए गए
आशार्थियों की सूची प्रस्तुत करने को कहा था। न्यायालय के आदेशानुसार ही नव
चयनितों के पदस्थापन के लिए पात्र की फाइनल सूची जारी होगी। उसी से
काउंसलिंग व पदस्थापन दिया जाएगा।