भीलवाड़ा | राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की आैर से 8 फरवरी को कलेक्ट्रेट
पर सांय 4 बजे गिरफ्तारियां दी जाएगी। संघ के जिलामंत्री सुमितकुमार मुरारी
ने बताया कि सरकारी विद्यालयों को पीपीपी मोड पर देने, 2004
के बाद
नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नीति लागू करने, 2012 में नियुक्त
शिक्षकों के स्थायीकरण आदि मांगाें को लेकर भीलवाड़ा सिरोही, डूंगरपुर,
बूंदी, अलवर, श्री गंगानगर, बांसवाड़ा के सभी जिलाें मुख्यालयों पर
प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दी जाएगी।