Important Posts

Advertisement

शिक्षक महोदय के खेल में दखल, छात्र की बेरहमी से पिटाई फिर किया कमरे में बंद

झालावाड़ । जिले के डग ब्लाक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेदरा में एक शिक्षक द्वारा आठवीं कक्षा के छात्र को बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र कक्षा का मॉनिटर( कक्षा प्रतिनिधि) भी है। शिक्षक ने बच्चे को एक पीटने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया।


दरअसल आरोपी शिक्षक शनिवार को स्कूल के छात्रों के साथ  क्रिकेट खेलने में व्यस्त थे और पीड़ित छात्र की कक्षा प्रतिनिधि होने के चलते ये ड्यूटी होती थी कि टाइम से रोजाना छुट्टी की बैल बजाए। पीड़ित छात्र ने रोजाना की तरह ठीक वैसा ही किया लेकिन क्रिकेट खेलने में व्यस्त शिक्षक को ये बात नागंवार गुजरी और उस छात्र की जमकर धुनाई कर डाली। यही नहीं इसके बाद आरोपी शिक्षक ने बच्चे को एक कमरे में बंद भी कर दिया।

जब मामले की  जानकारी अन्य  छात्रों ने पीड़ित परिवार को दी तो परिजनों ने छात्र को उस कमरे से बाहर निकाला। छात्रों ने बताया ये शिक्षक रोजाना ऐसे ही छात्रों के साथ मारपीट करता है जिसके डर से बच्चें इसकी शिकायत करने से भी डरते हैं।  कुछ दिन पहले भी इस शिक्षक ने पांचवीं कक्षा के एक छात्र को पीट दिया था फिर ग्रामीणों के विरोध करने के बाद आरोपी शिक्षक ने माफी भी मांग ली थी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography