करीब 35 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता रीट की परीक्षा आज
संपन्न हुई। परीक्षार्थियों का कहना है कि पेपर सरल था, लेकिन मनोविज्ञान
और गणित के पेपर में सवाल घुमाकर दिए गए थे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित रीट परीक्षा-2017 राजस्थान
में 2253 केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित हुई। इस परीक्षा के लिए कुल
9,79,768 ने आवेदन किया था जिनमें से करीब 90 फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में
शामिल हुए। पहली पारी की तुलना दूसरी पारी में परीक्षार्थी कम बैठे।
परीक्षा के बाद अभ्यार्थियों ने पेपर को सरल बताया। उनके चेहरे खिले हुए
थे। उनका कहना था कि मनोविज्ञान और गणित के पेपर की बात छोड़ दें तो कुल
मिलाकर पेपर अच्छा हुआ है। ऐसे में परीक्षार्थियों ने कंपीटिशन ज्यादा रहने
की संभावना जताई।