राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित होने वाले रीट
परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज झूठा निकला है. इस मैसेज में
बताया जा रहा है कि परीक्षार्थियों को रोडवेज में उस दिन यात्रा के लिए कोई
टिकट नहीं लेना होगा. इस वायरल की जब पड़ताल की गई तो सामने आया कि यह झूठा
है. लेकिन अब भी मैसेज के चलते अभ्यर्थियों में उलझन की स्थिति बनी हुई
है.
वायरल मेसेज के बाद ईटीवी की टीम ने जब रोडवेज प्रबंधक से इसको लेकर सवाल
किए तो सच सामने आया. आगार प्रबंधक सुखपाल बिलोनिया से जब इस मामले में बात
की गई तो उन्होंने इसे अफवाह बताया. प्रबंधक का कहना है कि इस तरह के कोई
भी आदेश राज्य सरकार और मुख्यालय से उन्हें नहीं मिले हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थी को रोडवेज में किराया देकर ही यात्रा
करनी होगी. उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है ऐसी किसी अफवाह पर वो
ध्यान नहीं देवें और रोडवेज को सहयोग करें.
गौरतलब है कि 35 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए यह परीक्षा
आयोजित की जा रही है. इसमें करीब 10 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.
राजस्थान सरकार की ओर से इस बार रीट परीक्षा(अध्यापक पात्रता परीक्षा) के
माध्यम से ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती करवाने जा रही है. इसका आयोजन 11
फरवरी को किया जा रहा है. परीक्षा आयोजित करवाने की जिम्मेदारी माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड को दी गई है.