राजसमंद | शिक्षा विभाग ने राजस्थान प्राथमिक और उप्रावि अध्यापक सीधी
भर्ती-2016 (लेवल-द्वितीय) में शुरू की थी, लेकिन उसकी कटऑफ डेढ़ साल बाद
अब जारी की गई।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से नॉन टीएसपी एरिया की इस
भर्ती में विषयवार 5873 पदों के लिए कटऑफ जारी की गई है। इसमें हिंदी के
100, अंग्रेजी के 4768, विज्ञान-गणित के 927 और विशेष शिक्षक के 78 पद
शामिल है।