Advertisement

सरकार ने यह फरमान जारी कर फिर खराब कर दिया शिक्षकों का मूड

सरकार ने यह फरमान जारी कर फिर खराब कर दिया शिक्षकों का मूड
सीकर ।सरकारी स्कूल के प्रति सरकार की नीतियां फिर सवालों में हैं। पहले प्रवेशोत्सव के दौरान स्टाफिंग पैटर्न, तबादला और समानीकरण कर स्कूलों का पीटीआर (शिक्षक छात्र अनुपात) बिगाड़ा। अब सरकार शिक्षकों को जनसंख्या रजिस्टर अपडेट करने में लगाकर शिक्षा व्यवस्था का भट्ठा बिठा रही है। ऐसे में जहां सरकार सरकारी स्कूलों के प्रति सरकार की गैर संजीदगी के आरोपों से घिर गई है। वहीं, इससे शिक्षक संगठनों में भी रोष है।

Central Govt News - केन्द्र सरकार जल्द बनाएगी न्यूनतम वेतन कानून

केन्द्र सरकार जल्द बनाएगी न्यूनतम वेतन कानून
कोलकाता : केन्द्र सरकार जल्द ही एक राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन अधिनियम बनायेगी जिसे सभी राज्य सरकारों को लागू करना होगा। केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह बात कही। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में दत्तात्रेय ने कहा, न्यूनतम वेतन राज्य सरकारों को तय करना होता है लेकिन हम एक राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन कानून चाहते हैं। हम ऐसा एक कानून बनाना चाहते हैं, यह सांविधिक होगा और प्रत्येक राज्य सरकार को इस न्यूनतम वेतन को लागू करना होगा।

Important News - सिर्फ 48 घंटे में जारी होगा नया PAN नंबर, सॉफ्टवेयर करेगा काम आसान

सिर्फ 48 घंटे में जारी होगा नया PAN नंबर, सॉफ्टवेयर करेगा काम आसान
नई दिल्‍ली। नया पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) हासिल करना अब पहले से काफी आसान होगा। सरकार इसके लिए जल्‍द नया सॉफ्टवेयर लाने जा रही है। इनकम टैक्‍स बिजनेस एप्‍लीकेशन-पर्मानेंट अकाउंट नंबर (ITBA-PAN) नाम के इस सॉफ्टवेयर की मदद से नया पैन नंबर सिर्फ 48 घंटों के भीतर जारी हो जाएगा। फिलहाल नया पैन नंबर जारी होने में 15 दिनों का वक्‍त लगता है।

RPSC News updates - राजस्थान लोक सेवा आयोग: डिप्टी कमांडेंट के लिए विस्तृत आवेदन 19 तक

राजस्थान लोक सेवा आयोग: डिप्टी कमांडेंट के लिए विस्तृत आवेदन 19 तक
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के उपसमादेष्टा (डिप्टी कमांडेंट) पदों के लिए विस्तृत आवेदन पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 19 अक्टूबर तक विस्तृत आवेदन पत्रों को भर कर आयोग को जमा करा सकेंगे।

शिक्षा विभाग News updates - छह साल बाद शिक्षा विभाग ने कतरे शिक्षकों के पर

छह साल बाद शिक्षा विभाग ने कतरे शिक्षकों के पर
सीकर । माध्यमिक स्कूलों में पातेय वेतन पर प्रधानाध्यापक बने वरिष्ठ शिक्षकों के साथ शिक्षा विभाग यूज एण्ड थ्रो सरीखा बर्ताव कर रहा है। विभाग उन्हें प्रधानाध्यापक से वापस वरिष्ठ शिक्षक बना रहा है। खुद विभाग ने 2009 में इनकी नियुक्ति न केवल उनकी वरिष्ठता व अनुभव के आधार पर की थी बल्कि छह महीने में डीपीसी कराने की बात कह उनकी स्थाई पदोन्नति की राह भी खोली थी, लेकिन छह साल में विभाग ने पहले तो समय पर डीपीसी नहीं की।

फरमान नहीं साफ,अपनी ढपली-अपना राग

बांसवाड़ा प्रदेश के कॉलेजों में अंगूठे लगाकर [बायोमैट्रिक पद्धति] उपस्थिति दर्ज करने के सरकारी फरमान पर कॉलेजों में अपनी ढपली अपनी राग बज रही है। कुछ कॉलेजों के प्रबंधन ने केवल आने पर नजर टिका रखी है। आने में लेटलतीफ हैं तो उसकी सूचना भी आयुक्तालय को दे रहे हैं। लेकिन कुछ कॉलेज दोनों समय हाजिरी ले रहे हैं। इससे दोहरी व्यवस्था चल रही है और इस पर न आयुक्तालय ने कोई ध्यान दिया है और न कॉलेजों ने मार्गदर्शन मांगने की जरूरत महसूस की है।

Sarkari Naukri News - सितंबर 2015 में आई नौकरियों की बहार, युवाओं की हुई बल्ले-बल्ले

सितंबर 2015 में आई नौकरियों की बहार, युवाओं की हुई बल्ले-बल्ले
नई दिल्ली। टेलीकॉम, मीडिया और मनोरंजन, आईटीईएस, आईटी सॉफ्टवेयर और ऑटो उद्योग में रोजगार के नए अवसर बढऩे से इस वर्ष सितंबर में देश में नौकरियों की बहार रही और सितंबर 2014 की तुलना में इसमें 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
नए रोजगार के मामले में इस महीने दिल्ली एनसीआर अग्रणी रहा। ऑनलाइन रोजगार सलाह देने वाली कंपनी नौकारी डॉटकॉम का जाब स्पीक सूचकांक इस वर्ष सितंबर में बढ़कर 1796 पर पहुंच गया जो पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 18 फीसदी अधिक है।

आठ साल निजी में सेवा, अब सरकारी में प्राचार्य बनाने की तैयारी

आठ साल निजी में सेवा, अब सरकारी में प्राचार्य बनाने की तैयारी
जयपुर । राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के संघटक मेडिकल कॉलेज अस्पताल जयपुरिया के प्राचार्य डॉ.नरपत सिंह शेखावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. शेखावत 8 अक्टूबर के बाद कॉलेज नहीं आए।
इसके बाद विवि कुलपति डॉ.राजाबाबू पंवार ने एक बार फिर अपने चहेते को इस पद पर बैठाने की कवायद शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक डॉ.शेखावत ने अपना इस्तीफा करीब बीस दिन पहले ही दे दिया था।

RPSC News updates - ‪आरपीएससी‬ के बोल...हम नहीं मानते ऐसी ‪ऑडिट‬ को

आरपीएससी‬ के बोल...हम नहीं मानते ऐसी ऑडिट‬ को
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा ने निदेशालय निरीक्षण विभाग की ऑडिट रिपोर्ट पर ही सवाल उठा दिया है। आयोग ने विभाग को पत्र लिखकर ऑडिट रिपोर्ट बिना चर्चा के तैयार होना बताते हुए उसे स्वीकार करने से इनकार किया है।
निदेशालय निरीक्षण विभाग की ओर से वर्ष 1999 से लेकर 2012-13 की ऑडिट गत वर्ष की गई थी। अंकेक्षण दल ने अपनी रिपोर्ट आयोग को इसी वर्ष प्रस्तुत की। अंकेक्षण रिपोर्ट में आए आक्षेपों को आयोग ने मानने से इनकार करते हुए विभाग को पत्र लिखा है। आयोग का तर्क है कि अंकेक्षण रिपोर्ट तैयार करने से पहले आयोग को मीमो दिया जाता है, आक्षेपों पर आयोग से चर्चा करने के बाद अंकेक्षण आक्षेप लगाकर ऑडिट रिपोर्ट तैयार की जाती है।

3rd grade Teacher News updates - राजस्थान में 15 हजार ‪‎शिक्षकों‬ की भर्ती का रास्ता साफ

राजस्थान में 15 हजार ‪‎शिक्षकों‬ की भर्ती का रास्ता साफ
जयपुर। प्रदेश में तृतीय श्रेणी के 15 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। अब भर्ती प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय निकालेगा और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केवल भर्ती परीक्षा कराने तक सीमित रहेगा। विधि विभाग ने संबंधित नियमों को मंजूरी दे दी है।

Rajasthan News - ऐसा सरकारी स्कूल जिसने हॉकी में जीते 601 पदक और 583 खिलाडिय़ों को दिलाई सरकारी नौकरी

ऐसा सरकारी स्कूल जिसने हॉकी में जीते 601 पदक और 583 खिलाडिय़ों को दिलाई सरकारी नौकरी
रवि प्रकाश/बावड़ी (सीकर) । जिले में हॉकी का नाम आते ही सबसे पहले जिक्र खण्डेला तहसील के गांव बावड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का आता है। सीकर जिले में हॉकी का मतलब ही बावड़ी का यह स्कूल है। इसने हॉकी वो कमाल कर दिखाया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। आलम यह है कि राजस्थान की हॉकी की टीम इस स्कूल के खिलाडिय़ों के बिना अधूरी रहती है।

कम्प्यूटर नहीं सीखने वाले शिक्षकों की मांगी रिपोर्ट, रोकेंगे वेतन

कम्प्यूटर नहीं सीखने वाले शिक्षकों की मांगी रिपोर्ट, रोकेंगे वेतन
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान ने प्रदेशभर में डिजीटल लिटरेसी कार्यक्रम के तहत चलाए गए शिक्षकों को कम्प्यूटर सिखाने के अभियान की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी है। शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार आरकेसीएल से कम्प्यूटर सीख रहे शिक्षकों का ब्यौरा पेश करने के लिए निदेशालय ने डीईओ को निर्देश दिए हैं।

बजट जारी, नहीं मिला वेतन

बीकानेर. । सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) और पंचायत विभाग के तहत लगे करीब छह हजार शिक्षकों को बजट जारी
होने के बाद भी अभी तक वेतन नहीं मिला है।
राजस्थान लोक सेवा शिक्षक संघ भगत ङ्क्षसह के प्रदेश संरक्षक किशोर पुरोहित ने इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के आयुक्त को पत्र भेज वेतन दिलाने की मांग की है।

अब प्रधानाचार्य लेंगे जागरूकता लाने के लिए प्रशिक्षण

बीकानेर. । एक तरफ राज्य की सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के
अभाव के कारण आए दिन तालाबंदी हो रही है वहीं सरकार
दूसरी ओर शिक्षकों को लगाने की बजाय उन्हे अन्य कार्यो में
लगाकर शिक्षण व्यवस्थाओं का बंटाधार करने में जुटी दिखाई
देती है।

खुशखबर : 75 हजार शिक्षक लगाने की तैयारी

बारां. । शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते कुछ अरसे में शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं, सभी जिलों में जाकर इसकी समीक्षा की जा रही है।
शिक्षा की वास्तविक एवं तथ्यात्मक जानकारी लेंगे, चर्चा होगी कि और नया क्या हो सकता है। शिक्षा मंत्री देवनानी ने शनिवार को बारां के एक दिवसीय दौरे के तहत शाम को कलक्ट्रेट में पत्रकारों से यह बात कही।

शिक्षामंत्री की घोषणा : नया ‪पाठ्यक्रम‬ अगले सत्र से

झालावाड़. । अगले सत्र से कक्षा एक से 12 वीं तक नया पाठ्यक्रम लागू होगा। बदलाव की कवायद चल रही है। अब बच्चे ए से एप्पल बी से बल्ला सी से कैट नहीं, ....ए से अनन्त व बी से भारत, सी से कम्प्यूटर पढेंग़े। ऐसे ही क से कम्प्यूटर और ग से गणेश पढ़ेंगे। हमें आधुनिक विश्व के साथ चलना होगा।
शिक्षा में बदलाव की यह बात शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में विद्यार्थी सेवा एवं परामर्श केन्द्र के उद्घाटन के दौरान कही।

कमाल का विश्वविद्यालय- कॉपी चैक किए बिना भी 7 अंक और चैक करने के बाद भी 7

अजमेर । महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिर कमाल कर दिखाया। एक छात्र की कॉपी नहीं जांची थी, तब भी 7 अंक दिए और अब कॉपी जांच ली गई तो भी 7 ही अंक दिए हैं। यहां तक कि विवि प्रशासन का दावा है कि जिस छात्र की पूर्व में कॉपी जांचें बिना रह गई थी, उसकी कॉपी दो परीक्षकों से दुबारा जंचवाई गई, लेकिन अंकों में कोई बदलाव नहीं आया। एेसे में विवि की उत्तर पुस्तिका जांच प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में है।

फतेहपुर के सरकारी स्कूल से पांच शिक्षक गायब!

सीकर । फतेहपुर की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल कल्याणपुरा में शनिवार को शिक्षकों का बड़ा गड़बड़झाला सामने आया। एडीईईओ विक्रमसिंह शेखावत के निरीक्षण में यहां कुल आठ कर्मचारियों में से छह कर्मचारी स्कूल से नदारद मिले। खास बात ये थी कि संस्था प्रधान समेत तीन शिक्षक तो हाजरी रजिस्टर में हस्ताक्षर कर स्कूल से गायब हुए थे।
जबकि दो शिक्षकों के हस्ताक्षर का कॉलम खाली छोड़ा गया था। चतुर्थ श्रेणी शिक्षक भी बिना किसी
सूचना के स्कूल में नहीं था। मामले में एडीईईओ ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए बीईईओ को निर्देश जारी कर दिए हैं।

गरीब की शिक्षा को सम्बल, पोथी का बजट बढ़ा

गरीब की शिक्षा को सम्बल, पोथी का बजट बढ़ा
बांसवाड़ा. । प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत निजी शिक्षण सस्थाओं में प्रवेशित दुर्बल एवं असुविधाग्रस्त समूह के बालक-बालिकाओं के लिए अच्छी खबर है।
निजी शिक्षण संस्थाओं की ओर से पोथी को लेकर लगाए जाने वाले अडंगे एवं पुनर्भरण राशि कम होने को लेकर जताई जाने वाली आपत्ति पर अब कुछ विराम लगेगा। सरकार ने इन बच्चों की शिक्षा के पुनर्भरण व पोथी के शुल्क में बढ़ोतरी की स्वीकृति जारी की है, जिसमें पुनर्भरण प्रति बालक व्यय 17582 रुपए कर दिया गया है।

सरकार ने पीछे खींचा कदम, मनीऑर्डरों से भी पेंशन भुगतान

बांसवाड़ा । प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान बैंक खातों से करने की अनिवार्यता के मामले में सरकार ने अपना कदम पीछे खींच लिया है। 
सभी पेंशनरों के खाते नहीं खुल पाने से पैदा हुई समस्या को देखते हुए अब दोहरी व्यवस्था की है। जिनके बैंक खाते खुल गए उन्हें बैंक के जरिए और शेष को पूर्ववत मनीऑर्डर/डाकघर बचत खाते के माध्यम से फिलहाल पेंशन मिलेगी। 
गौरतलब है कि अकेले बांसवाड़ा जिले में 1 लाख 59 हजार पेंशनर हैं, जिनमें से 50 फीसदी पेंशनरों के ही खाते खुल पाए हैं। पूर्व के माह में तो यह संख्या और भी कम थी, जिससे भुगतान भी रोका गया था।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts