आठ साल निजी में सेवा, अब सरकारी में प्राचार्य बनाने की तैयारी
जयपुर । राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के संघटक मेडिकल कॉलेज अस्पताल जयपुरिया के प्राचार्य डॉ.नरपत सिंह शेखावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. शेखावत 8 अक्टूबर के बाद कॉलेज नहीं आए।
जयपुर । राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के संघटक मेडिकल कॉलेज अस्पताल जयपुरिया के प्राचार्य डॉ.नरपत सिंह शेखावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. शेखावत 8 अक्टूबर के बाद कॉलेज नहीं आए।
इसके बाद विवि कुलपति डॉ.राजाबाबू पंवार ने एक बार फिर अपने चहेते को इस पद पर बैठाने की कवायद शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक डॉ.शेखावत ने अपना इस्तीफा करीब बीस दिन पहले ही दे दिया था।
उन्होंने 8 अक्टूबर तक का समय इस्तीफा मंजूर देने के लिए दिया था। लेकिन आपसी खींचतान के चलते उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ और डॉ.शेखावत को पद छोड़कर जाना पड़ा। अब आपात स्थिति बताते हुए विवि बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बॉम) के सदस्यों के साथ पत्र भेजकर एक एेसे डॉक्टर को प्राचार्य का कार्यभार देने की तैयारी चल रही है, जो आठ साल निजी अस्पताल में काम कर चुका है।
मान्य ही नहीं होगा
जानकारों के मुताबिक विवि की ओर से निजी अस्पताल में काम कर चुके डॉक्टर को प्राचार्य बनाए जाने से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की मान्यता पर भी संकट आ सकता है। होना यह चाहिए कि सरकारी मेडिकल कॉलेज से सेवानिवृत्त हो चुके वरिष्ठ डॉक्टर को यह पद दिया जाना चाहिए।
जानकारों के मुताबिक विवि की ओर से निजी अस्पताल में काम कर चुके डॉक्टर को प्राचार्य बनाए जाने से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की मान्यता पर भी संकट आ सकता है। होना यह चाहिए कि सरकारी मेडिकल कॉलेज से सेवानिवृत्त हो चुके वरिष्ठ डॉक्टर को यह पद दिया जाना चाहिए।
कई बार विवि पर सवाल
गौरतलब है कि विवि की ओर से पिछले सालों के दौरान आयोजित कई परीक्षाओं पर सवाल खड़े हुए। राजस्थान प्री मेडिकल टेस्ट (आरपीएमटी) को तो रद्द ही करना पड़ा। इसके बाद राज्य सरकार ने डॉ.शेखावत की निगरानी में महत्वपूर्ण परीक्षाएं करवाई थी।
गौरतलब है कि विवि की ओर से पिछले सालों के दौरान आयोजित कई परीक्षाओं पर सवाल खड़े हुए। राजस्थान प्री मेडिकल टेस्ट (आरपीएमटी) को तो रद्द ही करना पड़ा। इसके बाद राज्य सरकार ने डॉ.शेखावत की निगरानी में महत्वपूर्ण परीक्षाएं करवाई थी।
मैने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से इस्तीफा दिया है। इससे अधिक मैं और कुछ नहीं कहना चाहता।
डॉ.नरपत सिंह शेखावत, निवर्तमान, प्राचार्य एवं नियंत्रक, आरयूएचएस कॉलेज
डॉ.नरपत सिंह शेखावत, निवर्तमान, प्राचार्य एवं नियंत्रक, आरयूएचएस कॉलेज
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC