Advertisement

राजस्थान शिक्षा बोर्ड कल हो जाएगा 59 साल का, जानिए कैसे होगा सेलिब्रेशन

अजमेर। हमारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 1 अगस्त को यानी सोमवार को 60 वें साल में प्रवेश कर जाएगा। इस छह दशक के सफर में प्रदेश में बोर्ड के माध्यम से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या अब 50 लाख के आसपास पहुंच गई है। बोर्ड ने इस सफर के दौरान अनेक नवाचार किए और इनका फायदा विद्यार्थियों को भी हुआ।

मिसाल, बाड़मेर का एक सरकारी स्कूल करोड़पति

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर एक सरकारी विद्यालय करोड़पति है। यहां 1100 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। पिछले साल 850 विद्यार्थी थे, जिनमें इस साल बढ़ोतरी हुई है। गांधी चौक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से प्राप्त शुल्क बैंक में फिक्स डिपोजिट करवाया जाता है।

स्कूलों में अब एंटी रैगिंग कमेटी बनाने की तैयारी

सोहनलालमनिहार सीसै स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा के साथ हुई मारपीट दुर्व्यवहार की घटना को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभाग की जांच रिपोर्ट के निष्कर्ष में बदसलूकी होने की बात सामने आने के बाद स्कूलों में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कमेटी बना सकता है।

IT Return ऑनलाइन , बस कुछ आसान से स्टैप्स करके आप अपने स्मार्टफ़ोन से भी इसे भर सकते हैं. आइये इसे जानें और करें

मित्रों हम सभी आई टी रिटर्न ऑनलाइन भरने से बचते है या मजबूरी में सी. ए. या साईबर कैफे वालों पर निर्भर रहते हैं जबकि यह बहुत आसान है. बस कुछ आसान से स्टैप्स करके आप अपने स्मार्टफ़ोन से भी इसे भर सकते हैं. आइये इसे जानें और करें-

आज से पोषाहार बंटते ही भेजना होगा हिसाब का एसएमएस

सरकारी विद्यालयों के शिक्षक जहां मिड-डे-मील योजना से शिक्षकों को अलग करने की मांग उठा रहे हैं। वहीं राज्य सरकार ने उन्हें एक और जिम्मेदारी दे दी है। अब तक वे मिड-डे-मील पकाने,खिलाने और इसका हिसाब रखने का कार्य तो कर ही रहे थे।

टेट का प्रमाण-पत्र की मान्यता 7 साल तक लेकिन ई-मित्र पोर्टल पर विकल्प ही नहीं

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर कई तरह की अनियमितता के मामले सामने रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों ने 2011 में तत्कालीन आरटेट(राजस्थान टीचर इलिजबिलिटी टेस्ट)की परीक्षा के प्रमाण-पत्र में जहां 7 साल की मान्यता दी हुई है,लेकिन इस भर्ती में यह प्रमाण-पत्र मान्य नहीं किया जा रहा है।

सुबह कार्यभार ग्रहण, तो शाम को हुए सेवानिवृत

पोकरण. चंद घंटे की चांदनी, फिर अंधेरी रात...! कुछ ऐसी ही कहावत चरितार्थ हुई स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में। जब लम्बे समय बाद कार्यभार ग्रहण करते ही कुछ घंटों में ही प्राचार्य के सेवानिवृत हो जाने पर उन्हें विदाई देनी पड़ी। ऐसे में महाविद्यालय में प्राचार्य का पद कुछ घंटों में ही पुन: रिक्त हो गया।

चार स्कूलों में अत्याधुनिक अध्ययन कक्ष होंगे

चार स्कूलों में अत्याधुनिक अध्ययन कक्ष होंगे
फतेहपुर|विधानसभाक्षेत्र में चार राजकीय स्कूलों में अत्याधुनिक अध्ययन शिक्षण कक्षों की स्थापना की जाएगी।

शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा

बाड़मेर| अखिल राजस्थान प्रबोधक एवं पैराटीचर्स बाड़मेर ब्लॉक की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष तनसिंह महेचा की अध्यक्षता में महावीर पार्क में रविवार को संपन्न हुई। महेचा ने सिणधरी में होने वाले जिला स्तरीय प्रबोधक एवं पैराटीचर्स शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परिणाम पर रोक से अभ्यर्थी निराश

एजुकेशन रिपोर्टर.जयपुर | तृतीयश्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने पर हाईकोर्ट की रोक से कहीं खुशी कहीं गम की स्थिति बन गई है। पंचायतीराज विभाग की ओर से 2012 और 2013 में की गई तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्तियों का मामला पहले ही कोर्ट में चल रहा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts