About Us

Sponsor

कार्रवाई:बोर्ड में 60% से कम रिजल्ट वाले 91 शिक्षकों को नोटिस, 145 को 90% से अधिक पर प्रशस्ति-पत्र

 चूरू संभाग के चूरू, झुंझुनूं व सीकर जिले के ग्रेड सेकंड शिक्षकों से कम रिजल्ट रहने पर नोटिस से जवाब मांगा है, वहीं अधिक रिजल्ट वालों के प्रशस्ति पत्र जारी किए गए हैं। दरअसल चूरू संभाग, स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 60 फीसदी से कम रहने पर चूरू संभाग के चूरू, झुंझुनूं एवं सीकर जिले के 91 ग्रेड सेकंड शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि इन जिलों के 145 शिक्षकों को 90 फीसदी से अधिक रिजल्ट रहने पर प्रशस्ति पत्र जारी किए गए हैं।

संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) लालचंद वर्मा ने बताया कि चूरू में 43, झुंझुनूं में 15, सीकर जिले में 33 शिक्षकों का रिजल्ट 60 फीसदी से कम रहा। चूरू में 23, झुंझुनूं में 04 एवं सीकर जिले के 10 ग्रेड सेकंड शिक्षकों ने संतोषजनक जवाब दिया, जिन्हें चेतावनी देकर एक मौका दिया गया, जबकि अन्य बचे हुए शिक्षकों से दुबारा जवाब मांगा गया है।

निर्धारित समय तक स्पष्टीकरण नहीं देने पर इनके खिलाफ 17 सीसीए के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 47 फीसदी से कम रिजल्ट वाले शिक्षकों को चार्जशीट देने का प्रावधान है, पर तीनों जिलों में एक भी वरिष्ठ शिक्षक का दसवीं बोर्ड परीक्षा में 47 फीसदी से कम रिजल्ट नहीं रहा है।

90 फीसदी से अधिक रिजल्ट पर 145 को प्रशस्ति पत्र

बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट देने वाले 145 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इनमें चूरू के 45, सीकर के 60 एवं झुंझुनूं 40 शामिल हैं। इनमें कुछ शिक्षकों को 26 जनवरी पर सम्मानित किया जाएगा। सभी शिक्षकों को इसकी सूचना भिजवा दी गई है।

झुंझुनूं के 3 शिक्षकों का दो बार से अधिक कम रहा रिजल्ट
संयुक्त निदेशक ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में लगातार न्यून रिजल्ट रहने पर पदोन्नति रोकना, परनिंदा अर्थात एसीपी जारी नहीं करना, वेतन वृद्धि रोकना जैसे निर्णय लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि तीनों जिलों में 8 शिक्षकों का रिजल्ट दो बार से अधिक 60 फीसदी से कम रहा है। इनमें चूरू के 2, झुंझुनूं और सीकर के क्रमश : 3-3 शिक्षक शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts