जयपुर
राजस्थान में लगातार तीन बार अटक चुकी रीट परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए साल 2021 खुशखबरी लेकर आया है। चार साल बाद अब आखिरकार रीट परीक्षा में बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारी युवा आवेदन कर सकेंगे। जी हां राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE ) की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लिहाजा इसके बाद 11 लाख युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। आपको बता दें कि रीट परीक्षा के परिणाम के बाद 31 हजार पदों पर सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती करेगी। 2017 के बाद अब रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, लिहाजा आवेदन खुलने के साथ ही अभ्यार्थियों की सरकारी नौकरी को लेकर भी उम्मीद बढ़ गई है।कैसे कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) की ओर से जारी रीट परीक्षा के लिए
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को rajeduboard.rajasthan.gov.in या reetbser21.com वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद यहां आवेदन किया जा सकता है। आपको बता दें कि वेबसाइट पर रीट 2021 का विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। विस्तृत नोटिफिकेशन में रीट-1 लेवल, रीट लेवल-2 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता व सिलेबस भी देखा जा सकता है।
आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी और एग्जाम शैड्यूल
विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2021 है। वहीं 25 अप्रैल को परीक्षा होना तय हुआ है। कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी । कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी। इसके लिए चालान जनरेट कर बैंक की शाखा पर शुल्क जमा करने भी 4 फरवरी, 2021 तक करवाना होगा। उल्लेखनीय है कि रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है, इसके लिए 10 लाख से ज्यादा आवेदन किया है।
No comments:
Post a Comment