राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के जिलाध्यक्ष भगवाना राम जाखड़ एवं जिला मंत्री विनोद पूनियां ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर द्वितीय व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि हर वर्ष सभी शिक्षक वर्ग से स्थानांतरण आवेदन पत्र लिए जाते हैं लेकिन स्थानांतरण केवल प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और व्याख्याताओं के किए जाते हैं। हाल ही में भी द्वितीय श्रेणी शिक्षकों से आवेदन लिए गए लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों से आवेदन नहीं लिए।
स्थानान्तरण केवल प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व व्याख्याताओं के किए गए इस बार फिर से द्वितीय व तृतीय श्रेणी शिक्षकों को स्थानांतरण से वंचित रखा गया। जिला उपाध्यक्ष अशोक वासु व चंद्रसिंह पोटलिया ने बताया तृतीय श्रेणी शिक्षक तो वर्षों से ही स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं। बहुत से द्वितीय व तृतीय श्रेणी कार्मिक अपने गृह जिले से हजारों किलोमीटर दूर पदस्थापित हैं और अपने अपने स्थानांतरण का इंतजार कर रहे है।
No comments:
Post a Comment