सिरोही| राजस्थानशिक्षक संघ प्रगतिशील के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत,
प्रदेश महामंत्री डॉ हनवंतसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में प्रारंभिक शिक्षा
के जिला शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश व्यास से मुलाकात कर शिक्षक समस्याओं पर
वार्ता की।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मंगलवार को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के
पदाधिकारियों ने घेराव किया और ज्ञापन दिया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष
अर्जुनराम लोमरोड़ ने बताया कि 2012 की भर्ती में लगे शिक्षकों का
परीवीक्षा काल सितंबर 2014 में पूरा हो गया।
रमसाके डिप्टी डॉयरेक्टर डाॅ. गोविंद सिंह ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक
विद्यालय में रमसा के तहत चल रहे वरिष्ठ अध्यापकों के सामाजिक विज्ञान के
आमुखीकरण शिविर का निरीक्षण किया।
शिक्षक बनने की राह अब थोड़ी और कठिन हो सकती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) स्कूल के शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट पर विचार कर रहा है, जिसके आधार पर राज्य उन्हें रोजगार देने का विकल्प चुन सकता है।
बीकानेर वेतन विसंगति दूर
करने की मांग को लेकर 300 वरिष्ठ अध्यापकों ने राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ
(रेस्टा) के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष भैंरूराम चौधरी के नेतृत्व में काली
पट्टी बांधकर विरोध जताया।
डूंगरपुर। राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा दोवड़ा की ओर से फलोज
पुनाली में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का अवलोकन किया। उपशाखा
अध्यक्ष वासुदेव रोत, संरक्षक मोहनलाल कलासुआ के नेतृत्व में संभागियों की
समस्याएं सुनी।
धौलपुर| जिलापरिषद की स्थापना समिति की बैठक में अनुमोदन होने के बाद
बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा शाहिद मोहम्मद खान एवं
सहायक कार्यालय अधीक्षक विनोद सोलंकी ने जिले के 487 पात्र शिक्षकों के
स्थायीकरण आदेश जारी किए हैं।
भास्करन्यूज | चूरू ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के पद पर हाल ही में जारी पहली सूची 42
अन्य अभ्यर्थियों को लगाने का विराेध शुरू हो गया है। बुधवार को
विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
टोंक. वेतन नहीं मिलने
से नाराज शिक्षक संघ (शेखावत) के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बीईईओ का
घेराव कर वेतन दिलाने की मांग की। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि वेतन नहीं
मिला तो आंदोलन करेंगे। जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह, जिला मंत्री लादूलाल चौधरी
के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया।
अजमेर 25 मई। राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) अजमेर के पदाधिकारियों
द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 में चयनित शिक्षकों के स्थायीकरण एवं
2013 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों के वेतन नियमितिकरण हेतु ज्ञापन
दिया।
उदयवीरसिंह राजपुरोहित | पाली लंबे समय से अटकी पंचायत सहायक भर्ती के परिणाम जारी होने के साथ ही
पूरी भर्ती ही सवालों के घेरे में गई है। ग्राम पंचायतों में सरपंच से लेकर
पीईईओ अन्य जनप्रतिनिधियों ने पूरी भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की
योग्यता को दरकिनार करते हुए अपने अपने बेटे-बेटियों रिश्तेदारों का चयन
करा दिया। जबकि इनसे अधिक वंचित रहे गए।
गिरिराज चावड़ा : शपथपत्र में आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2007 और
साक्षात्कार की तिथि 16 मार्च 2008 बताई गई है। शपथ पत्र में बताया गया है
कि उन्होंने योग्यता 22 जनवरी 1995 को हासिल की थी। महेंद्र चायल का दावा
है कि उन्होंने नेट वर्ष 2006 में ही उत्तीर्ण कर ली थी और आवेदन की अंतिम
तिथि तक वे योग्य हो चुके थे।
सितंबर 2012 और 2013 में नियुक्त तीसरे संशोधित परिणाम के कारण मेरिट से
बाहर हुए और उस दौरान एसटीसी कर रहे शिक्षक तीन माह में स्थाई होंगे।
गुरुवार को जोधपुर उच्च न्यायालय ने इन शिक्षकों का तीन माह के भीतर
स्थायीकरण करने का आदेश दिया।
चूरू आॅफिस के बाबू घूसखोर| डीईओके सामने प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने
कहा कि चूरू ऑफिस में आपके बाबू सारे घूसखोर है। अगर शिक्षकों को कोई काम
करवाना होता है, तो पहले उन्हें पैसे देने पड़ते, तभी काम होता है। ऐसे
बाबूओ को हटाते क्यूं नहीं हो। इस पर डीईओ ने कहा कि मैं आप लोगों से झूठ
क्यूं बोलूंगा। जो बात कहता हूं, उस पर खरा उतरूंगा।
उदयपुर.सितंबर
2012 और 2013 में नियुक्त तीसरे संशोधित परिणाम के कारण मेरिट से बाहर हुए
और उस दौरान एसटीसी कर रहे शिक्षक तीन माह में स्थाई होंगे। गुरुवार को
जोधपुर उच्च न्यायालय ने इन शिक्षकों का तीन माह के भीतर स्थायीकरण करने का
आदेश दिया। ये आदेश न्यायमूर्ति दिनेश मेहता ने जारी किए।