नई दिल्ली/ जयपुर। राजस्थान में गुर्जरों समेत पांच जातियों को दिए गए एसबीसी आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। इससे पूर्व राजस्थान हाईकोर्ट ने एसबीसी आरक्षण खत्म करने का फैसला सुनाया था।
Important Posts
Advertisement
आशाओं को 200 करोड़ रुपये का हुआ ऑनलाईन भुगतान
जयपुर, 3 फरवरी। प्रदेश में आशाओं द्वारा प्रदान की गयी सभी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऑनलाईन भुगतान के अभिनव सॉफ्टवेयर आशा सॉफ्ट के माध्यम दो वर्षों की अवधि में आशाओं को 200 करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है।
3 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट में एसबीसी मामले पर हुई सुनवाई के आदेश
आज दिनाँक 3 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट में केस नम्बर 3042 पर एसबीसी मामले पर हुई सुनवाई के आदेश
शिक्षा मंत्री ने ली शिक्षा अधिकारियों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक
जयपुर, 3 फरवरी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने राज्य में 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षाएं बोर्ड के पैटर्न पर कराए जाने के साथ ही परीक्षाओं में पूर्ण सजगता रखते हुए इनकी सभी व्यवस्थाओं के लिए समयबद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षक भर्ती मामले मे हुई सुनवाई मे 28 फ़रवरी 2017 से पहले जोइनिंग के आदेश
आज दिनांक 03-02-2017 को माननीय उच्च न्यायालय मे कंप्यूटर शिक्षक भर्ती मामले मे हुई सुनवाई मे माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार माननीय न्यायालय मे सरकारी वकील DS नलवा जी ने शप्त पत्र जमा करवाते हुए कहा
स्थायीकरण और एरियर के आदेश सोमवार तक , समस्त शिक्षक 2012. के होंगे आदेश
सम्मानित मित्रों बड़ी खबर, सोमवार तक हो जायेंगे, हमारे स्थायीकरण और एरियर के आदेश,,, सभी नियुक्त और परिविक्षाकाल पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक 2012. के होंगे आदेश,,,,
मेरिट में आने के बावजूद नि:शुल्क लैपटॉप योजना में नहीं किया शामिल
बीकानेर। सरकार व्यावसायिक शिक्षा को
बढ़ावा दे रही है। प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान और पुरस्कार दिए जा रहे
हैं लेकिन, राज्य का शिक्षा विभाग और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
व्यवसायिक पाठयक्रमों में अध्ययनरत बच्चों को हतोत्साहित कर रहा है।
राजस्थान में SBC आरक्षण को लेकर फिर आई बड़ी खबर, इस बार सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये आदेश
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की अपील को सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए वर्तमान में चल रही भर्तियों और प्रवेश में दिए आरक्षण पर रोक लगाने से इंकार किया है, लेकिन आगे होने वाली भर्तियां और प्रवेश में एसबीसी के तहत गुर्जर सहित दूसरी जातियों को पांच फीसदी आरक्षण देने पर रोक जारी रहेगी।
चार साल बेहाल 2012 शिक्षक को के स्थायीकरण और एरियर के बाबत पोस्ट
सभी मित्रों से निवेदन सभी माननीया मुख्यमंत्री जी को चार साल बेहाल 2012 शिक्षक को के स्थायीकरण और एरियर के बाबत जो पोस्ट हैं उसे उनके पेज पर पोस्ट कीजिए,,,, घर बैठे ज्ञापन जो आज के जमाने के अनुसार online,,, मेमोरंडम कहलाता हैं,,,
पंचायतों में सहायकों की नियुक्त, भर्ती के लिए एक अभ्यर्थी एक ही करेगा आवेदन
सीकर.पंचायती राज विभाग के बाद शिक्षा विभाग ने ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया में संशोधन कर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए शिक्षा विभाग ने 17 फरवरी को विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति और विद्यालय प्रबंधन समिति; एसडीएमसी की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
आज सुप्रिम कोर्ट मे SBC मामले मे कोर्ट न.3 मे 32 नम्बर पर सुनवाई है , सुप्रिम कोर्ट मे हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे मिलना मुश्किल
भाईयो और बहिनो आज सुप्रिम कोर्ट मे SBC मामले मे कोर्ट न.3 मे 32 नम्बर पर capt. Gurvider slp (civil) 3042 -3044 of 2017 की सुनवाई है और आज सुप्रिम कोर्ट मे हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे मिलना भी मुश्किल है
स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2015 में विवादित सवालों पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
लीगल रिपोर्टर. जोधपुर| आरपीएससीद्वारा आयोजित स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2015 के परिणाम सवालों को चुनौती देने वाली रिट याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई पूरी होने के साथ कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया
Update : SBC मामले हुई सुनवाई , सरकार को सुप्रिम कोर्ट ने दी राहत
भाईयो और बहिनो सुप्रिम कोर्ट मे SBC मामले हुई सुनवाई ,कोर्ट ने याचिका को लिव ग्रान्ट किया और कहा पुरे मामले को सुनेगे और स्टे के लिये किया मना और कहा हाईकोर्ट के फैसले से पहले की भर्तीयॉ रहेगी सिक्योर
भाईयो और बहिनो SBC के जो भाई बहन लगे हुये है
भाईयो और बहिनो SBC के जो भाई बहन लगे हुये है
सबसे अधिक उदयपुर और सबसे कम जैसलमेर में लगेंगे ग्राम पंचायत सहायक
शिक्षा विभाग ने 6 हजार मासिक मानदेय पर अस्थायी रूप से एक साल के लिए ग्राम पंचायत सहायक लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। सबसे अधिक 1632 ग्राम पंचायत सहायक उदयपुर में लगाए जाएंगे। जबकि सबसे कम 420 पंचायत सहायक जैसलमेर में लगेंगे।
Breaking : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 6080 खाली पदों को लेकर सरकार गंभीर
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार के गंभीर होने का दावा करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरूवार को जोर दिया कि इस साल के अंत तक अधिकतर खाली पदों पर नियुक्तियां हो जाएंगी.
टीचर बनने का सुनहरा मौका, निकली है 487 वैकेंसी
SSA (सर्व शिक्षा अभियान) ने नोटिफिकेशन जारी कर शिक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य प्रतिभागी 487 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसा क्या हुआ जो शिक्षकों को करना पड़ा प्रदर्शन
नागौर. शिक्षक संघर्ष समिति
नागौर द्वारा एरियर व स्थाईकरण को लेकर गुरुवार को शिक्षकों ने रैली
निकालकर प्रदर्शन किया गया।
17 फरवरी को प्रदेशभर में 27 हजार ग्राम पंचायत सहायकों का चयन , यह है जिलों में प्रस्तावित पद
पाली | शिक्षाविभाग की ओर से 17 फरवरी को प्रदेशभर में 27 हजार ग्राम पंचायत सहायकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक आवेदक संबंधित ग्राम पंचायत के पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) को 16 फरवरी तक आवेदन कर सकेगा।
काउंसलिंग से होगी 2012 के चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति
पीटीईटी : अब ई-मित्र के माध्यम से भी जमा करवा सकेंगे परीक्षा शुल्क
कोर्ट का आदेश-एनटीटी शिक्षक भर्ती 2013 के 1148 पदों पर होगी नियुक्ति
जयपुर। पंचायतीराजविभाग ने वर्ष 2012 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम के बाद नवचयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बुधवार को आदेश जारी कर दिया।
कोर्ट का आदेश-एनटीटी शिक्षक भर्ती 2013 के 1148 पदों पर होगी नियुक्ति
जयपुर। पंचायतीराजविभाग ने वर्ष 2012 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम के बाद नवचयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बुधवार को आदेश जारी कर दिया।
पोर्टल पर मिलेगा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का हल
भास्कर न्यूज नेटवर्क |जोधपुर शिक्षा विभाग में कार्यरत सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा कर्मचारियों की सेवा
संबंधी समस्याओं का विभाग के पोर्टल पर शिकायत मिलने के पंद्रह दिन के
अंदर समाधान होगा।
बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परिणाम जारी करने का आदेश
राजस्थान होईकोर्ट ने गुरुवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के कनिष्ठ लेखाकार भर्ती-2013 के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी दी. हाईकोर्ट ने आयोग को कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने का आदेश दिया है. जस्टिस अजय रस्तोगी ने परिणाम पर लगी रोक हटाते हुए फिर से रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए.
जूनियर अकाउंटेंट 2013 परीक्षा का परिणाम होगा संशोधित, ये हैं कोर्ट के नए आदेश
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई जूनियर अकाउंटेंट-2013 का परीक्षा परिणाम संशोधित होगा। यह माना जा रहा है की संशोधन के बाद कुछ नए अभ्यर्थियों का नाम भी जुड़ सकता है। जूनियर अकाउंटेंट-2013 परीक्षा के 8 प्रश्नों को लेकर कोर्ट में विचाराधीन था।
शिक्षा के क्षेत्र में नहीं दिखा विजन
जयपुर प्रो. बी. एम. शर्मा,
पूर्व चेयरमैन, आरपीएससी ने बताया की बजट में शिक्षा के लिहाज से कोई विजन
नहीं दिखा। प्रधानमंत्री अधिकांश मंचों से मन की बात जैसे कार्यक्रम में
छात्रों के लिए चिंता जताते हैं।
IAS, IPS और IFS के मुखिया ही नहीं बता रहे संपत्ति, नक्शेकदम पर अफसर
जयपुर.अचल
संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी को गुजर गई,
लेकिन प्रदेश के करीब 1408 आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सहित अन्य अफसरों में से
916 ने कोई ब्योरा नहीं दिया।
अफसर नहीं बता रहे अचल सम्पत्ति, सीएस व डीजीपी भी शामिल
जयपुर। अचल संपत्ति की जानकारी
सार्वजनिक करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी को गुजर गई लेकिन, प्रदेश के करीब
1408 आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सहित अन्य अफसरों में से 916 ने कोई ब्योरा
नहीं दिया है।
CGL टियर 3 एक्जाम अब 19 मार्च को
CGL टियर 3 एक्जाम अब 19 मार्च को : 2017 IMPORTANT NOTICE - COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION, 2016 (TIER-III)
शाला दर्पण पोर्टल पर Roll Number Allotment के सम्बन्ध
शाला दर्पण पोर्टल पर Roll Number Allotment के सम्बन्ध
स्कूल व्याख्याता परीक्षा-2015 की बहस/सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित
स्कूल व्याख्याता परीक्षा-2015 की बहस/सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया है जो 6 फरवरी-2017 को सुनाया जाएगा
जूनियर लेखा भर्ती-2013 का परिणाम नए सिरे से जारी होगा
जूनियर लेखा भर्ती-2013 का परिणाम नए सिरे से जारी होगा
राजस्थान के 900 अफसरों ने नही दिया सम्पति का ब्यौरा
राजस्थान के 900 अफसरों ने नही दिया सम्पति का ब्यौरा
Teachers Training : शिक्षक प्रशिक्षण निरस्त करने की मांग
Teachers Training : शिक्षक प्रशिक्षण निरस्त करने की मांग
संस्था प्रधान व् व्यख्याता नहीं बता रहे संपति विवरण : 343 को नोटिस , फरवरी का रोक वेतन
संस्था प्रधान व् व्यख्याता नहीं बता रहे संपति विवरण : 343 को नोटिस , फरवरी का रोक वेतन
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा