Advertisement

बिना सूचना के गायब रहा शिक्षक तनख्वाह काटी तो डीईआे से उलझा

बांसवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में शुक्रवार को अजीब हालात सामने आए, जब डीईओ के सामने एक शिक्षक बिफरने लगा। गैरहाजिर रहने पर तनख्वाह काटने की सख्ती पर प्राचार्य से स्कूल में उलझने के बाद उसने यहां भी अमर्यादित होकर बदजुबानी नहीं छोड़ी, तो डीईओ ने उसे निकल जाने को कह दिया।

पीईईओ की लापरवाही के चलते शिक्षकों की कटौतियां हो रही गलत

इटावा| पीईईओ की लापरवाही के चलते इटावा क्षेत्र में शिक्षकों की कटौतियां गलत हो रही हैं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा इटावा के अध्यक्ष चतुर्भुज मीणा ने बताया कि क्षेत्र में पीईईओ की लापरवाही का खामियाजा शिक्षकों की गलत व अधिक कटौतियों के रूप में भुगतना पड़ रहा है।

बीसीआई एफिलिएशन, फीस कटौती और शिक्षक भर्ती सहित कई मांगों पर भूख हड़ताल जारी

जयपुर | राजस्थान विश्वविद्यालय के 5 वर्षीय विधि महाविद्यालय के छात्रों की भूख हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। छात्र महाविद्यालय में स्थाई शिक्षकों की भर्ती करने, बार कौंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) से एफिलिएशन दिलाने, फीस में कटौती करने सहित 16 मांग कर रहे हैं।

अध्यापक भर्ती प्रक्रिया-2013 में चयनितों को किया स्थाई

बांसवाड़ा| जिला परिषद की स्थापना समिति की शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुछ अहम निर्णय लिए गए। जिला प्रमुख रेशम मालवीया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान ग्राम सेवक भर्ती-2016 में

बीएड-शिक्षा शास्त्री व बीएसटीसी के प्रशिक्षणार्थियों ने लिए 11 प्रस्ताव

दौसा| बीएड, शिक्षा शास्त्री और बीएसटीसी के प्रशिक्षणार्थियों की जिलाध्यक्ष जिनेंद्र जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों से संबंधित महत्वपूर्ण 11 प्रस्ताव लिए। प्रस्ताव में प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप के दौरान अध्यापन कार्य कराने पर प्रतिमाह 6000 स्टाइपैंड दिया जाए।

संस्कृत शिक्षा अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन 23 मार्च तक

सिरोही | राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए उम्र सीमा 40 करने के बाद संस्कृत शिक्षा विभाग ने सैकंड लेवल शिक्षकों की भर्ती में उम्र सीमा और आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 23 मार्च करने का निर्णय किया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts