Advertisement

विद्यालय जल्दी लें गैस कनेक्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

विद्यालय जल्दी लें गैस कनेक्शन
जैसलमेर | एबीइइओपंचायत समिति जैसलमेर बंशीलाल सोनी ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से गैस कनेक्शन लेने के लिए पाबंद किया। जिन संस्था प्रधानों ने गैस कनेक्शन का उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा नहीं करवाया। वो गैस कनेक्शन लेकर तत्काल जमा कराए। राज्य सरकार के अनुसार 1 जुलाई से कुकिंग कीमत में वृद्धि की गई हैं। प्राथमिक के लिए 3.76 एवं उच्च प्राथमिक के लिए 5.64 रुपए प्रति विद्यार्थी प्रति दिन कर दी गई हैं।

आरएएस प्री 2013 : कब खत्म होगा चार लाख अभ्यर्थियों का इंतजार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

अजमेर। राजस्थानलोक सेवा आयाेग द्वारा पूर्व में निरस्त की गई अारएएस प्री 2013 के आयोजन की गेंद सरकार के पाले में डाल दी गई है। कार्मिक विभाग ने आयोग के अध्यक्ष और दोनों सदस्यों के पत्रों के बारे में सरकार को जानकारी दे दी है। सरकार ने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है। इससे यह तय माना जा रहा है यह परीक्षा के लिए प्रदेश की प्रतिभाओं को लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

छात्रवृति के आवेदन पत्र नोडल पर उपलब्ध : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

छात्रवृति के आवेदन पत्र नोडल पर उपलब्ध
करौली|माध्यमिकशिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी पीआर सैनी ने बताया है कि सत्र 2015-16 में वितरित की जाने वाली छात्रवृति के आवेदन पत्रों के प्रारुप मय निर्देश नोडल केंद्रों पर भेजे जा चुके हैं। इस सत्र उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के आवदेन आॅनलाइन होंगे। अतः जिले के समस्त माध्यमिक/उच्च माध्यमिक, राजकीय एवं अराजकीय विद्यालय अपने ब्लाॅक नोडल केन्द्रों पर जाकर आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का प्रारुप प्राप्त कर नियत दिनांक तक आवेदन पत्र आॅनलाईन करें एवं छात्रवृति प्रस्ताव तैयार कर कार्यालय में जमा कराएं।

शिक्षकों को फिर ट्रांसफर में सुनवाई की उम्मीद : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

शिक्षकों को फिर ट्रांसफर में सुनवाई की उम्मीद
बांसवाड़ा माध्यमिकशिक्षा विभाग की ओर से ट्रांसफर-प्रमोशन होने के बाद असंतुष्ट शिक्षकों से परिवेदना मांगी है। ऐसे शिक्षकों में एक बार फिर से उम्मीद जगी है। इसके जरिए फिलहाल सरकार ने नाराज शिक्षकों को एक मौका दे दिया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में रिकाॅर्ड तबादले हुए हैं। जिसमें 90 फीसदी तबादले विधायकों ओर मंत्रियों की डिजायरों से हुए हैं। जहां से शिक्षक ने तबादला लिया है, सामने वाली जगह से किसी किसी को अन्य जगह के लिए हटाया है। डिजायर वाले शिक्षक को तो मनचाही पोस्टिंग मिली, लेकिन जिसे हटाया है, वह असंतुष्ट हो गया है। ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों से 10 अगस्त तक परिवेदना देने काे कहा है। हालांकि परिवेदनाओं पर कितना अमल होगा और कहां तक देखी जाएगी, यह बाद की बात है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts