Advertisement

सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए नई पहल, रथ यात्रा करेगी ग्रामीणों को जागरुक

सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रारंभिक शिक्षा के ढांचे को मजबूत बनाकर आमजन को बेहत्तर शिक्षा प्रदान की जाए, ताकि प्रत्येक युवक को आगे बढ़ने का सामान अवसर मिल सके.
सरकार इसी दिशा में तेजी से कार्य कर रही है, जिसके परिणाम सामने आने लगे हैं. सांसद अहलावत सोमवार को झुंझुनूं जिले के बुहाना पंचायत समिति सभाकक्ष में आयोजित अपना बच्चा, अपना विद्यालय नामांकन रथ अभियान कार्यक्रम के तहत उपस्थित श्रोताओं को संबोधित किया.

इस अवसर पर सांसद अहलावत और अन्य अतिथियों ने नामांकन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रथ बुहाना पंचायत समिति के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करके शैक्षणिक अलख जगाने का कार्य करेगा.

मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में सांसद अहलावत ने महाअभियान के तहत सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने, प्रवेशोत्सव के तहत नामांकित बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने, भामाशाह के आर्थिक सहयोग से स्कूलों में मूलभूत सुविधा मुहैया कराने, सरकारी स्कूलों को गोद लेकर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित शैक्षणिक स्तर की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला.

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सांसद अहलावत सहित उनके सहयोगियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया. अतिथियों ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी नरेश सिंह तंवर, तहसीलदार बीडी शर्मा, बीडीओ राजपाल सिंह तंवर, उप प्रधान राजपाल सिंह, शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सहित गणमान्य नागरिक और ब्लॉकस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रधान कविता यादव और ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजपाल सिंह रहे. अध्यक्षता जिला कलंक्टर दिनेश कुमार ने की. कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की तरफ से किया गया.

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts