About Us

Sponsor

Showing posts with label Recruitment. Show all posts
Showing posts with label Recruitment. Show all posts

REET 2025 Notification: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा पर गुड न्यूज! जानिए नोटिफिकेशन और आवेदन की डेट

REET 2025 Date: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर अच्छी खबर आई है। राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में घोषणा कर दी है कि REET 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 25 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा। यानी अब राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET 2025) को लेकर आवेदन बहुत जल्द ही शुरू किए जाएंगे।

टीचर्स के लिए खुशखबरी! गुरुजी के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार देगी स्कॉलरशिप, 14 नवंबर तक आवेदन करने का मौका

 झुंझुनूं/जयपुर : राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से सरकारी शिक्षकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी की जा रही है। सरकारी शिक्षकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार की ओर से छात्रवृति दी जाएगी। इस योजना की घोषणा के साथ ही सरकार ने नियम कायदे भी तय कर दिए हैं। दरअसल, यह योजना पहले से चल रही है लेकिन योजना की जानकारी के अभाव में इसका लाभ पात्र टीचर्स नहीं ले पा रहे थे।

Good News : संविदा शिक्षक अगर अच्छा पढ़ाएंगे तो 5 फीसद बढ़ेगा मानदेय, राजस्थान सरकार का फैसला

 राजीव दवे

Rajasthan Government Decision : पिछली सरकार की फ्लैगशिप योजना में शामिल महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की नींव हिलती हुई नजर आ रही है। खुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कई मौके पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की समीक्षा कराने की बात कह चुके हैं। सरकार ने विद्यालय विकास समितियों के जरिये विद्यालयों के रूपांतरण लिए आवेदन भी मांगे, लेकिन मामला सियासत में उलझ गया।

REET 2025: खुशखबरी! राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन 1 दिसंबर से, जानें एग्जाम कब?

 REET 2025 Notification: राजस्थान में शिक्षक भर्ती (Teacher Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के ऑनलाइन आवेदन 01 दिसंबर 2024 से शुरू कर दिए जाएंगे. राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के लाखों की संख्या में टीचर बनने के लिए रीट की तैयारी कर रहे युवाओं को शुभकामनाएं दी हैं.

REET 2025 Notification : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें पूरी डिटेल

 REET 2025 Notification : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। Rajasthan Eligibility Examination for Teacher के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है। मंत्री ने घोषणा किया है कि REET 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 25 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए इच्छुक हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया कर सकते हैं।

Rajasthan: शिक्षकों ने फिर उठाई ट्रांसफर पॉलिसी की मांग, गैर शैक्षणिक कार्यों से चाहते हैं मुक्ति

 जयपुर : प्रदेश के शिक्षकों ने एक बार फिर पारदर्शी ट्रांसफर पॉलिसी बनाने की मांग उठाई है. साथ ही शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने को लेकर भी आवाज बुलंद की है. प्रदेश में दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलनों में विभिन्न शिक्षक संगठनों ने एक सुर में शिक्षकों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने की मांग उठाई. साथ ही समाधान नहीं होने पर लामबंद होने की चेतावनी दी है.

राजस्थान शिक्षक भर्ती: महिलाओं को 50% आरक्षण पर अटकी प्रक्रिया, CM भजनलाल का अधूरा रह जाएगा सपना?

 जयपुर: भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी थी। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लेवल वन में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया था। बाद में राज्य सरकार ने 50 फीसदी आरक्षण की फाइल को मंजूरी भी दे दी, लेकिन अब यह मामला अटकता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अभी तक शिक्षक भर्ती नहीं हुई है। भर्ती होने से पहले ही विधि विभाग ने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने की फाइल को रोक दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर आपत्तियां आने के बाद विधि विभाग ने फाइल लौटा दी है।

Rajasthan News-सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के नाम पर 38.87 लाख की धोखाधड़ी

 अजमेर. आरपीएससी की सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में नियुक्त दिलवाने के नाम पर 38 लाख 87 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने क्लॉक टावर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Govt Teaching Jobs 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल टीचर की बंपर भर्ती, RPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

 RPSC School Lecturer Recruitment 2024: टीचिंग की सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राजस्थान में बंपर भर्ती आ गई है। जी हां, हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए स्कूल लेक्चरर की वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 05 नवंबर 2024 से शुरू हो रही है। राजस्थान की इस सरकारी भर्ती में उम्मीदवार 04 दिसंबर 2024 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

इस राज्य ने निकाली PGT शिक्षकों के लिए Bumper Vacancy, 48000 मिलेगी सैलरी

 RPSC PGT Teacher Bharti 2024: राजस्थान के वैसे युवा जो सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए काम की खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए स्कूल लेक्चरर की बंपर भर्ती (Rajasthan Bumper Vacancy) निकाली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। वहीं आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 पंजीकरण 5 नवंबर से, देखें स्कूल शिक्षक को कितनी मिलेगी सैलरी?

 राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से इस संबंध में एक विस्तृत आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। आरपीएससी स्कूल टीचर भर्ती 2024 के तहत शिक्षक पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत स्कूल में पढ़ाए जाने वाले 24 विषयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी।

Rajasthan: शिक्षक भर्ती पेपर लीक: कोर्ट ने सरगना सुरेश ढाका सहित अन्य को किया भगोड़ा घोषित

 जयपुर : राजस्थान लोकसेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में जांच एजेंसियों की गिरफ्त से दूर सुरेश ढाका को अब कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर दिया है. उसके साथ ही कई अन्य फरार आरोपियों को भी कोर्ट ने फरार घोषित किया है. अब इन फरार आरोपियों के इश्तिहार जारी होंगे. उदयपुर जिले के बेकरिया थाने में दर्ज पेपर लीक मामले की प्राथमिकी को लेकर अब एसओजी ने 47 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. एसओजी साल 2022 में दर्ज हुए इस मामले में पहले 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर चुकी है.

राजस्थान: बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचे बिना नंबर देने वाली अजमेर की शिक्षिका पर एक्शन, निलंबित करने का आदेश जारी

 Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 10वीं कक्षा की परीक्षा कॉपी की जांच के दौरान शिक्षिका ने बड़ी लापरवाही की. शिक्षिका की इस गलती का खामियाजा परीक्षार्थी को भुगतना पड़ा. सबसे बड़ी रही है कि जब कॉपी जांचने वाले शिक्षिका से बोर्ड ने इस लापरवाही का कारण पूछा तो उसने कहा कि काम का अधिक बोझ और मानसिक तनाव रहने के कारण गलती हो गई. फिलहाल शिक्षा विभाग ने अजमेर के राजकीय विद्यालय में तैनात वरिष्ठ अध्यापक को निलंबत कर दिया है.

राजस्थान सरकार शिक्षकों के बच्चों को देगी स्कॉलरशिप, जानिए नियम और आवेदन प्रक्रिया

 Nagaur News : रियांश्यामदास। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य शिक्षकों के बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत सेवारत अध्यापकों के बच्चों को प्रति वर्ष 7 हजार 500 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर तक किए जा सकते हैं। यह छात्रवृत्ति केवल एक सत्र के लिए उपलब्ध होगी। अगले सत्र में नवीनीकरण के लिए फिर से आवेदन करना होगा।

Rajasthan News: साइंस की ये कैसी टीचर! 10वीं छात्रों को पेपर चेक किए बिना दे डाले मनमाने नंबर

 

  • निमिषा रानी नाम की अध्यापिका ने की लापरवाही की इंतहा।
  • बिना परीक्षा पेपर चेक किए 10वींं छात्रों को दिए मनमाने अंक।

बूंदी में सरकारी टीचर की चाकू मारकर हत्या, बदमाशों ने किए ताबड़तोड़ वार; 2 साल पहले लगी थी नौकरी

 Bundi Teacher Murder: राजस्थान के बूंदी में एक सरकारी टीचर की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई. बदमाशों के झुंड ने टीचर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए और उसे अधमरा कर बीच चौराहे पटककर फरार हो गए. आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने टीचर को मृत्यु घोषित कर दिया. सूचना पर बूंदी पुलिस भी एक्टिव मोड पर नजर आई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर जिले भर में नाकेबंदी करवा दी. टीम का गठन करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. उधर घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और बूंदी अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

Rajasthan Bypoll: शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी महिला आरक्षण को लेकर आपस में भिड़े डोटासरा-दिलावर

 राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार में पोपाबाई का राज चल रहा है। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण की सरकार ने घोषणा कर दी, लेकिन नियमों में संशोधन ही नहीं किया। जिस पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा कि रीट में चीट करने के जिम्मेदारों को हर जगह खोट ही दिखाई देगा। बड़बोले गोविन्द डोटासरा ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है।.

Rajasthan News: शिक्षक भर्ती 2022 के चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटित

 Rajasthan News: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक भर्ती-2022 के चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटित कर दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती- 2022, अध्यापक लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5) सामान्य शिक्षा के पदों पर सीधी भर्ती हेतु अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची 30 अगस्त 2024 को विभाग को उपलब्ध करवाई गई थी, जिसके आधार पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों को जिला आवंटन कर दिया गया है।

Rajasthan Transfer List: राजस्थान में लंबे समय बाद शिक्षा विभाग में तबादला, 41 अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

 Rajasthan Transfer List: राजस्थान में बीते दो दिनों से तबादले के ऊपर तबादले हो रहे हैं. रविवार को 22 आईएएस और 55 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए. इसके बाद सोमवार को आरएएस अधिकारियों के तबादले हुए. 386 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद सोमवार को फिर से 183 आरएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. अब लंबे समय बाद राजस्थान में शिक्षा विभाग में भी तबादले किए गए हैं. मंगलवार को शिक्षा विभाग ने 41 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. 

राजस्थान: डमी कैंडिडेट बैठाकर नौकरी पाने वाले 2 सरकारी शिक्षक और 1 बिचौलिया गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

 जयपुर: राजस्थान पुलिस की स्पेशल ब्रांच एसओजी और राज्य सरकार की ओर से गठित एसआईटी पेपर लीक मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है। सब इंस्पेक्टर भर्ती, शिक्षक भर्ती, पटवारी भर्ती, वीडियो भर्ती, लाइब्रेरियन भर्ती सहित कई भर्ती परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े का एसओजी ने खुलासा करते हुए 100 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Photography

Recent

Recent Posts Widget

Important News

Popular Posts