सम्मेलन में शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 18 April 2016

सम्मेलन में शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा

राजस्थानशिक्षक संघ सियाराम जालोर शाखा का जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को हनुमानशाला स्कूल में प्रांतीय अध्यक्ष सियाराम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सम्मेलन में 18 जुलाई को जयपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय शिक्षक संघर्ष रैली को लेकर चर्चा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते प्रांतीय अध्यक्ष शर्मा, मुख्य महामंत्री बृजेंद्र शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष रमेश आचार्य ने शिक्षकों से एकजुट होकर शिक्षक हित में संघर्ष करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने डार्क जोन जिलों से शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए लगे प्रतिबंध को हटाने का भी भरोसा दिलाया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाने, शिक्षकों के रिक्त पद भरने, केंद्रीय विद्यालयों के समान राज्य स्तरीय शिक्षकों को सुविधाएं दिलवाने सहित शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। सम्मेलन में जिलाध्यक्ष मानसिंह श्योरायण, उम्मेदसिंह डूडी, राधेश्याम मीणा, सुरेश कुमार, चेनाराम, सतपाल यादव, ओमप्रकाश चौधरी, गणपतसिंह मंडलावत, बलवीर बाबूलाल शर्मा सहित संघ से जुड़े पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।

शिक्षकसंघ की बैठक आयोजित

जालोर| राजस्थानशिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा चितलवाना की बैठक रविवार को संस्कृत विद्यालय सिवाड़ा में प्रांतीय प्रमुख संरक्षक सोनाराम पंवार संभाग अध्यक्ष भारमलराम डारा के आतिथ्य ब्लॉक अध्यक्ष पोकराराम सारण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं परिवेदनाओं पर विचार-विमर्श कर कई प्रस्ताव पारित किए गए। उपशाखा मंत्री नरेंद्र भरनावा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा चितलवाना की बैठक में शिक्षक हित में चर्चा की गई। उपशाखा मंत्री पोकराराम सारण ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी की पात्रता सूची में बीईईओ कार्यालय की लापरवाही के कारण नाम वंचित रह गए है। वही समय पर त्रुटि का संशोधन कर मंडल स्तर पर सूचना बीईईओ कार्यालय से नहीं भेजी गई है, जिससे शिक्षक पदोन्नति एवं काउंसलिंग से वंचित रह गए है। जीपीएफ एसआई पासबुक्स का सत्यापन आज दिन तक नहीं हुआ है जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। इस मौके पर चुन्नीलाल भादू , गोरधनराम, जावंताराम कपासिया, तगाराम बामणिया, मालाराम कपासिया, किशन कुमार, रायमलराम सोलंकी मुलाराम बामणिया, सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

सांचौर| राजस्थानशिक्षक संघ प्रगतिशील की बैठक संस्कृत विद्यालय सिवाड़ा में प्रांतीय प्रमुख सोनाराम विश्नोई संभाग अध्यक्ष भारमलराम डारा के आतिथ्य में आयोजित हुई। उपशाखा अध्यक्ष पोकराराम सारण ने बताया कि बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात करने का निर्णय लिया।

जालोर. शिक्षक संघ की ओर से हनुमानशाला स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता उपस्थित शिक्षक।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved