सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रीट 2022 के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। आगामी वर्ष में इस परीक्षा के माध्यम से कुल 20 हजार शिक्षकों की भर्तियां जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया - 'वर्ष 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की समस्याओं को भी माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए हल करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं'।
आंदोलन कर रहे हैं सैकड़ों युवा
दरअसल, काफी समय से प्रदेश के बेरोजगार युवा रीट परीक्षा 2021 में पद बढ़ाए जाने, अन्य भर्ती परीक्षाओं को आयोजित कराने और चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग कराने की मांग को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। युवाओं ने सोशल मीडिया पर लगातार REET_50000_नहींतोवोट_नहीं हेशटेग भी ट्रेंड कराया है। मुख्यमंत्री की यह घोषणा बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को थामने की कोशिश भी समझी जा रही है।
दरअसल, काफी समय से प्रदेश के बेरोजगार युवा रीट परीक्षा 2021 में पद बढ़ाए जाने, अन्य भर्ती परीक्षाओं को आयोजित कराने और चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग कराने की मांग को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। युवाओं ने सोशल मीडिया पर लगातार REET_50000_नहींतोवोट_नहीं हेशटेग भी ट्रेंड कराया है। मुख्यमंत्री की यह घोषणा बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को थामने की कोशिश भी समझी जा रही है।
वर्ष 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 30, 2021
No comments:
Post a Comment