बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का संभाग स्तरीय एक दिवसीय अभ्यास वर्ग मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधी चैक, बाड़मेर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला संरक्षक कमलसिंह राणीगांव ने स्वागत करते कहा कि दुनिया का सबसे पवित्र कार्य शिक्षा प्रदान करना एवं शिक्षा ग्रहण करना हैं। शिक्षा ही हमें जीवन की राह दिखाती हैं। इसलिए शिक्षा का महत्व बताना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए शिक्षक धरातल से प्रयास करेंगे तो आगे बढऩा और आसान हो जाएगा। शिक्षक के प्रयास हमेशा सफल होते हैं। यह हमने प्रत्यक्ष रूप से देखा है। अभ्यास सत्र में कुल चार सत्रों का आयोजन किया गया प्रथम सत्र में जयपुर से सन्दर्भ व्यक्ति ईश्वरदयाल शमाज़् ने अभ्यास वर्ग की आवश्यकता, प्रदेश महासमिति की नवीन कार्र्यकारिणी की बारे में जानकारी। द्वितीय सत्र में संगठन के संस्थापक सदस्यों में रहे लक्ष्मीनारायण स्वामी ने शिक्षकों को अध्ययन अध्यापक के कार्य को जीवन में महत्व देना, संगठन के मूल कार्य सदस्यता अभियान के अलावा विद्यालय समय पर पहुंचना हमारा मूल कार्य हैं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी जिसके बारे में विस्तृत से स्व आचार संहिता बुकलेट में जानकारी दी गई हैं। जिसकी प्रति आप सभी के उपलब्ध करवाई गई हैं।आंदोलन की घोषणा
तृतीय सत्र में 1 जनवरी 2022 से चरणबद्ध रूप से आन्दोलन की घोषणा की गई। जिसमें सबसे प्रमुख मांग एन.पी.एस. हटाकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए आन्दोलन किया जाएगा। जिसमें सर्वप्रथम 1 जनवरी को मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री को ज्ञापन के साथ इसकी शुरूआत की जाएगी। अधिवेशन में भंवरसिंह शेखावत, छगनसिंह लूणू, हमीराराम कोडेचा, मीना मंसूरिया, बन्नेसिंह आंटा, चन्द्रवीरसिंह राव, प्रशान्त दवे, मुकेश व्यास, नाकेश व्यास, जेठुदान देवल, सुमेरसिंह भादरेस आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment