बाडमेर। जिले में शिक्षक भर्ती 2012 चयनित
शिक्षकों के वेतन वृद्धि ऐरियर राशि के भुगतान की मांग को लेकर राजस्थान
प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला मंत्री दीपक ठक्कर ने नेतृत्व में
जिलाशिक्षा अधीकारी प्रारम्भिक कैलाश चंद तिवाडी को ज्ञापन सौपा और शिघ्र
भुगतान की मांग की ।
बांसवाड़ा।
विद्यार्थी मित्र शिक्षक संगठन की बैठक रविवार को उपाध्याय पार्क में
आयोजित की गई। बैठक में विशेषकर विद्यालय सहायक भर्ती की घोषणा का स्वागत
किया गया। कर्मचारी संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष विक्रमसिंह सांयावत ने
संबोधित करते हुए कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में संगठन सरकार का सहयोग
करेगा।
जयपुर। रीटशिक्षक संघर्ष समिति ने रीट का आयोजन जल्दी करने की मांग की है।
समिति अध्यक्ष सुनील दौराया का कहना है कि सरकार ने पहले अप्रैल में और फिर
मई में प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी। अब जुलाई गया और सरकार ने अभी
तक प्रक्रिया शुरू नहीं की।