जयपुर : राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद युवा नौकरियों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। भाजपा सरकार ने जल्द ही एक लाख पदों पर भर्तियां करने का ऐलान किया था। ऐसे में युवा वर्ग भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं। उधर, माध्यमिक शिक्षा विभाग की मासिक रिपोर्ट से पता चला है कि शिक्षा विभाग में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग में विभिन्न कैडर के कुल पदों की संख्या 3,70,873 हैं। इनमें से 1,25081 पद रिक्त हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बेरोजगार युवाओं के संगठनों की ओर से भर्तियां निकाले जाने की मांग की जा रही है। बता दें कि बजट पेश करने के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा था कि राजस्थान में युवाओं के लिए हमने अगले 5 सालों में 4 लाख सरकारी भर्तियां करने का संकल्प लिया है, वहीं इस साल 1 लाख से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां की जानी प्रस्तावित हैं। ऐसे में अब शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों युवा टकटकी लगाए बैठे हैं।
शिक्षक भर्ती का इंतजार, रिक्त पदों से प्रभावित हो रही पढ़ाई
विभाग
में शिक्षकों से लेकर प्रिंसिपल तक के हजारों पद रिक्त हैं। स्कूलों में
अध्यापन का कार्य करने वाले पदों के रिक्त होने से पढाई प्रभावित हो रही
है। वरिष्ठ अध्यापक के 25502 पद और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 23555 पद
रिक्त पड़े हैं। बड़ी संख्या में पद खाली होने पर छात्रों की पढाई प्रभावित
होना सामान्य बात है। बेरोजगार युवाओं के नेता हनुमान किसान ने सरकार से
मांग की है कि राज्य सरकार को शीघ्र ही रिक्त पदों पर भर्तियां करनी चाहिए
ताकि स्कूलों में छात्र छात्राओं की पढाई प्रभावित ना हो और नौकरियों का
इंतजार कर रहे युवाओं को भी रोजगार मिल सके।
कंप्यूटर अनुदेशक के करीब 4 हजार पद रिक्त
कंप्यूटर शिक्षकों
के पद दो तरह के होते हैं। पहला बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और दूसरा वरिष्ठ
कंप्यूटर अनुदेशक। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के
591 में से 358 पद रिक्त हैं जबकि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पदों
में से 3539 पद रिक्त हैं। इसी तरह प्री प्राइमरी टीचर के 1257 पद भी रिक्त
हैं।
पदनाम | रिक्त पदों की संख्या |
प्रिंसिपल | 7384 |
वाइस प्रिंसिपल | 7526 |
व्याख्याता | 17285 |
वरिष्ठ अध्यापक | 25502 |
तृतीय श्रेणी शिक्षक | 23555 |
No comments:
Post a Comment