About Us

Sponsor

Jaipur News: शिक्षक भर्ती परीक्षा में झोलमाल, SOG ने शख्स को किया गिरफ्तार

 India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News:  पुलिस की विशेष शाखा एसओजी प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करने, डमी अभ्यर्थी बैठाने और नकल कराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। अब तक 42 प्रशिक्षु थाना प्रभारियों समेत 60 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसओजी ने शुक्रवार 6 सितंबर को एक वरिष्ठ अध्यापक को गिरफ्तार किया है। यह वरिष्ठ अध्यापक एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया गया सूरत मीना है, जो सवाई माधोपुर जिले के बाटोदा गांव का रहने वाला है।

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में होते हैं 2 पेपर

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में लिखित परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। एक पेपर सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान का होता है, दूसरी परिक्षा विषय की होती है। गिरफ्तार आरोपी सूरत मीना ने सामान्य विज्ञान विषय के लिए आवेदन किया था। 24 दिसंबर 2022 को आयोजित सामान्य विज्ञान की लिखित परीक्षा में डमी अभ्यर्थी को बैठाया गया। बाद में 29 जनवरी 2023 को आयोजित सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान की परीक्षा में भी डमी अभ्यर्थी को बैठाया गया।

आरोपी सूरत मीना ने डमी अभ्यर्थी उपलब्ध कराने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य के जरिए 15 लाख रुपए में डमी अभ्यर्थी को बैठाने का सौदा किया था।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts