भास्कर संवाददाता| बांसवाड़ा माध्यमिक शिक्षा में क्रमोन्नत हुए शिक्षकों को प्रारंभिक में पदस्थापन के लिए 3 बी की काउंसलिंग तय समय से चार घंटे देरी से सोमवार शाम को 5 बजे शुरू हुई। सुबह 10 बजे से ही शिक्षकों का आना शुरू हो गया, जो दिनभर कार्यालय के अंदर और बाहर भटकते रहे।
Important Posts
Advertisement
शिक्षा विभाग की विफलता हुई उजागर, अभिभावकों ने सरकार पर लगाए आरोप
अलवर. गैर सरकारी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण करने में शिक्षा विभाग
पूरी तरह विफल रहा है। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा देने का कार्य
व्यक्तिगत नही हो सकता। यह कार्य कोई निजी लाभ नहीं देखने वाली संस्था ही
कर सकती है।
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप : प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी 'लापता', इन जिलों के हाल चिंताजनक!
जोधपुर. शिक्षा विभाग प्रदेश में 50 हजार से अधिक लापता विद्यार्थियों को ढूंढ़ रहा है। ये विद्यार्थी बीच सत्र में विद्यालय छोड़ गए। ये विद्यार्थी कहां गए? शिक्षा विभाग इसका पता लगाने में जुटा है। विभाग के 'आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन' के जारी ताजा आंकड़ों में यह कड़वी हकीकत सामने आई है।
विषयवार शिक्षकों के पद आवंटन की मांग
नागौर | नवक्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालय मांझवास में विषयवार शिक्षकों के पद
आवंटन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों ने की पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग, जिला मुख्यालय पर 30 को करेंगे प्रदर्शन
पीलीबंगा| राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा पीलीबंगा ने 11 सूत्री
मांगपत्र को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन एसडीएम मीनू वर्मा को
सौंपा।
प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती 2018 : चयन होते ही चेहरों पर छाई मुस्कान, 346 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
बांसवाड़ा. ‘नाम, कौनसा ब्लॉक और स्कूल चाहिए। सर ये नंबर। लॉक कर दें।
ओके। थैंक्स सर।’ कुछ ऐसे ही संवादों के पूरे होने के साथ नव चयनित महिला
अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई।
UPSC Civil Services Prelims Result 2018 हुआ घोषित, बस एक क्लिक में यहां से करें चेक
UPSC Civil Services Preliminary Examination 2018: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 (UPSC Civil Services Preliminary Examination 2018) के नतीजे जारी कर दिए है। परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आॅफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक कर सकते है। आपको बता दें यूपीएससी सिविल सेवा प्री एग्जाम में करीब 3 लाख स्टूडेंट बैठे थे। इस परीक्षा के द्वारा करीब 782 सीटों को भरा जाएगा।
6-डी काउंसलिंग में पदस्थापित टीचर्स ने जॉइन नहीं किया तो होगी कार्रवाई
6-डी की काउंसलिंग में पदस्थापित किए गए तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने जाॅइनिंग
नहीं की तो उनके और संस्था प्रधानों के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई की
जाएगी।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: पेपर देने के नाम पर Rs.3 लाख ठगे, परीक्षा से एक घंटा पहले गिरफ्तार
डीडवाना (नागौर). कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने और पेपर
आउट के नाम पर अभ्यर्थियों से Rs.3 से Rs.3.50 लाख ठगने वाला गिरोह अब
भी सक्रिय है। परीक्षा के दिन भी पुलिस ने प्रदेशभर में कार्रवाई कर कई
लोगों को गिरफ्तार किया तो कई संदिग्धों को हिरासत में लिया
है।
पेपर देने के नाम पर Rs.3 लाख ठगे, परीक्षा से एक घंटा पहले गिरफ्तार
डीडवाना (नागौर)| कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने और पेपर आउट के नाम पर अभ्यर्थियों से लाखों ठगने वाला गिरोह अब भी सक्रिय है। परीक्षा के दिन भी पुलिस ने प्रदेशभर में कार्रवाई कर कई लोगों को गिरफ्तार किया तो कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तौर-तरीकों पर जताया एतराज
अलवर| राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रांतीय
संयुक्त सचिव डॉ. रमेश बैरवा ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के
तौर-तरीकों पर सख्त एतराज जताया है।
पिता ने पंक्चर निकालकर व मां ने पूडियां बेलकर पढ़ाया अपने बच्चों को, तीनों बेटों का सरकारी नौकरी में चयन
कस्बे के एक बीपीएल परिवार के मुखिया ने पंक्चर की दुकान तथा बीपीएल परिवार
से मिलने वाली आर्थिक सहायता से अपने परिवार का जैसे-तैसे खर्चा चलाने के
साथ अपने बच्चों को विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर बच्चों को शिक्षित
बनाया। आज इनके तीनों बेटे सरकारी शिक्षक हैं।
7225 चयनित सैकंड ग्रेड टीचर्स को नहीं मिली नियुक्ति
नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्षरत नवचयनित सैकंड ग्रेड टीचर्स का धरना शनिवार को चौथे दिन भी शिक्षा निदेशालय के सामने जारी रहा।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा