बारां । सरकार की ओर से इन दिनों प्रवेशोत्सव के तहत स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, दूसरी ओर यहां जिला मुख्यालय के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के टोटे के चलते प्रवेश प्रक्रिया पर विराम लगाने की नौबत आ रही है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विद्यालय की विज्ञान वर्ग की छात्राएं पूछ रही है, मैडम हमें साइंस कौन पढ़ाएगा, लेकिन फिलहाल प्रधानाध्यापिका के पास इसका जवाब नहीं है। करीब एक माह से तो प्रधानाचार्या का पद ही खाली पड़ा है।