About Us

Sponsor

Showing posts with label aaj. Show all posts
Showing posts with label aaj. Show all posts

तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने फिर उठाई ट्रांसफर और डीपीसी की मांग, शिक्षक दिवस के बहिष्कार का ऐलान - Demand for transfer and DPC

 जयपुर. प्रदेश में तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण, पारदर्शी स्थानांतरण नीति और सभी संवर्गों की डीपीसी करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत 5 सितम्बर शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेगा. संगठन का कोई भी पदाधिकारी शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने के लिए आवेदन नहीं करेगा और न ही प्रदेश के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

राजस्थान में 37 हजार शिक्षक होंगे इधर-उधर! तबादले के वायरल फॉर्मेट पर ये बोले शिक्षा मंत्री - Viral Teacher Transfer format

 जयपुर: राजस्थान शिक्षा विभाग एक बड़ा फेरबदल करने में जुटा है. शिक्षक संगठनों में चर्चा है कि प्रदेश के कई शिक्षकों को विभाग इधर-उधर करने की तैयारी कर रहा है. इस चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर तबादले का एक फॉर्मेट वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षा मंत्री की ओर से जनप्रतिनिधियों से शिक्षकों के तबादले की प्रस्ताव मांगे गए हैं. हालांकि इस फॉर्मेट को शिक्षा मंत्री ने पिछली सरकार का बताया है.

यूनिफाइड पेंशन योजना शिक्षकों और कर्मचारियों को मंजूर नहीं, केंद्र और राज्य सरकार को दी ये चेतावनी - Oppose of UPS Scheme

 जयपुर: केंद्र सरकार की ओर से लाई गई नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम का अभी से विरोध तेज हो गया है. स्कूल टीचर्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (STFI) और राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने सरकार की ओर से घोषित यूनिफाइड पेंशन योजना को अस्वीकार कर दिया है. साथ ही राजस्थान सरकार को चेतावनी दी है कि राज्य में लागू की गई पुरानी पेंशन योजना के साथ कोई छेड़छाड़ न करें. अन्यथा राज्य के शिक्षकों और कर्मचारियों का आक्रोश की सरकार को झेलना पड़ेगा.    

Rajasthan: ट्रांसफर की चाह लेकर शिक्षामंत्री के पास पहुंचा शिक्षक, दिलावर ने दे दी बड़ी खुशी

 राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने एक नेत्रहीन अध्यापक को खुशी देने का काम किया है। जब उनके पास एक नेत्रहीन शिक्षक ट्रांसफर की चाह लेकर पहुंचा तो उन्होंने निसंकोच भाव से उसकी इच्छित जगह पर स्थानांतरण कर दिया। जबकि प्रशासनिक सुधार विभाग ने शिक्षकों के स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा: दो पारियों में 20 लाख रुपए देकर अलग-अलग अभ्यर्थी बैठाकर बन गया टीचर, SOG ने दबोचा - Teacher Recruitment Exam 2022

 जयपुर. शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में पेपर लीक के साथ ही डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने का खेल भी बड़े पैमाने पर हुआ. अब एसओजी ने एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. जिसने शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में 20 लाख रुपए देकर दो पारियों में दो अलग-अलग डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास की थी.

राजस्थान: 15 लाख रुपये से शिक्षक भर्ती परीक्षा में किया झोलझाल और बन गया टीचर, अब SOG ने दबोचा

 जयपुर: प्रतियोगिता परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ पुलिस की स्पेशल विंग एसओजी लगातार कार्रवाई कर रही है। अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी कैंडिडेट बैठाने और नकल कराने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। अब तक 42 ट्रेनी थानेदारों सहित 60 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार 6 सितंबर को एसओजी ने एक वरिष्ठ अध्यापक को गिरफ्तार किया है। एसओजी की गिरफ्त में आया यह वरिष्ठ अध्यापक सूरत मीणा है, जो सवाई माधोपुर जिले के बाटोदा गांव का रहने वाला है।

Jaipur News: शिक्षक भर्ती परीक्षा में झोलमाल, SOG ने शख्स को किया गिरफ्तार

 India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News:  पुलिस की विशेष शाखा एसओजी प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करने, डमी अभ्यर्थी बैठाने और नकल कराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। अब तक 42 प्रशिक्षु थाना प्रभारियों समेत 60 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसओजी ने शुक्रवार 6 सितंबर को एक वरिष्ठ अध्यापक को गिरफ्तार किया है। यह वरिष्ठ अध्यापक एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया गया सूरत मीना है, जो सवाई माधोपुर जिले के बाटोदा गांव का रहने वाला है।

Jaipur News: 'विद्या संबल योजना' में लगे शिक्षक को हटाने पर रोक, HC ने मांगा जवाब

 Jaipur News: राजस्थान हाईकोर्ट ने विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के तौर पर लगे शिक्षक को हटाने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने मामले में उच्च शिक्षा सचिव और कॉलेज शिक्षा आयुक्त सहित अन्य से जवाब तलब किया है.

भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी

 जयपुर : राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद युवा नौकरियों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। भाजपा सरकार ने जल्द ही एक लाख पदों पर भर्तियां करने का ऐलान किया था। ऐसे में युवा वर्ग भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं। उधर, माध्यमिक शिक्षा विभाग की मासिक रिपोर्ट से पता चला है कि शिक्षा विभाग में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग में विभिन्न कैडर के कुल पदों की संख्या 3,70,873 हैं। इनमें से 1,25081 पद रिक्त हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बेरोजगार युवाओं के संगठनों की ओर से भर्तियां निकाले जाने की मांग की जा रही है। बता दें कि बजट पेश करने के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा था कि राजस्थान में युवाओं के लिए हमने अगले 5 सालों में 4 लाख सरकारी भर्तियां करने का संकल्प लिया है, वहीं इस साल 1 लाख से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियां की जानी प्रस्तावित हैं। ऐसे में अब शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों युवा टकटकी लगाए बैठे हैं।

राजस्थान का 'गब्बर' मास्टर! नहीं पढ़ता बेटा तो मां कहती है पढ़ ले नहीं तो शान्तनु सर आ जाएंगे, जानें माजरा

 माता-पिता के बाद सही मार्ग चुनने और शिक्षा से ज्ञान की प्राप्ति के लिए हर व्यक्ति के जीवन में गुरु की एक अहम भूमिका होती है. हिंदू धर्म के अंदर तो गुरु का दर्जा भगवान से भी ऊपर बताया गया है. टीचर्स डे 2024 के मौके पर हम आपको एक ऐसे सरकारी शिक्षक से रूबरू कराने जा रहे हैं. जों गांव के सरकारी विद्यालय में बच्चों को पढाकर, रात को यह भी देखते हैं कि बच्चे घर पर पढ़ रहे हैं या नहीं.

जयपुर में शिक्षक सम्मेलन में शामिल होंगे सैकड़ों शिक्षक

 Rajasthan Teachers Association Integrated news dholpur: धौलपुर. राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की बैठक महाराणा स्कूल में आयोजित हुई। जिसमे राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने के लिए विचार विमर्श हुआ।

शिक्षक संघ शेखावत का राज्य सम्मेलन 19 से सीकर में

 राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का राज्य स्तरीय शैक्षिकसम्मेलन 19 व 20 जनवरी को सीकर में बीकानेर रोड स्थित हर्षिता मैरिजगार्डन में होगा। सम्मेलन में क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल होंगे।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: मेरिट में आने के बाद भी विशेष शिक्षक को नियुक्ति नहीं देने पर मांगा जवाब

 जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी विशेष शिक्षक भर्ती 2022 की कट ऑफ में आने के बावजूद भी नियुक्ति नहीं देने पर शिक्षा सचिव, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव से जवाब तलब किया है. जस्टिस इन्द्रजीत सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश विवेक पारीक की याचिका पर दिए. अदालत ने संबंधित अधिकारियों से पूछा है कि पात्र होने के बाद भी याचिकाकर्ता को नियुक्ति क्यों नहीं दी गई और क्यों ना उसे नियुक्ति देने के आदेश दिए जाए.

शिक्षक भर्ती पेपर लीक के 5 आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, ईडी ने लिया 3 दिन की रिमांड पर

 जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5 आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है. अब जांच एजेंसी के अधिकारी इन आरोपियों से गहन पूछताछ करेंगे.

RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: सहायक शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होगा पंजीकरण

 RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 22 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी, 2024 तक रहेगी।

Paper Leak Case: बस में 2-2 लाख में बंटा था राजस्थान शिक्षक भर्ती ग्रेड-2 का पेपर, ED ने 5 को पकड़ा

 राजस्थान में कथित शिक्षक भर्ती परीक्षा ग्रेड-2 (Senior Teacher Grade II Paper, 2022) पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने (ED) मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी ने बताया कि सुरेश कुमार उर्फ सुरेश साव, विजय दामोर, पीराराम, पुखराज और अरुण शर्मा को 11 जनवरी को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया. साथ ही सभी को जयपुर की विशेष अदालत के समक्ष पेश भी किया गया है. कोर्ट के फैसले के अनुसार, इन आरोपियों को तीन दिन की हिरासत में रखा गया है.

जयपुर में शिक्षक सम्मेलन में शामिल होंगे सैकड़ों शिक्षक

 Rajasthan Teachers Association Integrated news dholpur: धौलपुर. राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की बैठक महाराणा स्कूल में आयोजित हुई।

700 व्यावसायिक शिक्षक बेरोजगार

 राजस्थान शिक्षा विभाग में वर्षों से कार्यरत व्यावसायिक शिक्षक फिर से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। प्लेसमेंट एजेंसी ने प्रशिक्षकों का टेंडर 30 जून को समाप्त कर दिया। जिससे करीब 700 लोगों को बेरोजगार हो गए। साथ ही, व्यावसायिक शिक्षा वाले बच्चों का भविष्य अंधरे में डाल दिया है।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की मार्कशीट जारी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कल से

 जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 के अभ्यर्थियों की मार्कशीट जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट देख सकते हैं. उधर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से शाला दर्पण पोर्टल पर अभ्यर्थियों की पंजीकरण प्रक्रिया जारी है. लेवल-1 के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होकर 17 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद लेवल-2 के विभिन्न विषयों में शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल 1ः दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी, 5 से 17 जुलाई तक होगी जांच

 जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 के शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 5 से 17 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 तक जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) की ओर से निर्धारित स्थान और तारीख पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच की जाएगी. इस संबंध में बोर्ड के सचिव संजय कुमार माथुर ने आदेश जारी किए हैं.

Photography

Recent

Recent Posts Widget

Important News

Popular Posts