राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी खामियों के चलते अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। भर्ती से जुड़े SSO और आवेदन पोर्टल के बार-बार डाउन रहने की शिकायतों के बीच सांसद राहुल कस्वां ने सरकार से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है।
सांसद राहुल कस्वां का कहना है कि पिछले कई दिनों से पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस संबंध में संदेश भेजते हुए कहा कि या तो मौजूदा पोर्टल की तकनीकी खामियां तुरंत दूर की जाएं या फिर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि युवाओं को राहत मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि हर बड़ी भर्ती के दौरान तकनीकी समस्याएं सामने आती हैं, लेकिन समय पर समाधान न होने से युवाओं में निराशा बढ़ती है। यदि समय सीमा नहीं बढ़ाई गई, तो कई अभ्यर्थियों के भविष्य पर असर पड़ सकता है।
गौरतलब है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के तहत कुल 7,700 से अधिक पदों पर नियुक्तियां प्रस्तावित हैं। इसमें लेवल-1 (कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (कक्षा 6 से 8) के पद शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 6 दिसंबर निर्धारित की गई है, जबकि परीक्षा जनवरी 2026 में प्रस्तावित है।
फिलहाल सरकार या भर्ती बोर्ड की ओर से आवेदन की तारीख बढ़ाने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अभ्यर्थी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पोर्टल की समस्या को देखते हुए जल्द ही कोई राहत भरा फैसला लिया जाएगा।
मुख्य बिंदु
-
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का पोर्टल बार-बार डाउन
-
सांसद राहुल कस्वां ने अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग उठाई
-
हजारों अभ्यर्थियों को आवेदन में आ रही है परेशानी
-
अभी तक डेडलाइन बढ़ाने पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं
No comments:
Post a Comment