Advertisement

2012 में नियुक्त शिक्षकों को एरियर दिलाने की मांग

सीकर| राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर जिला शाखा सीकर ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इसमें सितंबर 2012 में नियुक्त अध्यापकों को छठे वेतन आयोग के बकाया एरियर का भुगतान दिलाने की मांग की गई।

शिक्षकों का परवीक्षा काल पूर्ण होने के बावजूद स्थाई नहीं करने पर रोष जताया

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील संघ ने परवीक्षाकाल पूर्ण हो जाने के बावजूद शिक्षकों को स्थाई नही करने पर रोष जताया है। शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जसवन्त सिंह नरूका,प्रदेश संरक्षक सैय्यद मेहमूद शाह ने बताया कि राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के प्रान्तीय आव्हान पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर सितम्बर 2012 में जिला परिषदों द्वारा नियुक्त शिक्षकों के स्थाईकरण आदेश शीघ्र जारी कराकर बकाया एरियर का भुगतान कराने की मांग की है।

शिक्षक 23 को करेंगे शिक्षा निदेशालय बीकानेर का घेराव

सीकर| 11 सूत्री मांगों को लेकर 23 अगस्त को शिक्षकों के द्वारा किए जाने वाले शिक्षा निदेशालय बीकानेर के घेराव में सीकर से भी बड़ी संख्या में शिक्षक भाग लेंगे। बुधवार को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला शाखा सीकर पदाधिकारियों ने जिलास्तरीय बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रुप प्रदान किया।

काउंसलिंग में आने थे 105 शिक्षक, आए 79

वरिष्ठअध्यापक 2013 की भर्ती में चयनित 105 शिक्षकों में से 79 शिक्षकों ने बुधवार को काउंसलिंग में दिलचस्पी दिखाई। शेष अनुपस्थित रहने वाले 26 सैकंड ग्रेड शिक्षकों को विभाग ने अपनी मर्जी से पदस्थापन दे दिया, जबकि 27 शिक्षकों को पाली मंडल में भेजा गया है। सभी शिक्षकों को 27 अगस्त तक नई जगह जॉइनिंग देनी होगी।

स्कूल, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर होगा शिक्षक सम्मान समारोह

शिक्षा विभाग इस बार 5 सितंबर तो शिक्षक सम्मान समारोह चार स्तरों पर मनाया जाएगा। पहली बार ऐसा होगा कि यह सम्मान समारोह राज्य स्तर के साथ साथ जिला, ब्लॉक और स्कूल स्तर पर भी मनाया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts