टोडाभीम। नो
वर्षीय चयनित वेतनमान का लाभ दिलवाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीईईओ बृजलाल मीणा को ज्ञापन देकर कार्यालय
के सामने आमरण अनशन किए जाने की चेतावनी दी है।
शिक्षक संघ पदाधिकारी मोहित मीणा ने बताया कि 2005 में आरपीएससी चयनित
शिक्षकों की 9 वर्ष की सेवा पूर्ण हुए एक वर्ष से अधिक हो गया है लेकिन
ब्लाक के शिक्षकों को नो वर्षीय चयनित वेतनमान का लाभ नही मिला है।
संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि जिले में करीब 70
शिक्षकों का सेवा शुल्क लेकर एसीपी कर दी गई है। शिक्षकों ने 10 दिनों में
समस्या का समाधान नही करने पर बीईईओ कार्यालय में आमरण अनशन सहित न्यायालय
में याचिका दायर किए जाने की चेतावनी दी है।
सूरौठ के ओमप्रकाश बने चूरू के जिला शिक्षा अधिकारी
कस्बे के निवासी ओमप्रकाश मुदगल को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर चूरू में जिला शिक्षा अधिकारी(प्रारंभिक) के पद पर लगाया है। मुदगल को शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पद से पदोन्नत कर जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। मुदगल पूर्व में बूंदी जिले के डाबी में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थे। मुदगल को हाल ही जयपुर में राज्यपाल कल्याण सिंह ने राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक अवार्ड से सम्मानित किया था।
तीन दिन बाद ठीक हुई अस्पताल की एक्सरे मशीन
राजकीय अस्पताल की खराब पड़ी एक्सरे मशीन को तीन दिन बाद ठीक कर दिया गया है। मशीन के ठीक होने के बाद मरीजों के एक्सरे किए जाने का कार्य विधिवत शुरू कर दिया है। राजकीय अस्पताल की 300 एमए की मशीन 4 जुलाई को खराब हो गई थी। इससे राजकीय अस्पताल में एक्सरे किए जाने का कार्य ठप हो गया।
सूरौठ के ओमप्रकाश बने चूरू के जिला शिक्षा अधिकारी
कस्बे के निवासी ओमप्रकाश मुदगल को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर चूरू में जिला शिक्षा अधिकारी(प्रारंभिक) के पद पर लगाया है। मुदगल को शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पद से पदोन्नत कर जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। मुदगल पूर्व में बूंदी जिले के डाबी में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थे। मुदगल को हाल ही जयपुर में राज्यपाल कल्याण सिंह ने राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक अवार्ड से सम्मानित किया था।
तीन दिन बाद ठीक हुई अस्पताल की एक्सरे मशीन
राजकीय अस्पताल की खराब पड़ी एक्सरे मशीन को तीन दिन बाद ठीक कर दिया गया है। मशीन के ठीक होने के बाद मरीजों के एक्सरे किए जाने का कार्य विधिवत शुरू कर दिया है। राजकीय अस्पताल की 300 एमए की मशीन 4 जुलाई को खराब हो गई थी। इससे राजकीय अस्पताल में एक्सरे किए जाने का कार्य ठप हो गया।
राजकीय अस्पताल में एक्सरे नहीं होने से मरीज बाजार में महंगे दामों
में एक्सरे कराने के लिए मजबूर हो रहे थे। मरीजों की इस परेशानी को दूर
करने के लिए पीएमओ डॉ. नमोनारायण मीणा ने दिल्ली की जीएमई कंपनी को सूचना
दी। जिस पर कंपनी के इंजीनियर माया शंकर हिंडौन पहुंचे और मशीन में आई
खराबी को दूर कर मशीन को दुरस्त किया।
रेडियोलॉजिस्ट रविंद्र कंसल ने बताया कि एक्सरे मशीन ने कार्य करना
शुरू कर दिया है और मरीजों के एक्सरे विधिवत रूप से किए जा रहे हैं। गौरतलब
है कि खराब पडी एक अन्य एक्सरे मशीन की मरम्मत पर करीब 1 लाख 25 हजार का
खर्चा बताया जा रहा था। इस एक्सरे मशीन की भी मरम्मत का कार्य मंगलवार से
शुरू किया गया है।
पीएमओ डॉ. नमोनारायण मीना ने बताया कि पीडीएस कंपनी की इस बडी एक्सरे
मशीन का कंट्रोलर टयूब खराब बताया गया है। इंजीनियर विक्रम सिंह राठौड़
धर्मेद्र कुमार ने मरम्मत का कार्य शुरू किया है।
No comments:
Post a Comment