सेटअप परिवर्तन को हरी झंडी
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पंचायतीराज के शिक्षकों की जो वरीयता सूची पिछले दिनों जारी की थी, उसमें से 3746 पदों की सूची वरिष्ठता के अनुसार डीईओ एलीमेंट्री द्वारा डीईओ सेकंडरी को दी जाएगी। संभावना है कि सूची मिलने के बाद जो शिक्षक पहले से माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में कार्यरत सेटअप परिर्वतन की सूची में हैं, उनको वहीं रखा जाए और अन्य शिक्षकों का पदस्थापन खाली जगहों पर किया जाए। इसमें यदि किसी स्कूल से शिक्षक अधिशेष हो रहे हैं, तो उनका समायोजन भी इसी प्रक्रिया में होने की उम्मीद है।
डीईओ एलीमेंट्री सेटअप परिवर्तन करने के बाद सूची माध्यमिक विभाग को देंगे और इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। सेटअप परिवर्तन के लिए डीईओ एलीमेंट्री को अधिकृत करने संबंधित आदेश मिले हैं। -ओमप्रकाशशर्मा, डीईओ माध्यमिक प्रथम, अलवर।
एजुकेशन रिपोर्टर | अलवर
शिक्षा विभाग में लंबे समय से चल रही सेटअप परिवर्तन की प्रक्रिया अब पूरी हो जाएगी। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर पंचायतीराज से माध्यमिक शिक्षा में लिए जाने वाले शिक्षकों की जिलेवार संख्या जारी कर दी है। सेटअप परिवर्तन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी-प्रारंभिक को अधिकृत किया है।
हालांकि इनके पदस्थापन के बारे में स्पष्ट आदेश नहीं दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार, शिक्षा विभाग में वही शिक्षक लिए जा सकते हैं जो राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम के तहत पंचायतीराज से शिक्षा विभाग में स्थानांतरित हो चुके हैं। आदेश में कहा है कि इस संबंध में डीईओ की कमेटी द्वारा वरिष्ठता के अनुसार चयन सूची पूर्व में जारी की जा चुकी है।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पंचायतीराज के शिक्षकों की जो वरीयता सूची पिछले दिनों जारी की थी, उसमें से 3746 पदों की सूची वरिष्ठता के अनुसार डीईओ एलीमेंट्री द्वारा डीईओ सेकंडरी को दी जाएगी। संभावना है कि सूची मिलने के बाद जो शिक्षक पहले से माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में कार्यरत सेटअप परिर्वतन की सूची में हैं, उनको वहीं रखा जाए और अन्य शिक्षकों का पदस्थापन खाली जगहों पर किया जाए। इसमें यदि किसी स्कूल से शिक्षक अधिशेष हो रहे हैं, तो उनका समायोजन भी इसी प्रक्रिया में होने की उम्मीद है।
डीईओ एलीमेंट्री सेटअप परिवर्तन करने के बाद सूची माध्यमिक विभाग को देंगे और इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। सेटअप परिवर्तन के लिए डीईओ एलीमेंट्री को अधिकृत करने संबंधित आदेश मिले हैं। -ओमप्रकाशशर्मा, डीईओ माध्यमिक प्रथम, अलवर।
एजुकेशन रिपोर्टर | अलवर
शिक्षा विभाग में लंबे समय से चल रही सेटअप परिवर्तन की प्रक्रिया अब पूरी हो जाएगी। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर पंचायतीराज से माध्यमिक शिक्षा में लिए जाने वाले शिक्षकों की जिलेवार संख्या जारी कर दी है। सेटअप परिवर्तन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी-प्रारंभिक को अधिकृत किया है।
हालांकि इनके पदस्थापन के बारे में स्पष्ट आदेश नहीं दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार, शिक्षा विभाग में वही शिक्षक लिए जा सकते हैं जो राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम के तहत पंचायतीराज से शिक्षा विभाग में स्थानांतरित हो चुके हैं। आदेश में कहा है कि इस संबंध में डीईओ की कमेटी द्वारा वरिष्ठता के अनुसार चयन सूची पूर्व में जारी की जा चुकी है।
No comments:
Post a Comment