About Us

Sponsor

माध्यमिक शिक्षा में जाएंगे 62 हजार 254 शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बीकानेर प्रदेश के शिक्षा विभाग में 62 हजार 254 तृतीय श्रेणी शिक्षक पदों का हस्तांतरण प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा को किया जाएगा। इसे लेकर इन पदों का जिलेवार ब्यौरा जारी कर दिया गया है।
राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 1971 के नियम 6 डी के तहत माध्यमिक शिक्षा को तृतीय श्रेणी अध्यापकों के पदों के हस्तांतरण का जिम्मा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा को सौंपा गया है।

 इस आशय के आदेश गत शुक्रवार को प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए हैं।
  शिक्षा विभाग में एेसे ततीय श्रेणी अध्यापक ही प्राशि से माशि में जाने के लिए पात्र हैं, जो राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम छह डी के तहत पंचायत राज शिक्षा विभाग में स्थानांतरित हो चुके हैं।
नियम 6 डी की कार्रवाई जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से निस्तारित की जा चुकी है।
 जिला स्तर पर उक्त समिति की ओर से हस्तांतरित अध्यापकों की चयन सूची वरिष्ठता क्रम में जारी की जा चुकी है।
 इसी वरिष्ठता क्रम की सूची में से प्रथम प्राथमिकता में वरिष्ठता के आधार पर अध्यापक माध्यमिक शिक्षा को हस्तांतरित करने के लिए राज्य सरकार के पत्र की पालना में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा को अधिकृत किया गया है।
 हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन शिक्षकों के पदस्थापन की अग्रिम कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा की ओर से की जाएगी।
समाप्त पद ही मिलेंगे माध्यमिक शिक्षा को प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक बीएल मीणा की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले में जितने पद प्रारम्भिक शिक्षा से प्रत्याहरित यानी समाप्त हुए हैं, उतने पद ही जिलेवार माध्यमिक शिक्षा को दिए जाने हैं।
 जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा को तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल प्रथम व द्वितीय की संबंधित जिले की मांग के अनुसार ही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा को अध्यापक वरिष्ठता के अनुसार हस्तातंरित करने हैं।
जिलेवार शिक्षक पद हस्तांतरण का ब्योरा
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर जिले से 3182, टोंक 1293, भीलवाड़ा 2389,  नागौर 3878, कोटा 1605, बारां 1208, बूंदी 1176, झालावाड़ 1484, जयपुर 3236, सीकर 2714, दौसा 1849, अलवर 3283 , भरतपुर 2953 , धौलपुर 1388, करौली 1484 , सवाईमाधोपुर 1185, बीकानेर 1891 तथा चूरू जिले में तृतीय श्रेणी शिक्षक के 2081 पदों का हस्तांतरण जिशिअ माध्यमिक शिक्षा को किया जाना है। इसी प्रकार झुंझुनूं जिले में 2004, श्रीगंगानगर 1636, हनुमानगढ़ 1056, जोधपुर 2444, पाली 2986, बाड़मेर 1717, जैसलमेर 696, जालौर 1332, सिरोही 1087, उदयपुर 2504, राजसमंद 935, चितौडग़ढ़ 935, प्रतापगढ़ 861, डूंगरपुर 1146 तथा बांसवाड़ा जिले में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 1965 पदों को प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में हस्तांतरित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts