अलवर
माध्यमिक शिक्षा में समानीकरण के बाद प्राथमिक शिक्षा में होने वाले
समानीकरण से शिक्षकों की नींद उड़ गई है। सरकारी विद्यालयों में नामांकन के
आधार पर होने वाले समानीरण से सैकड़ों शिक्षक अधिशेष होंगे। नई व्यवस्था
के तहत स्कूल में 151 विद्यार्थियों की संख्या के बाद ही प्रधानाध्यापक को
लगाया जाएगा।
3100 शिक्षक हो सकते हैं अधिशेष प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों को लगाने के बाद अलवर जिले में 3100 शिक्षक अधिशेष हो सकते हैं। नए समानीकरण के आदेश अब तक जिला स्तर पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन मौखिक रूप से इसकी तैयारी करने को कहा गया है। इससे छात्र संख्या के आधार पर अधिशेष रहने वाले शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। शिक्षक संघों में रोष समानीकरण के विरोध में राज्य के 24 शिक्षक संगठनों ने संयुक्त रूप सें शिक्षा व शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चें का गठन कर समानीकरण का विरोध करने का निर्णय लिया है। शिक्षक संगठनों को लगने लगा है कि वर्तमान सरकार प्राथमिक स्कूलों को ही समाप्त करने पर आमादा है।
3100 शिक्षक हो सकते हैं अधिशेष प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों को लगाने के बाद अलवर जिले में 3100 शिक्षक अधिशेष हो सकते हैं। नए समानीकरण के आदेश अब तक जिला स्तर पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन मौखिक रूप से इसकी तैयारी करने को कहा गया है। इससे छात्र संख्या के आधार पर अधिशेष रहने वाले शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। शिक्षक संघों में रोष समानीकरण के विरोध में राज्य के 24 शिक्षक संगठनों ने संयुक्त रूप सें शिक्षा व शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चें का गठन कर समानीकरण का विरोध करने का निर्णय लिया है। शिक्षक संगठनों को लगने लगा है कि वर्तमान सरकार प्राथमिक स्कूलों को ही समाप्त करने पर आमादा है।
No comments:
Post a Comment