सीकर. सरकारी स्कूलों को पीपीपी मोड पर दिए जाने के
विरोध में बुधवार को शिक्षकों के साथ अभिभावकों का आक्रोश भी उबाल खा गया।
जिलेभर से पहुंचे अभिभावकों ने राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले
पहले डाक बंगले में सभा कर हुंकार भरी।
Important Posts
Advertisement
सरकार का फरमान-हम से ऊपर नहीं कोई, आरपीएससी को भुला दो काम करना
अजमेर। प्रदेश सरकार राजस्थान लोक सेवा आयोग की खास महत्ता को तवज्जो नहीं देना
चाहती है। भर्तियों में गोपनीयता से वाकिफ होने के बावजूद सरकार संयुक्त
वेबपोर्टल पर आयोग को शामिल करने पर आमादा है। आयोग पर दबाव बनाने के लिए
वेबसाइट की मेंटीनेंस का नया टेंडर और बजट भी नहीं दिया गया है।
पंजाबी विषय के शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग, ज्ञापन दिया
संगरिया| श्रीगंगानगरहनुमानगढ़ जिले के स्कूलों में पंजाबी विषयों के
अध्यापकों की नियुक्ति शीघ्र करने के लिए धर्म जागरण संयोजक हरप्रीत सिंह
के नेतृत्व में जयपुर में राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष जसबीर सिंह से
मिलकर समस्या समाधान की मांग की।
1998 शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर मांगा जवाब
ये था 1998 घोटाला : वर्ष1998 में जिला परिषद के माध्यम से शिक्षकों की
सीधी भर्ती की गई थी। इस भर्ती में करीब 30 से अधिक अभ्यर्थियों ने
दस्तावेज में कांट छांट कर वरियता लिस्ट में ना आगे ले आए थे।
शिक्षक भर्ती 2013 में काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी, अब से नियुक्ति देने का मामला जिला परिषद के पास
डूंगरपुर| शिक्षकभर्ती 2013 में काउंसलिंग की प्रक्रिया शिक्षा विभाग की ओर
से बुधवार को डाइट में संपन्न कराई। एसडीएम दीपक मेहता, डीईओ प्रारंभिक
मणिलाल छगण के मार्गदर्शन में हुआ।
मांगों के लिए कलेक्ट्री गेट के आगे सद्बुद्धि यज्ञ
जिलेमें पंचायत सहायक भर्ती में रही समस्याओं को दूर करने में सरकार की
उदासीनता से खफ विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ ने बुधवार को कलेक्ट्री गेट के
पास सड़क पर सद्बुद्धि यज्ञ किया और धरने पर डटे रहे। बाद में चार सूत्री
मांगों को लेकर प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
तृतीय श्रेणी शिक्षकों को कब मिलेगा स्थायीकरण का आदेश
श्रीगंगानगर।
पिछले पांच साल से तृतीय श्रेणी शिक्षकों को स्थायीकरण का फायदा नहीं मिल रहा है। इस संबंध में घड़साना, अनूपगढ़, श्रीविजयनगर, सूरतगढ़ सहित कई ब्लॉक के तृतीय श्रेणी अध्यापक काफी संख्या में बुधवार को यहां जिला परिषद के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्राम मीणा का घेराव किया।
पिछले पांच साल से तृतीय श्रेणी शिक्षकों को स्थायीकरण का फायदा नहीं मिल रहा है। इस संबंध में घड़साना, अनूपगढ़, श्रीविजयनगर, सूरतगढ़ सहित कई ब्लॉक के तृतीय श्रेणी अध्यापक काफी संख्या में बुधवार को यहां जिला परिषद के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्राम मीणा का घेराव किया।
सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परिणाम जारी नहीं होने से आक्रोश
कार्यालय संवाददाता | दौसा राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती
परीक्षा का परिणाम जारी नहीं करने के विरोध में बुधवार को अभ्यर्थियों ने
प्रदर्शन किया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले एकत्रित हुए
अभ्यर्थियों ने कहा कि इस साल अप्रैल माह में द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती
परीक्षा-2016 के तहत 8 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई, जिसका परिणाम करीब
8 माह बाद भी घोषित नहीं किया जा सकता है।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा