जयपुर: राजस्थान में अब शिक्षकों के 35 हजार पदों पर
शीघ्र भर्ती का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा
आगामी 11 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) का आयोजन
किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश में शिक्षकों के 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए
विज्ञापन जारी होगा.
Important Posts
Advertisement
राजस्थान के युवाओं के साथ हो रहा है छल, कैसे हो इन समस्याओं का हल...
अलवर. प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलने का इंतजार है। प्रदेश में लाखों युवा सरकारी नौकरी निकलने की आस में दिन-रात एक करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
भर्ती... नव चयनित शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन 15 से
जोधपुर| प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक भर्ती 2016 में नव चयनित
अभ्यर्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है।
तैयारी के लिए पैसे नहीं थे, पिता ने कपड़े खरीदने में की कटौती, पुलिसकर्मी मामा बने सहारा, सुरेश को पहली और अंजू को दूसरी रैंक
सरकारी स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद शिक्षक भर्ती की तैयारी के
लिए घरवालों के पास इतने पैसे नहीं थे कि महंगी कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश
ले सके। लेकिन नागौर ग्रामीण प्रतिभाओं ने इस स्थिति को अपने संघर्ष के
सामने बोना साबित कर दिखाया है।
एक साल पहले सिर्फ 0.47 अंक से शिक्षक बनने से वंचित रह गए थे सुरेश जाट, इस बार प्रदेशभर में किया टॉप
आरपीएससी द्वारा मंगलवार को जारी द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में
सरदार समंद रोड निवासी सुरेश जाट ने पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त
करके जिले का नाम रोशन किया गया है। इससे पहले अक्टूबर में आरएएस परीक्षा
में भी पाली के युवा ने पहली बार टॉप किया था।
शिक्षक भर्ती में एससी वर्ग को नहीं दिया आरक्षण, हाईकोर्ट ने कहा- जवाब दो, नहीं तो निरस्त कर दी जाएगी भर्ती
रीगंगानगर| वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा संस्कृत और हिंदी विषय 2016 में
अनुसूचित जाति वर्ग को 16 प्रतिशत पदों पर आरक्षण नहीं देने को लेकर
परिवादी रायसिंहनगर निवासी संतोष डाबी और जोधपुर निवासी राहुलराज मेहरा की
ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
वायरल मैसेज निकला झूठा, REET परीक्षा के लिए कटवाना होगा टिकट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित होने वाले रीट
परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज झूठा निकला है. इस मैसेज में
बताया जा रहा है कि परीक्षार्थियों को रोडवेज में उस दिन यात्रा के लिए कोई
टिकट नहीं लेना होगा. इस वायरल की जब पड़ताल की गई तो सामने आया कि यह झूठा
है. लेकिन अब भी मैसेज के चलते अभ्यर्थियों में उलझन की स्थिति बनी हुई
है.
GOOD NEWS : अब रीट माइनस मार्किंग नहीं : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ में गलत उत्तर पर नहीं काटे जाएंगे नंबर
राजसमंद/आईडाणा. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2017 ‘रीट’ 11 फरवरी को होगी, जिसमें अभ्यर्थियों की तैयारी के साथ ही उनकी किस्मत भी काम
आएगी। इस परीक्षा में गलत उत्तर पर नंबर काटे जाने का प्रावधान नहीं है।
ऐसे में तुक्के लगाकर दिए गए गलत उत्तर से अंक कटने का भय नहीं रहेगा।
REET-2017: 11 फरवरी को होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 11 फरवरी को राजस्थान अध्यापक
पात्रता परीक्षा (रीट 2017) को आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए जयपुर जिला
कलक्टर कार्यालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कलेक्ट्रेट स्थित रूम नंबर
116 में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है.
सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में सफल रहे छात्र
भीलवाड़ा| आरपीएससी शिक्षक सैकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा में राजस्थान क्लासेज
के विद्यार्थी हरिओमसिंह पुरावत की 185वी रैंक व सुनील महाडिया की 951वीं
रैंक बनी।
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : अंग्रेजी विषय में झुंझनूं का राजेश रहा प्रदेश में अव्वल
झुंझुनूं | रोड नंबर तीन शिव कालोनी निवासी राजेश सैनी ने हाल ही जारी
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम में अंग्रेजी विषय में पूर
प्रदेश में टॉप किया है।
तीन युवा द्वितीय श्रेणी शिक्षक में चयन
कुचामन सिटी | राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा घोषित किए गए द्वितीय
श्रेणी अध्यापक परीक्षा -2016 में मीठड़ी के 3 युवाओं का चयन हुआ है।
बेरोजगारों से कमाई के लिए संस्कृत शिक्षा में पहले नियम बदले, फिर आया बैकफुट पर
बेरोजगार अभ्यर्थियों से कमाई करने के फेर में संस्कृत शिक्षा विभाग ने
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के नियम ही बदल डाले। संस्कृत शिक्षा में सैकंड
लेवल के 571 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें विज्ञान और गणित के अलग-अलग पद
दर्शाए दिए गए। जबकि इससे पहले पंचायतीराज विभाग और प्रारंभिक शिक्षा विभाग
की ओर से की गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में विज्ञान और गणित के अलग अलग
पद नहीं दर्शाए गए थे।
चयनित अभ्यर्थियों के नोशनल परिलाभ के लिए दायर याचिकाएं निस्तारित
राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2012 में चयनित
अभ्यर्थियों को नोशनल व वरिष्ठता संबंधी लाभ प्रदान करने के लिए दायर
याचिकाएं निस्तारित कर दी। याचिकाकर्ता सुरेश कुमार व अन्य की ओर से
अधिवक्ता कैलाश जांगिड़ ने पैरवी कर कोर्ट को बताया, कि वर्ष 2012 में
शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी,
सेटअप से अपसेट हो जाएगी प्राथमिक शिक्षा, शिक्षण की नींव पर प्रहार,रीट भर्ती से पहले ही बड़े बदलाव की तैयारी
बाड़मेर. एक बार फिर सरकारी आदेश प्राथमिक शिक्षा का
सेटअप बिगाडऩे वाला है। सेटअप परिर्वतन के चलते बाड़मेर सहित पांच जिलों
में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के तृतीय श्रेणी शिक्षक माध्यमिक में चले
जाएंगे। जिले में करीब चार सौ शिक्षक इससे प्रभावित होंगे तो इसका असर
प्राथमिक शिक्षा पर पड़ेगा। जहां पहले से शिक्षकों की कमी के बीच परेशानी
और अधिक बढ़ जाएगी।
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों पर 27 फरवरी तक होगी नियुक्ति
जयपुर। राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने गत 25 जनवरी को शिक्षक भर्ती, 2016 के लेवल- द्बितीय नॉन टीएसपी क्षेत्र के 6 हजार 45 पदों के विरुद्ध 5 हजार 873 पदों के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी किये गए हैं।
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2016 लेवल-II के रिक्त पदों पर नियुक्ति 27 तक
जयपुर। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने 25 जनवरी
2018 को शिक्षक भर्ती, 2016 के लेवल- द्वितीय नाॅन टीएसपी क्षेत्राें के 6
हजार 45 पदों के विरूद्ध 5 हजार 873 पदों के लिए कट आॅफ मार्क्स जारी किए
गए हैं।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा