September 2015 - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 30 September 2015

संविदा पर प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती का विरोध

13:02:00 0
अजमेर। संविदा पर प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती रद्द करवाने एवं बेरोजगारों के लिए भर्ती करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक का घेराव कर अपना आक्रोश जाहिर किया। घेराव व प्रदर्शन के बाद ज्ञापन देकर संविदा पर प्रथम श्रेणी शिक्षकों के लिए भर्ती करवाने की मांग की।
Read More

शिक्षक की मांग कर रही छात्राओं पर लाठीचार्ज

12:53:00 0
जयपुर | न्यूज़ टुडे टोंक के उनियारा में छात्राओं को स्कूल के लिए शिक्षक की मांग करना महंगा पड़ गया। छात्राओं और उनके परिजनों ने रास्ता रोककर जैसे ही नाराजगी जाहिर की, तीन थानों की पुलिस उनके सामने हो गई। छात्राओं के परिजनों और पुलिस के बीच कहासुनी बढऩे पर पुलिस ने छात्राओं और उनके परिजनों की पिटाई कर दी। जवाब में परिजन भी पुलिस के सामने हो गए।
Read More

शिक्षकों की कमी को लेकर मोरेला में रास्ता जाम

12:35:00 0
पुलिस की समझाइश के बाद खोला रास्ता
उदयपुर। सलूंबर के मोरेला गांव में आज शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों व ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी कर दी। सुबह १० बजे से विरोध प्रदर्शन किया गया। सलूंबर के प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य मौके पर पहुंच और ग्रामीणों से समझाइश की, परन्तु कोई बात नहीं बनी। ग्रामीणों ने दो घंटे तक रास्ता जाम कर दिया।
Read More

15,000 पदों के लिए साढ़े पांच लाख अभ्यर्थी दौड़ में

12:33:00 0
जयपुर । प्रदेशभर के बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारक शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के रीट परीक्षा के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती जनवरी तक पूरी करने के बयान से खुश तो हैं लेकिन 30,000 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा में पदों की कटौती के बाद अब प्रतियोगिता और कठिन हो गई है। 
Read More

सिविल सर्विस UPSC की प्रतियोगी परीक्षा की पद्धति में बड़ा बदलाव

12:02:00 0
भारत सरकार सिविल सर्विस यानी संघ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा की पद्धति में बड़ा बदलाव करने जा रही है और इसके लिए एक समिति बनाने की घोषणा की गई है.कार्मिक, पेंशन और जन शिकायत विभाग के राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने हाल ही में सरकार के इस फ़ैसले की घोषणा की.
Read More

सुप्रीम कोर्ट में लंबित RTET 2011 2012 और शिक्षक भर्ती 2012 और 2013 से सम्बंधित slp और केसो की पूरी जानकारी

11:59:00 0
सुप्रीम कोर्ट में लंबित RTET 2011 2012 और शिक्षक भर्ती 2012 और 2013 से सम्बंधित slp और केसो की पूरी जानकारी:-
sc में फ़िलहाल 12 slp लंबित हैं जिनको sc ने 11 sep की सुनवाई में एक साथ कर दिया।
1⃣23178-23182 /2013
विकास सांखला vs विकास अग्रवाल 
Read More

Tuesday 29 September 2015

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के फिर बदले नियम

16:47:00 0
प्रदेश में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 52 हजार पद खाली हैं। इसके बावजूद सरकार भर्ती नहीं करा रही है।  पहले थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती जिला परिषदों के जरिए होती थी। इसमें कक्षा 10वीं, 12वीं बीएसटीसी-बीएड परीक्षा के प्रतिशत अंकों को जोड़कर मेरिट बनाई जाती थी। 
Read More

शिक्षकों की चिंता: क्या करें...क्या ना करें...ये कैसी मुश्किल हाय

15:52:00 0
सीकर शिक्षा विभाग में तालमेल की कमी एक बार फिर उजागर हुई है। मामला फिर शैक्षिक सम्मेलन का ही है। शिक्षा निदेशक ने जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तिथि तीसरी बार तय करते हुए जो पांच व छह अक्टूबर रखी है, राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के पांच से आठ अक्टूबर के लिए पहले से तय शिक्षा संबलन अभियान से टकरा रही है। ऐसे में जहां विभाग के तालमेल की पोल एक बार फिर खुल गई है।
Read More

Monday 28 September 2015

सावधान! यह शिक्षक भर्ती फर्जी है

20:06:00 0
ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन आवेदन के लिए पता 4/733-ए, विभव खंड, गोमतीनगर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। शिक्षकों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास और प्रिंसिपल के लिए ग्रेजुएशन रखी गई है।
Read More

बेरोजगार शिक्षकों ने अब बीजेपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

20:05:00 0
जयपुर। । शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली रीट
की परीक्षा में प्रश्नों में राजस्थान का इतिहास जोडने और
भर्तियों में पदों की संख्या बढाने की मांग को लेकर
अभ्यार्थियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

Read More

संबलन कार्यक्रम में संसोधन

12:59:00 0
संबलन कार्यक्रम में संसोधन
Read More

द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ

12:54:00 0
जयपुर। हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2011 के तहत खाली पांच प्रतिशत पदों को भरने का आदेश दिया है। इससे इन पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। न्यायाधीश मनीष भण्डारी ने कुसुम चौधरी व 20 अन्य की याचिकाएं निस्तारित करते हुए यह आदेश दिया। प्रार्थीपक्ष की ओर से कहा था कि कोर्ट ने पूर्व में गणित और विज्ञान विषय के अंग्रेजी माध्यम वाले द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के पद भरने का आदेश दिया था,
Read More

कागजों में ही हो जाएगी 75 फीसदी उपस्थिति

12:52:00 0
जोधपुर । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय प्रशासन ने नियमित कक्षाओं के संचालन को एक मजाक बना दिया है। एक तरफ विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए अब तक कक्षाएं सुचारु नहीं की है, वहीं विद्यार्थियों की संख्या कम होने की बात कहकर कक्षाओं के सेक्शन मर्ज कर शिक्षकों को आराम करने का मौका दे दिया है। 
Read More

भारी पड़ा प्रधानमंत्री का संबोधन नहीं दिखाना

12:39:00 0
भारी पड़ा प्रधानमंत्री का संबोधन नहीं दिखाना 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 4 सितंबर को स्कूली बच्चों के लिए संबोधन ने दिखाने पर मंदू का बास फकीरों का बास स्कूल के अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षक छात्र अनुपात के अनुसार प्रारूप तैयार कर रिपोर्ट डीईओ को भेजने के निर्देश भी दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को पाइप लाइनों के टूटा हुआ होने, बिजली के तार ढीले होने सहित कई समस्याएं बताई। जिस पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
Read More

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को भी छात्रों के साथ कंप्यूटर प्रशिक्षण लेना अनिवार्य

12:38:00 0
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को भी छात्रों के साथ कंप्यूटर प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को डिजिटल लिट्रेसी प्रोग्राम के तहत आईटी फ्रेंडली बनाने के लिए हाल ही में कंप्यूटर सीखने के निर्देश दिए हैं। विभाग की योजना है कि शिक्षक यदि आईटी फ्रेंडली होंगे तो इसका फायदा छात्रों को मिल सकेगा। कंप्यूटर फ्रेंडली होने के बाद शिक्षक छात्रों को आसानी से कंप्यूटर सिखा सकेंगे।
Read More

नियुक्ति की पहली सूची ने उड़ाए कई शिक्षकों के होश

12:37:00 0
सीकर. शिक्षा विभाग में सेटअप परिवर्तन के तहत शिक्षकों को दी जा रही नियुक्तियों की गड़बड़ी की सबसे बड़ी वजह जिला प्रारंभिक व ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग को दिए गए शपथ पत्र में गलत जानकारी होना है। शिक्षकों के सभी रिकार्ड सही होने के दावे के साथ भेजे गए शपथ-पत्र में शिक्षकों की योग्यता व विषय समेत सभी रिकॉर्ड सही होने का दावा किया था। लेकिन नियुक्ति की पहली ही सूची जारी होने के बाद शिक्षकों ने अपना रिकार्ड देखा तो सामने आया कि किसी की शिक्षा तो किसी की योग्यता को गलत दर्शाया गया है।
Read More

ग्रेड थर्ड शिक्षकों के 14320 पद घटाए

12:36:00 0
सीकर | सरकारने एकीकरण के बाद ग्रेड थर्ड शिक्षकों के 14 हजार पद समाप्त कर दिए हैं। इससे रीट एग्जाम पर संकट खड़ा हो सकता है। क्योंकि, सरकार करीब 20 हजार पदों पर रीट एग्जाम कराना चाहती है। अब प्राथमिक शिक्षा विभाग के पास यह पद नहीं रहे। पद समाप्त होने से शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे बेरोजगारों के लिए भी झटका है। समाप्त किए गए सभी पद माध्यमिक शिक्षा में समायोजित किए गए प्राथमिक और मिडल स्कूलों में स्वीकृत लेवल टू के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के हैं। वित्त विभाग के प्रमुख सचिव पीएस मेहरा ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। 
Read More

16 शिक्षकों के पद रिक्त होने पर आक्रोश, लगाया ताला

12:33:00 0
शिक्षकोंकी कमी के विरोध में आदिवासी भील बाहुल्य क्षेत्र मंडेसरा में सोमवार को ग्रामीणों और अभिभावकों ने सीनियर सेकंडरी स्कूल भवन के कमरों पर प्रार्थना सभा के दौरान ताले लगा दिए और शिक्षकों को एक कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। स्टूडेंट्स को अपने घरों पर ले गए। इससे पूर्व स्टूडेंट्स ने मुख्य प्रवेशद्वार के बाहर जमकर नारेबाजी की। 
Read More

विद्यालयों में 10 हजार व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर सेवानिवृत शिक्षक संविदा पर लगेंगे

12:33:00 0
जयपुर:राज्य के विद्यालयों में राजस्थान लोक सेवा आयोग से स्कूल व्याख्याताओं की भर्ती होने तक 10 हजार सेवानिवृत शिक्षकों को संविदा पर लगाया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार ने 5 हजार स्कूलों को क्रमोंन्नत कर वहां शिक्षकों के पद सृजित किए है। इन सृजित पदों पर आरपीएससी से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने तक वहां सेवानिवृत शिक्षकों को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल व्याख्याताओं के 13 हजार पदों की भर्ती की अभ्यर्थना भेजने की कार्यवाही भी की जा रही है।
Read More

Saturday 26 September 2015

रीट - ओनलाईन आवेदन की तिथि 12 अक्टुम्बर से 10 नवम्बर है और परीक्षा 3 जनवरी 2016 को आयोजित होगी

23:06:00 0
जयपुर. दो साल बाद आयोजित होने वाली थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती रीट का आखिर लम्बा इँतजार खत्म हुआ । बोर्ड के अधिकारियो ने बताया की रीट की विज्ञप्ति 8 अक्टुम्बर को जारी होगी । तथा ओनलाईन आवेदन की तिथि 12 अक्टुम्बर से 10 नवम्बर है और परीक्षा 3 जनवरी 2016 को आयोजित होगी ।
Read More

Friday 25 September 2015

व्याख्याता के दस हजार पदो को स्वीकृति मिली

22:56:00 0
बीकानेर।माध्यमिक शिक्षा में व्याख्याताओं के रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने करीब 15 हजार व्याख्याताओं को लगाने की मंजूरी दे दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुआलाल ने बताया कि सरकार ने 5000 सेवानिवृत्त व्याख्ताओं को राज्य की स्कूलों में रिक्त पदों पर शीघ्र लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वहीं राज्य सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती के 10000 पदों पर व्याख्याताओं की भर्ती की स्वीकृति दी है।
Read More

आरटेट पर सुनवाई आगे खिसकी

रीट के लिए 15 दिन में जारी होगी विज्ञप्ति, पहले चरण में शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्ती

22:54:00 0
नई पुस्तकों के ड्राफ्ट को अंतिम रूप जल्द जनवरी तक हाेगा परीक्षा का आयोजन शिक्षा बोर्ड की बैठक। रीट के लिए 15 दिन में जारी होगी विज्ञप्ति : देवनानी
अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी एक पखवाड़े में अध्यापक पात्रता एवं भर्ती परीक्षा (रीट) की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
Read More

रीट परीक्षा का इंतजार हुआ खत्म

22:54:00 0
अजमेर आखिरकार रीट परीक्षा का  इंतजार हुआ खत्म अगले एक पखवाड़े में जारी होगी विज्ञप्ति पहले चरण में 15 हजार पदों के लिए होगी परीक्षा दिसंबर अंत या जनवरी प्रथम सप्ताह में होगी परीक्षा शिक्षा मंत्री देवनानी ने बोर्ड अध्यक्ष के साथ ली बैठक रीट
Read More

Thursday 24 September 2015

स्कूल समय पर शिक्षक नदारद

23:18:00 0
भालता।कस्बे से 3 किमी दूर बेहड़ीकलां गांव का राजकीय प्राथमिक विद्यालय 7 के बजाए 10 बजे लग रहा है। इसके चलते बच्चों की पढ़ाई सही तरह से नहीं हो पा रही है। वहीं ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है।
स्कूल के पास भवन नहीं होने पर एक साल पहले साढे 14 लाख रूपए कि लागत से नवीन भवन बनाया।
Read More

शिक्षक सम्मेलन से सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्यालय आदेश

23:08:00 0
शिक्षक सम्मेलन से सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्यालय आदेश
निदेशालय के आदेश क्रमांक शिविर-माध्य/मा-स/22418/2015-2016 दिनांक 22-08-2015 के द्वारा दिनांक 3 व 4 सितम्बर, 2015 को आयोजित होने वाले शिक्षा स्तरीय शिक्षक सम्मलेन अग्रिम आदेश तक स्थगित किये गए थे.
Read More

थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती अब एक ही परीक्षा से, राजस्थान विधानसभा ने पारित किया विधेयक

23:03:00 0
जयपुर। प्रदेश के लाखो बीएड धारक बेरोजगारो को अब तृतीय श्रेणी अध्यापक बनने के लिये दो परीक्षाये नही देनी होगी। अब रीट के जरिये ही अध्यापको की भरती का काम हो सकेगा। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को राजस्थान विधान सभा ने राजस्थान पंचायतीराज (चतुर्थ संशोधन) विधेयक-2015 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इससे पहले पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने सदन में विधेयक
Read More

निकलने वाली है पटवारी भर्ती, हो जाएं तैयार

15:14:00 0
अजमेर। पटवारियों के 2200 पदों के लिए तीन वर्ष से अटकी भर्ती प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त हो गया है। राजस्व मंडल प्रशासन ने सोमवार को पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए अर्थना अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भेज दी है। चयन बोर्ड अब शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। पहले चरण में भर्ती का श्रेणी व वर्गवार विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने में अभी दो से तीन माह और लग सकते हैं।
Read More

REET परीक्षा, तैयारी में जुटा शिक्षा बोर्ड

15:14:00 0
अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने अध्यापक पात्रता मय भर्ती परीक्षा (रीट) की तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा में भर्ती परीक्षा कराने के लिए बोर्ड संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यापक भर्ती परीक्षा के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है।
Read More

Tuesday 22 September 2015

हंगामे के बीच पारित हो गए एसबीसी-ईबीसी आरक्षण बिल, रह गई त्रुटि

20:41:00 0
हंगामे के बीच पारित हो गए एसबीसी-ईबीसी आरक्षण बिल, रह गई त्रुटि
जयपुर। विधानसभा में हंगामे के बीच बिना बहस के चार विधेयक पारित कर दिए गए। गुर्जर सहित चार जातियों को एसबीसी में 5 फीसदी आरक्षण के लिए विशेष पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक पारित किया गया। गरीब सवर्णों को 14 फीसदी आरक्षण देने के लिए आर्थिक पिछड़ा आरक्षण विधेयक भी बिना बहस पारित कर दिया गया।
Read More

Monday 21 September 2015

डायरेक्टर ने डीईओ एडीईओ पर लगाया अनियमितता का अारोप

13:41:00 0
डायरेक्टर ने डीईओ एडीईओ पर लगाया अनियमितता का अारोप
रावलामंडी|विद्यार्थी मित्रशिक्षक भर्ती में अनुभव प्रमाण-पत्र मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए जिला परिषद डायरेक्टर विष्णु भांभू ने डीईओ एडीईओ पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। भांभू ने एक बयान में बताया कि जिला परिषद की साधारण सभा में ये मुद्दा उठाया था। इसमें सीईओ ने एक सप्ताह के भीतर कमेटी गठित कर जांच पूरी कर लेने का आश्वासन दिया था। भांभू ने बताया कि बैठक के 6 दिन बाद भी कमेटी का गठन नहीं हुआ है।
Read More

वरिष्ठ अध्यापको को तदर्थ व्याख्याता बनाने की खबर

08:07:00 0
वरिष्ठ अध्यापको को तदर्थ व्याख्याता बनाने की खबर
Read More

Sunday 20 September 2015

कल से बदल जाएगा स्कूलों का समय

16:41:00 0
कल से बदल जाएगा स्कूलों का समय
राज्य में एक पारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। संस्था प्रधान, शिक्षक और छात्र तीनों का ही स्कूल पहुंचने का समय अलग-अलग रहेगा। सोमवार से संस्था-प्रधानों को 7.50, शिक्षकों को 8.00 और बालकों को 8.05 बजे स्कूल पहुंचना होगा। स्कूल की छुट्टी 2.10 बजे होगी। शिक्षा सत्र 2015-16 के लिए जारी शिविरा पंचांग के स्कूल समय प्रबंधन में संशोधन किया गया है।
Read More

Friday 18 September 2015

शिक्षक प्रशिक्षण का दूसरा चरण 18 से

13:49:00 0
जोधपुर शहरी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान और गणित विषयाध्यापकों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से राजकीय माध्यमिक विद्यालय पावटा में शुरू होगा। बीईईओ एसएसए अरविंद कुमार व्यास और शहर ब्लाक संदर्भ व्यक्ति ललित जुगतावत ने बताया की दूसरे चरण में भी शहर के उच्च प्राथमिक विद्यालयो के गणित और विज्ञान विषय अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Read More

अगले महीने जारी होगी रीट परीक्षा की विज्ञप्ति, 30 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

13:44:00 0
जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है,  शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने रीट परीक्षा की विज्ञप्ति अगले माह तक जारी करने की घोषणा की है। माध्यमिक शिक्षा संशेधन विधेयक पर बहस के बाद देवनानी ने अगले महीने तक रीट परीक्षा की विज्ञप्ति निकालने की बात कही। देवनानी ने कहा कि 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
Read More

शिक्षकों का वेतन बजट जारी करने की मांग

13:30:00 0
मुंडारा | राजस्थानशिक्षक संघ एकीकृत उपशाखा बाली ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने सर्व शिक्षा आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर एस एस एवं पीडी मद में कार्यरत शिक्षकों के अगस्त माह के वेतन एरियर एवं अन्य भक्तो के भुगतान के लिए एक मुश्त बजट जारी करने की मांग की है।
Read More

बीकानेर- समायोजनके नाम पर साढ़े तीन सौ शिक्षकों के तबादले

13:28:00 0
माध्यमिक शिक्षा में समायोजन के नाम पर करीब साढ़े तीन सौ शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में सैकंड ग्रेड शिक्षकों को इधर-उधर करने से खलबली मची हुई है। क्योंकि अधिकांश शिक्षक पहले ट्रांसफर कराकर आए थे और अब उन्हें सरप्लस बता दिया गया है। मंडल उपनिदेशक ओमप्रकाश सारस्वत ने 14 सितंबर को सैकंड ग्रेड शिक्षकों के समायोजन की अलग-अलग सूचियां जारी की हैं।
Read More

2400 शिक्षक तो नियमित हुए और वेतन बढ़ा, सरकार द्वारा किया जा रहा स्थायी

13:19:00 0
पाली। 2012 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों का परिवीक्षाकाल पूरा होने के एक साल भी उनको सरकार की ओर से सिर्फ 13 हजार 200 रुपए ही वेतन मिल रहा है। इतना ही नहीं, सरकार द्वारा इनको तो स्थायी किया जा रहा है और ही पूरे वेतन का लाभ दिया जा रहा है। इसके चलते जिले के करीब 2400 शिक्षकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि 2012 में सरकार ने इन्हें नियुक्ति तो दे दी तथा 2014 में परिवीक्षाकाल भी पूरा हो गया, फिर भी इनको तो नियमित किया जा रहा है और ही इनकाे वेतन वृद्धि दी जा रही है।
Read More

शिक्षकों के खट्टे-मीठे, आतंकी अनुभव!

13:11:00 0
लगभग एक दशक बाद जब मैं अपने शहर कानपुर की सड़कों से गुजर रहा था तो वहां के सबसे बड़े मॉल की चर्चा सुनने को मिली। पता चला कि वह क्राइस्ट चर्च कालेज के ठीक सामने बना था जहां कभी हम पढ़ते थे।
Read More

शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, 783 शिक्षकों का समायोजन

13:10:00 0
जिलाशिक्षा अधिकारी (मा) ने प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 783 शिक्षकों का माध्यमिक शिक्षा में समायोजन कर दिया है। इसमें लेवल फर्स्ट सेकंड के शिक्षक शामिल हैं। समायोजित किए गए शिक्षकों का अगले माह का वेतन माध्यमिक शिक्षा के बजट से होगा। 
Read More

75 दिन में 55 स्कूलों में प्रदर्शन, शिक्षकों के 6705 पद खाली, कोर्स 75% बाकी

13:09:00 0
उदयपुर. एक के बाद एक सरकारी स्कूलों में तालाबंदी और प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन स्थिति वही। न तो शिक्षक बढ़े। और न शिक्षा से जुड़े अफसरों पर ज्यादा असर पड़ा। बच्चों की पढ़ाई भी वैसी ही है। यानी नहीं के बराबर। स्वीकृत पदों 10750 में से 6705 पद खाली हैं। यानी 62.37 प्रतिशत पद खाली। लेक्चरर के पद भी 630 खाली। अफसर भी कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में बच्चों के सामने शिक्षक लगवाने की एक ही उम्मीद नजर आती है। तालाबंदी और प्रदर्शन में। नए सत्र शुरू होने के सिर्फ ढाई माह में 55 स्कूलों में तालाबंदी-प्रदर्शन हुए। यानी हर एक सप्ताह में छह स्कूलों में प्रदर्शन।
Read More

विद्यार्थियों ने किया रास्ता जाम, फूंके टायर

13:06:00 0
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने दस दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। विद्यालय में 22 में से सिर्फ दो शिक्षक राउमावि भीण्डा के छात्र-छात्राएं मंगलवार सुबह साढे नौ बजे अभिभावकों के साथ हाथों में तख्तियां लेकर डूंगरपुर-सीमलवाडा मुख्य मार्ग पर झौथरी पहुंचे। 'शिक्षक दो या हमे टीसी दोÓ की नारेबाजी करते हुए मार्ग अवरुद्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में 22 पद सृजित हैं।
Read More

शिक्षकों की कमी को लेकर पांचवें दिन धरना रहा जारी

12:59:00 0
सांचौर। राजकीय उगा माध्यमिक विद्यालय हेमागुड़ा में अंग्रेजी, गणित व संस्कृत की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा,  स्कूल के आगे विद्यार्थी धरने बैठ गये। ज्ञापन में बताया कि राजकीय उगा माध्यमिक विद्यालय हेमागुड़ा में लम्बे समय से गणित, अंग्रेजी व संस्कृत विषय के अध्यापक की कमी है, कि अंग्रेजी विषय की जुलाई से पढाई शुरू ही नहीं हो पायी है, जबकि गणित व संस्कृत विषय की पढाई गैर-विशेषज्ञ शिक्षक पढा रहे है, जिससे पढाई का स्तर गिर रहा है। 
Read More

Tuesday 15 September 2015

विद्यालय सहायक भर्ती| पोस्टल आॅर्डर के अभाव में शिक्षक नहीं कर पाए आॅफ लाइन आवेदन

13:00:00 0
भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर  विद्यालय सहायक भर्ती के लिए रविवार से डीईओ एलीमेंट्री कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन शुरू हो गए। लेकिन रविवार को पोस्ट ऑफिस और बैंक बंद होने के कारण लोगों को पोस्टल आॅर्डर और डीडी नहीं मिल सके। ऐसे में पीओ और डीडी के अभाव में रविवार को डीईओ एलीमेंट्री कार्यालय में सन्नाटा ही रहा। कुछ एक शिक्षक ऐसे थे, जिन्होंने शनिवार को ही पोस्टल आॅर्डर खरीद लिए थे, वे ही शनिवार को आवेदन कर पाए।
Read More

प्रिंसिपल की फर्जी सील लगाते टीचर को रंगे हाथों पकड़ा

12:59:00 0
जोधपुर विद्यालय सहायक भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण-पत्र बनाने में गड़बड़झाला होने से यह शक के दायरे में आ गया है। इसी कड़ी में उम्मेद क्लब रोड स्थित प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में सोमवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक को विद्यार्थी मित्रों ने प्रिंसिपल की फर्जी सील लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस शिक्षक को बाद में शिक्षाधिकारियों के सामने पेश किया गया।
Read More

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अब नहीं रहेगी कमी

12:42:00 0
अजमेर. सरकारी स्कूलों विशेषकर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। अजमेर समेत प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारी इसके लिए जयपुर में जुटे हुए हैं और प्रस्ताव की तैयारी में लगे हैं। यह कवायद आए दिन स्कूलों में तालाबंदी की समस्या के समाधान को लेकर की जा रही है।
शिक्षा मंत्री के निर्देश पर स्टाफिंग पैटर्न को लेकर सभी जिलों के डीईओ जयपुर में शिक्षा संकुल में हैं। डीईओ इस बात की कसरत कर रहे हैं कि संबंधित जिलों के किन-किन स्कूलों में कौन-कौन से विषयों के पद रिक्त हैं।
Read More

Monday 14 September 2015

घटाए गए समय से शिक्षक सहमत नहीं

12:45:00 0
कुचामन सिटी| प्रदेशकी सरकारी स्कूलों में 20 मिनट का समय कम किए जाने के निर्णय से शिक्षक सहमत नहीं है। इसके लिए शिक्षकों का विरोध जारी है। राजस्थान शिक्षक संघ की ओर से बीईईओ कार्यालय के सामने जिलामंत्री किस्तूर मल वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 
Read More

Sunday 13 September 2015

रिट परीक्षा आयोजन के लिए तैयारी प्रारम्भ

10:38:00 0
11 सितम्बर 2015 जयपुर/अजमेर , पत्रिका संवाददाता। राज्य सरकार की मंशानुरूप तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती हेतु बहुप्रतीक्षित REET के आयोजन हेतु शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने एक उच्च स्तरीय बैठक ली जिसमे मा.शि.बोर्ड के अध्यक्ष से इस सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। सूत्रो के अनुसार इस परीक्षा के आयोजन हेतु राज्य सरकार द्वारा लिखित स्वीकृति जारी कर दी गयी है। बोर्ड भी सितम्बर या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में इसकी विज्ञप्ति जारी करने की कमर कस चूका है।
Read More

Friday 11 September 2015

आरएएस प्री परीक्षा 21 अक्टूबर को,आरपीएससी जुटा तैयारियों में

21:24:00 0
जयपुर। आरपीएससी की ओर से 21 अक्टूबर को आरएएस की प्री परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसकी सुरक्षा को लेकर आरपीएससी ने अभी से तैयारियां करना शुरू कर दिया है। शहर के ओटीएस संभागार में पूर्व प्रशासनिक सचिव एम.एल.मेहता की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत रकते हुए आरपीएससी चेयरमैन ललित के पवार ने ये जानकारी दी।
Read More

Breaking News - RTET आखिर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले ही लिया अब अक्‍टंबर के प्रथम सप्‍ताह में होगी सुनवाई

14:47:00 0
आखिर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले ही लिया अब अक्‍टंबर के प्रथम सप्‍ताह में होगी सुनवाई
Read More

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ RTET , आज कोर्ट ने ये किया

11:57:00 0
Rtet से सम्बंधित सभी slp को किया मर्च...
जो भी 2012 वाले व् अन्य नहीं करा रहे रहे थे नॉटिस तामील उनके लिए प्रमुख् अख़बारों में जरी की जाएगी विज्ञप्ति......
लगभग एक माह की अगली डेट मिलने की सम्भावना
अगली डेट पे संभावित सभी slp का हो जायेगा निपटारा
Read More

Thursday 10 September 2015

विद्यार्थियों ने स्कूल का ताला लगाया तो मिले दो शिक्षक

12:26:00 0
भास्कर न्यूज | चांचोडीकीरवा  स्थानीयग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से रिक्त पदों पर शिक्षकों की मांग को लेकर मंगलवार को विद्यार्थियों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित विद्यार्थियों ने गांव के मुख्य मार्गो पर जाम लगाकर नारेबाजी भी की। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यार्थियों से समझाइश की, लेकिन शिक्षकों की मांग को लेकर जब तक समूचे रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग पर विधार्थी प्रदर्शन करते रहे।
Read More

झुके देवनानी, नीति से होंगे स्थानांतरण , बीस मिनट घटाया स्कूलों का टाइम

12:07:00 0
अजमेर। प्रदेश के सरकारी स्कूल अब 6 घंटे 10 मिनट तक खुलेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने समय बढ़ोतरी की मांग वापस ले ली है। राज्य के विद्यालयों का समय केंद्रीय विद्यालयों के बराबर रखा जाएगा। स्कूलों के समय बढ़ाने के आदेश इसी सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे।
Read More

सीटेट सितम्बर 2015 : बोर्ड केंद्र पर पेन मुहैया करायेगा

12:05:00 0
सीटेट सितम्बर 2015 : बोर्ड केंद्र पर पेन मुहैया करायेगा।
सेंटर पर 90 मिनट पहले पहुंचना होगा।
Read More

2012 शिक्षक वेतन नियमितीकरण संघर्ष समिति की 3 दिन तक काली पट्टी बांध कर ब्लैक डे मनाने की अपील

12:01:00 0
2012 शिक्षक वेतन नियमितीकरण संघर्ष समिति की 3 दिन तक काली पट्टी बांध कर ब्लैक डे मनाने की अपील
Read More

Good news for RTET

11:57:00 0
good news for RTET 
सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया में आज RTET पर SLP 23508-23513 2013 की सुनवाई 10.09.2015 को है और SLP 31109 पर सुनवाई 11.09.2015 को होगी। अतः हम सभी को आशा और विश्वास है कि फैसला विज्ञापति के अकोडिंग ही होगा। ताकि बेरोजगारो को नौकरी मिल सके और आगे आने वाली VACANCY के द्वार खुल सके ,इसके लिए हम सब 'GOD' से प्रार्थना करे की फाइनल डिसीजन 11.09.2015 को होना ही चाहिए।
Read More

Tuesday 8 September 2015

शिक्षक सहायक भर्ती में स्पष्ट आदेश जारी हो

14:03:00 0
राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक संघ की बैठक रविवार शाम गांधीपार्क में जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कंप्यूटर शिक्षकों ने शिक्षा सहायक भर्ती में राज्य सरकार को स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि भर्ती के संबंध में हाई कोर्ट जोधपुर ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि कंप्यूटर शिक्षकों द्वारा प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा बनाए गए अनुभव प्रमाण-पत्र स्वीकार किए जाएंगे
Read More

Sunday 6 September 2015

रीट से शिक्षक भर्ती अध्यापक भर्ती एवं पात्रता परीक्षा (रीट)

16:38:00 0

प्रदेश में अध्यापक भर्ती एवं पात्रता परीक्षा (रीट) के माध्यम से इस महीने के अंत तक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। रीट 2014 का आयोजन नहीं होने से रीट 2015 में अभ्यर्थियों को आयुसीमा में एक साल की छूट प्रदान की जाएगी। शुक्रवार को शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि
Read More

Saturday 5 September 2015

शिक्षक भर्ती प्रकरण में तत्कालीन सीईओ सहित 29 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश

13:15:00 0

डूंगरपुर. जिला परिषद डूंगरपुर में वर्ष 1998 -99 में शिक्षक भर्ती में अनियमितता के बहुचर्चित मामले में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को जिला परिषद के तत्कालीन सीईओ सोहनलाल पालीवाल सहित 29 व्यक्तियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया।
Read More

सितम्बर में ही होगी 30 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षको की भर्ती

13:01:00 0

देवनानी ने पत्रिका से बातचीत में कहा; सितम्बर में ही होगी 30 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षको की भर्ती।
Read More

Friday 4 September 2015

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती - इन्होंने तो लिख दिया नो नीड, अब एसीबी खोलेगी राज

12:21:00 0

अजमेर। बी. एड की फर्जी डिग्री से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2006-07 में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की परीक्षाओं के लिए अयोग्य घोषित करने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्णय पर 'नो नीडÓ लिखने की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करेगा। एसीबी की अजमेर चौकी की अनुशंसा पर एसीबी मुख्यालय ने मुकदमा दर्ज कर अजमेर चौकी को जांच सौंपी है।
Read More

योग्यता मानक के बारे में चंडीगड़ हाई कोर्ट का फैसला

09:26:00 0

योग्यता मानक के बारे में चंडीगड़ हाई कोर्ट का फैसला
Read More

महिला संविदा कर्मियो की भी होगी मॉनिटरिंग

08:58:00 0

महिला संविदा कर्मियो की भी होगी मॉनिटरिंग
Read More

25 शिक्षक होंगे सम्मानित

08:44:00 0

25 शिक्षक होंगे सम्मानित
Read More

RAS PAPER लीक मामला

08:43:00 0

RAS PAPER लीक मामला
Read More

आवासीय विद्यालयो में प्रतिनियुक्ति हेतु विज्ञप्ति और दिशा निर्देश

08:41:00 0

आवासीय विद्यालयो में प्रतिनियुक्ति हेतु विज्ञप्ति और दिशा निर्देश
Read More

8वी तक फ़ैल नही करने की अनिवारयेता होगी ख़त्म

08:40:00 0

8वी तक फ़ैल नही करने की अनिवारयेता होगी ख़त्म
Read More

46 नए BEEO कार्यालय खुले

08:36:00 0

46 नए BEEO कार्यालय खुले
Read More

Thursday 3 September 2015

बीएडधारी थर्ड ग्रेड शिक्षकों को आज जमा करानी होगी मार्कशीट

13:05:00 0

बांसवाड़ा| प्रारंभिकशिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत तृतीय श्रेणी के बीए और बीएडधारी शिक्षकों को बुधवार को अनिवार्य रूप से अपने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्नातक और बीएड की मार्कशीट और प्रमाण पत्र जमा कराने के निर्देश दिए हैं। इन्हीं अंकतालिकाओं के आधार पर बीईईओ द्वारा विषयवार सूचना बनाकर बुधवार शाम तक डीईओ कार्यालय में जमा कराई जाएगी। डीईओ प्रभाकर आचार्य ने बताया कि
Read More

उपनिदेशक को करनी होगी मॉनीटरिंग

09:15:00 0

चूरू | राज्यके सभी मंडल उपनिदेशकों को अब स्कूलों के शैक्षिक गतिविधियों के अलावा अन्य विषयों की भी मॉनीटरिंग करनी होगी। जयपुर में मंगलवार को शिक्षा के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवाल ने उक्त निर्देश समस्त उपनिदेशकों को दिए। वे उपनिदेशकों की बैठक ले रहे थे।
Read More

5 विभागों ने कोर्ट की भी नहीं मानी, 18,000 नोटिसों का जवाब नहीं भेजा

09:14:00 0

जयपुर. राज्य सरकार के पांच विभागों ने सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और अन्य अदालतों से जारी करीब 18 हजार नोटिसों के जवाब तक कोर्ट में फाइल नहीं किए। इनमें करीब चार सौ से ज्यादा मामले तो 25 साल पुराने हैं। यह खुलासा जेडीए, डीएलबी, रैवेन्यू, पंचायतीराज और शिक्षा विभाग की ओर से गृह एवं न्याय विभाग को भेजी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने इस पर नाराजगी जताई है।
Read More

अब सात सितंबर तक भर सकेंगे आयकर रिटर्न

09:14:00 0

जयपुर| निर्धारणवर्ष 2015-16 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर सात सितंबर कर दिया गया। इससे पहले आयकर रिटर्न भरने अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है।
Read More

आरजेएस मुख्य परीक्षा 10-11 अक्टूबर को

09:13:00 0

जोधपुर । राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन ने सिविल न्यायाधीश संवर्ग की सीधी भर्ती, 2015 की मुख्य परीक्षा व जिला न्यायाधीश कैडर के साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
रजिस्ट्रार (परीक्षा) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती की मुख्य परीक्षा 10-11 अक्टूबर को जयपुर व जोधपुर में आयोजित की जाएगी।
Read More

विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाएंगे कलाम की जयंती

09:12:00 0

चन्द्र प्रकाश जोशी/अजमेर । प्रदेश के स्कूलों में 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन 'विद्यार्थी दिवसÓ के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि डॉ. कलाम को बच्चों से बहुत प्यार था। स्कूली बच्चों को उनके जीवन से प्ररेणा मिले, इसी उद्देश्य से उनका जन्मदिन इस वर्ष से विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है।
Read More

विद्यालय सहायक भर्ती में कोर्ट आदेश की अवमानना से रोष

09:11:00 0

बारां | विद्यालयसहायक भर्ती में लोक जुबिश प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे कार्मिकों को नजर अंदाज किए जाने का विरोध किया जा रहा है। जोधपुर हाईकोर्ट में गत 28 अगस्त 2015 काे प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे इन कार्मिकों को विज्ञप्ति में कार्मिकों के समकक्ष माना आदेश जारी किए कि इन्हें भर्ती किया जाए। जबकि, ब्लॉक स्तर जिला स्तर पर हाईकोर्ट के इस आदेश की अवमानना हो रही है।
Read More

विद्यार्थियों ने लगाए तीन कार्यालयों के ताले

09:10:00 0

लाम्बाहरिसिंह । आटोली गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों व संसाधनों के अभाव में परेशान विद्यार्थियों ने सुबह विद्यालय समेत अटल सेवा केन्द्र व सहकारी समिति के ताला लगाकर प्रदर्शन किया। बाद में ग्रामीणों के समझाने पर विद्यार्थी शांत हुए।
Read More

शिक्षकों को अब जल्द मिल सकेगा वेतन

09:08:00 0

अजमेर|जिले केसैकडों शिक्षकों के दो माह से अटके वेतन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को फिर से आदेश जारी किए। पूर्व में 19 अगस्त को ही जारी कर दिए थे, इसके बावजूद शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा था। अब संभावना है कि इन शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिल सकेगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम अजमेर सुशील गहलोत ने यह आदेश जारी किए। आदेशों की प्रति ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पीसांगन, जवाजा, मसूदा, के साथ ही सभी नोडल अधिकारियों को भेजे गए हैं।
Read More

स्कूल में बिगड़ी बच्चों की तबीयत

09:07:00 0

नेतावलमहाराज पंचायत के सज्जनपुरा राउप्रावि के कुछ छात्रों की तबीयत बुधवार सुबह खराब हो गई। सिरदर्द, बेहोशी चक्कर आने जैसी शिकायत पर अध्यापक सकते में गए। बीमार बच्चों को घोसुंडा सीएचसी पर लाया गया। डाक्टर ने इनमें खून की कमी बताई। सुबह सवा सात बजे प्रार्थना के बाद आठवीं की छात्रा संगीता की तबीयत खराब होने लगी। कुछ अन्य छात्राओं ने सिरदर्द, चक्कर बेहोशी की शिकायत की तो संस्था प्रधान ने अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया।
Read More

निजी स्कूलों में आज बंद का आह्वान

09:06:00 0

बीकानेर । निजी शिक्षण संस्थाओं की एक समिति ने जयपुर के 60 निजी स्कूल संचालकों को गिरफ्तार किए जाने के विरोध स्वरूप गुरुवार को दो दिवसीय बंद का आह्वान किया है।
समिति के गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि गुरुवार को सभी स्कूल संचालकों से कोटगेट एकत्रित होनेे के लिए कहा है। यहां से क्षेत्रवार टोलियों का गठन कर विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया जायेगा। खैरीवाल ने बताया कि यदि कोई स्कूल खुली मिलेगी तो विनम्रता के साथ बंद करने का अनुरोध किया जायेगा।
Read More

नरेगा में सुधरेंगे खेल मैदान

09:06:00 0

चूरू । जिले के राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के खेल मैदानों को अब नरेगा के तहत सुधारा जाएगा। मध्यमिक शिक्षा विभाग की उपनिदेशक गायत्री प्रजापति ने बताया,पिछले दिनों जयपुर में आयोजित शिक्षा अधिकारियों व उप निदेशकों की बैठक में यह आदेश जारी किए गए। प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार व निदेशक सुआलाल ने कहा,ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों के खेल मैदानों को पहले नरेगा के तहत समतल करवाया जाए।फिर अन्य जरूरी विकास कार्य करवाए जाएंगे।
Read More

विधायक की पत्नी पर फर्जी अंकतालिका से चुनाव लडऩे का मामला

09:05:00 0

उदयपुर । सेमारी क्षेत्र में सरपंच चुनाव के लिए फर्जी अंकतालिका बनवाने का प्रकरण बुधवार को दर्ज किया गया। आरोपित महिला सलूम्बर विधायक की पत्नी है। सेमारी थानाधिकारी हजारीलाल के अनुसार लालपुरिया निवासी सुगनादेवी पत्नी पंकज मीणा ने इसी गांव की शांताबाई पत्नी अमृत मीणा के खिलाफ अदालत में परिवाद के जरिए सेमारी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
Read More
Recent Posts Widget

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved