जयपुर। पंचायती राज विभाग के ६५ हजार शिक्षक, विभाग की दोहरी नियमों की
मार झेलने पर मजबूर हैं। शिक्षा विभाग के दोहरे नियमों के चलते शिक्षकों को
वेतन के लिए एक-एक महीने का इंतजार करना पड़ रहा है। शिक्षकों की सेवा
पुस्तिका तो एक अधिकारी के अधीन है, जबकि वेतन देने का काम दूसरे अधिकारी
के अधीन है। ऐसे में आपसी तालमेल में कमी व अन्य कारणों के चलते शिक्षकों
को भुगतना पड़ रहा है।
Important Posts
Advertisement
राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों को ठगा, प्रदेश में करोड़ों का खेल
राजसमंद/आईडाणा. विद्यालय सहायक भर्ती के नाम से सरकार
ने बेरोजगारों की जेब ढीली कर अपना खजाना तो भर लिया। लेकिन, विज्ञप्ति
निकालने के दो वर्ष 9 माह बाद भी भर्ती पूरी नही हुई। ऐसे में अभ्यर्थी
चिंतित हैं कि कहीं इस भर्ती का हश्र भी शिक्षा सहायक भर्ती के जैसा नही हो
जाए। राज्य सरकार ने प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में 33493 विद्यालय सहायक के
पदों पर सीधी भर्ती के लिए 8 अगस्त 2015 को विज्ञप्ति जारी कर जिला केडर
के अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।
शादी में दहेज लिया तो नहीं मिलेगी नौकरी
सिरोही | शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं
कि वे नई नियुक्तियों वाले कर्मचारियों से घोषणा पत्र लें कि उन्होंने
अपनी शादी में दहेज नहीं लिया है अगर लिया है तो उसे शिक्षा विभाग में
नौकरी नहीं दी जाएगी। सरकार के आदेशानुसार अब शिक्षा विभाग में कार्यरत
नवनियुक्त कर्मचारियों व अधिकारियों को दहेज नहीं लेने का प्रमाण-पत्र
विभाग को जमा कराना होगा।
शिक्षक बनने को प्रशिक्षण के लिए जिले में 3640 ने दी परीक्षा
भास्कर संवाददाता | चित्तौड़गढ़
पीटीईटी और बीएबीएड व बीएससीबीएड प्रवेश परीक्षा चित्तौड़ जिला मुख्यालय पर नौ सेंटरों पर रविवार दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हुई। इन सेंटरों पर 3640 अभ्यार्थियों ने परीक्षा देकर शिक्षक बनने की ट्रेनिंग के लिए परीक्षा देकर पहला कदम रखा।
पीटीईटी और बीएबीएड व बीएससीबीएड प्रवेश परीक्षा चित्तौड़ जिला मुख्यालय पर नौ सेंटरों पर रविवार दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हुई। इन सेंटरों पर 3640 अभ्यार्थियों ने परीक्षा देकर शिक्षक बनने की ट्रेनिंग के लिए परीक्षा देकर पहला कदम रखा।
शिक्षक बनने के लिए पहली सीढ़ी, 8467 ने दी पीटीईटी
डूंगरपुर. जिले में रविवार को पीटीईटी एवं चार वर्षीय बीएससी बीएड, बीए
बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। जिले में पीटीईटी परीक्षा में कुल
8877 बच्चे पंजीकृत थे, इनमें से 8467 बच्चे परीक्षा में बैठे।
शिक्षक संघ प्रदेश महासमिति का अधिवेशन 15 को जालोर में
सिरोही| राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रदेश महासमिति अधिवेशन 15 व 16
मई को राजकीय माध्यमिक स्कूल भीनमालरोड जालोर में प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद
शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इसमें सिरोही जिले के शिक्षक
भाग लेने जालोर जाएंगे।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा