Advertisement

शिक्षक बनने को प्रशिक्षण के लिए जिले में 3640 ने दी परीक्षा

भास्कर संवाददाता | चित्तौड़गढ़

पीटीईटी और बीएबीएड व बीएससीबीएड प्रवेश परीक्षा चित्तौड़ जिला मुख्यालय पर नौ सेंटरों पर रविवार दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हुई। इन सेंटरों पर 3640 अभ्यार्थियों ने परीक्षा देकर शिक्षक बनने की ट्रेनिंग के लिए परीक्षा देकर पहला कदम रखा।


शाम पांच बजे परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों के चेहरों पर पर ना खुशी के भाव थे ना ही गम के। कारण गर्मी में तीन घंटे तक लगातार परीक्षा देने के बाद कही नहीं रुककर सीधे घर जाते दिखे। शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि में परीक्षा सेंटर से परीक्षा देने के बाद नंदनी सोनी, प्रियंका पंवार सहित अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे गए। ओल ओवर पेपर सरल ही आया। इसमें सबसे सरल हिंदी के प्रश्न आए। जबकि भानू कुमावत, शिरीन मंसूरी ने बताया कि जीके एवं मेंटल एबिलिटी के कुछ प्रश्न थोड़े कठिन लगे, जबकि पेपर ओल ओवर सरल ही लगा। विशेष जिला पर्यवेक्षक पीयूष शर्मा के अनुसार जिला मुख्यालय बनाए सेंटरों पर परीक्षाओं के लिए पंजीकृत 3888 में से 3640 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए केवल एक सेंटर पीजी कॉलेज रखा है, यहां पर पंजीकृत 783 में से 726 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे।

रोडवेज पर यात्रीभार बढ़ोतरी...शामपांच बजे पेपर छूटते ही विद्यार्थी अपने-अपने गांव जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे। शाम साढ़े पांच से छह बजे तक रोडवेज की बुकिंग विंडो पर टिकट लेने के लिए भीड़ लगी। इस परीक्षा के कारण निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, बेगूं, भूपालसागर सहित विविध रूटों की बसें फुल गई। इससे रोडवेज का यात्रीभार में बढ़ोतरी हुई।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts