Advertisement

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश, शिक्षकों को न लगाएं अन्य कार्यों में

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिला कलक्टरों के नाम आदेश जारी कर आरटीई की धारा २७ के तहत शिक्षकों से शिक्षण के अतिरिक्त कार्य नहीं करवाने निर्देश दिए हैं, ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं हो। यह आदेश राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के शिक्षा के अधिकार से संबंधित विभिन्न सिफारिशें लागू करने के निर्णय के आधार पर दिए गए हैं।

सरकारी स्कूलों में सिलेबस की किताब से ही होगी पढाई, पास बुक्स से पढ़ाने पर लगी रोक

एजुकेशन रिपोर्टर. जयपुर।
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पासबुक्स के जरिए विद्यार्थियों को पढ़ाने पर रोक लगा दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और राज्य परियोजना निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल समय में किसी शिक्षक या विद्यार्थी के पास बुक्स पाई जाती है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

RBSE बोर्ड ने जारी की रीट प्रथम लेवल परीक्षा की answer key

अजमेर . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) प्रथम स्तर की उत्तर तालिका जारी कर दी है। उत्तर तालिका शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इस पर आपत्तियां 22 मार्च तक दर्ज कराई जा सकती हैं। इस परीक्षा में लगभग दो लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

शिक्षकों को लेकर सरकार अपना रही दोहरा रवैया, एक ओर दिया यह आदेश, अब इन शिक्षकों को लगाया ड्यूटी पर

एक सरकार के दो आदेश भी हो सकते हैं। एक ओर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने सख्त आदेश जारी कर रखे हैं कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अतिरिक्त किसी अन्य कार्यों में नहीं लगाया जाए। दूसरी ओर अलवर जिले में बने 2 हजार बीएलओ में से 1700 तो शिक्षक ही हैं।

असम में शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 49 हजार

गुवाहाटी असम में डायरेक्टरेट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन ने अध्यापक के पदों पर 4120 भर्तियां निकाली है। योग्य अभ्यार्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।

राजस्थान में शिक्षक भर्ती काे लेकर आर्इ बड़ी खुशखबरी, रीट परीक्षा दी है ताे जरूर पढ़ लें

बीकानेर। राजस्थान में टीचर बनने का सपना देखने वाले युवाआें के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 54 हजार पदों पर भर्ती की स्वीकृति 8 मार्च को दे दी है। ये पद राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2017 के परिणाम के आधार पर भरे जाएंगे।

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2016 : अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थियों को HC से राहत

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला सुनाया है। अंग्रेजी विषय की तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2016 में बीएड और आरटेट-2011 एक साथ करने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर नहीं करने को कहा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts