July 2015 - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 31 July 2015

2012 वाले 40000 शिक्षको को लग सकता हे झट्का : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

22:33:00 0
2012 वालो का सरकार पर वेतन संबधी मांग एवम् स्थाईकरण की मान को लेकर बार बार हो रहे धरनो एवम् दबाव का सर्कार ने कुछ इस प्रकार हल निकाला है।
2012 की भर्ती अवैध है कई नियमो का उल्लंघन हुआ है अतः इस भर्ती को सरकार रद्द करने की योजना बना रही हे
Read More

जिला शिक्षा अधिकारी नई नीति पर 5 को करेंगे मंथन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

18:22:00 0
जिला शिक्षा अधिकारी नई नीति पर 5 को करेंगे मंथन
जयपुर | नईशिक्षा नीति बनाने के लिए 17 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी 5 अगस्त को जयपुर में जुटेंगे। वे शिक्षा संकुल में आयोजित होने वाली इस डीईओ की बैठक में वे शिक्षा नीति से संबंधित कई बिंदुओं पर मंथन करेंगे। पहले यह बैठक 29 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन एनवक्त पर इसे स्थगित कर दिया गया था। बैठक की नई तिथि 5 अगस्त तय की गई है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया था कि व्यावसायिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण, स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार सहित कई विषयों पर जिला शिक्षा अधिकारियों से भी सुझाव लिए जाए।
Read More

हर स्कूल को मिलेंगे पांच से 12 हजार रुपए : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

18:09:00 0
जिले के सरकारी स्कूलों को अब बिजली, पानी, टेलीफोन अन्य खर्चों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों के लिए एक करोड़ 43 लाख 70 हजार रुपए की शाला अनुदान राशि जारी की है। प्रत्येक स्कूल को पांच से लेकर 12 हजार रुपए वार्षिक अनुदान राशि मिलेगी और ये राशि हर साल दी जाएगी।
एसएसए की गाइडलाइन के अनुसार प्राइमरी स्कूल को पांच हजार, उप्रा स्कूल को 12 हजार, कक्षा एक से 10 या 12 तक संचालित होने वाले माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों को 12 हजार रुपए वार्षिक अनुदान जारी किया गया है। इसी तरह कक्षा छह से 12 तक संचालित होने वाले स्कूलों को सात हजार रुपए वार्षिक अनुदान मिलेगा। एपीसी चरणसिंह ने बताया कि उक्त राशि को खर्च करने संबंधी गाइडलाइन एसएसए के ब्लॉक कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि स्कूल सुविधा राशि का उपयोग फर्नीचर खरीदने जलपान के लिए नहीं किया जा सकता।
Read More

राज्य स्तरीय धरने में जिले के सौ शिक्षक हुए शामिल : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

13:02:00 0
चित्तौडग़ढ़़। जिले से करीबन सौ शिक्षकों ने प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री बंशी लाल जाट के नेतृत्व में जयपुर के उद्योग मैदान में आयोजित धरने में भाग लिया। संघ के जिलाध्यक्ष कालूराम खटीक ने बताया कि धरने में प्रदेशभर से आये एक लाख से अधिक शिक्षक शामिल हुए। तेज बारिश के बावजूद शिक्षक धरना स्थल पर ही डटे रहे। शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के प्रति विरोध प्रकट करते हुए मांगे पूर्ण करने का सरकार से आह्वान किया।
Read More

सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

13:01:00 0
जयपुर (मोन्य)। शिक्षा विभाग की नीतियों के खिलाफ  बुधवार को राजधानी जयपुर में प्रदेशभर से शिक्षक उमड़ पड़े। हालांकि लाखों को बुलावे के बाद हजारों की संख्या में ही उद्योग मैदान पहुंचे। यहां इन शिक्षकों ने समय बढ़ोतरी, स्टार्फिंग पैटर्न, निजीकरण सहित कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ  जोरदार प्रदर्शन किया और शाम साढ़े पांच बजे तक धरने पर बैठे रहे। प्रदर्शन में राज्य के 32 से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया। शिक्षकों ने मांगें नहीं माने जाने पर आगे भी आन्दोलन जारी रखने की बात कही है।
Read More

नहीं आए बच्चों के अच्छे दिन, शिक्षकों के लिए विद्यार्थी सड़क पर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:51:00 0
बूंदी. नैनवां उपखंड के खानपुरा पंचायत के मानपुरा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी से खफा छात्र-छात्राओं ने गुरुवार सुबह विद्यालय के ताला लगा दिया। बाद में नैनवां-बूंदी वाया बांसी मार्ग पर जाम लगा दिया। बच्चों के समर्थन में ग्रामीण भी सड़क पर उतर आए। छात्रों ने बताया कि विद्यालय में आठ कक्षाओं को पढ़ाने के लिए तीन अध्यापक लगे हैं। प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है।
Read More

हजारों शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:48:00 0
जयपुर। शिक्षा विभाग की नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर से हजारों शिक्षक उद्योग मैदान पर उमड़ पड़े। इन शिक्षकों ने स्कूलों में समय बढ़ोतरी, स्टाफिंग पैटर्न, निजीकरण सहित कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। 
करीब 32 से अधिक शिक्षक संगठनों ने सरकार को चेताया कि उनकी मांगें नहीं मानी तो अगले माह प्रदेशभर में लाखों शिक्षक धरना-प्रदर्शन करेंगे। आक्रोशित शिक्षकों ने राज्य सरकार व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के खिलाफ जमकर भड़ांस निकाली। राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में सबसे पहले मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शिक्षकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद शिक्षकों ने सीएम आवास के घेराव करने के ऐलान कर दिया।
Read More

शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन पर दो माह तक रोक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:47:00 0
जैसलमेर। एक बार फिर पंचायतीराज विभाग से शिक्षा विभाग में आने वाले शिक्षकों की सेटअप परिवर्तन की प्रक्रिया बाधित हो गई है। आनन फानन में किए गए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन की प्रक्रिया को शिक्षा विभाग ने अघोषित तौर पर दो महीने के लिए स्थगित कर दिया है। अब यह काम अक्टूबर में ही हो पाएगा। पिछले दिनों शिक्षकों को पंचायती राज विभाग से शिक्षा विभाग में लिया गया था। प्रदेश स्तर पर बडी संख्या में शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन होने से विभाग इनका पदस्थापन नहीं कर पाया और उनके वेतन का संकट खडा गया था। 
Read More

अध्यापक भर्ती परीक्षा 'रीट' का रास्ता साफ : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:37:00 0
तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए राज्य अध्यापक पात्रता सह भर्ती परीक्षा (रीट)  की अधिसूचना सिंतबर में जारी होगी। परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कराएगा। राज्य सरकार ने भर्ती  परीक्षा में आ रही  विधिक अड़चन को दूर कर दिया है। 

राज्य में वर्ष 2012 के बाद तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा नहीं हुई है। वर्ष 2011 और 2012 में राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा 'आरटेटÓ का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया था। इन परीक्षाओं में राज्य सरकार द्वारा कट ऑफ माक्र्स में छूट को लेकर विवाद खड़ा हो गया और मामला उच्च न्यायालय तक पहुंच गया। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिर शिक्षा बोर्ड आरटेट-2012 का परिणाम जारी कर पाया था। 
Read More

Thursday 30 July 2015

शिक्षक संगठनों का विरोध प्रदर्शन उचित - कांग्रेस : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

14:33:00 0
जयपुर , 29 जुलाई (वार्ता) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने शिक्षक संगठनों द्वारा सरकार के खिलाफ किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को उचित बताते हुये इसे सरकार की हठधर्मिता से प्रेरित कदम बताया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रमुख डा़ अर्चना शर्मा ने आज कहा कि जबसे भाजपा सरकार बनी है तब से शिक्षा को लेकर विभिन्न प्रकार के प्रयोग किये जा रहे हैं जिसके परिणामस्वरुप गत डेढ़ वर्ष में शिक्षकों एवं छात्रों में सरकार की अंगभीर प्रवृत्ति के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है।
Read More

तीन युवाओं ने दूर की शिक्षकों की कमी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

14:30:00 0
जाखड़ांवाली । शिक्षकों की कमी के चलते  गांव के सरकारी स्कूल से बच्चों का पलायन रोकने के लिए  तीन युवा आगे आए और बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाना शुरू कर दिया।  इससे न केवल बच्चों का पलायन रुका बल्कि स्कूल के अस्तित्व पर छाया संकट भी टल गया।  यह कहानी है चक 13 एसपीडी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की।  इस स्कूल में चक और आसपास की ढाणियों के 61 बच्चे अध्ययनरत हैं।
Read More

11,000 को ड्यूटी, 19,000 बेरोजगार! : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

14:23:00 0
बाड़मेर राज्य में होमगार्ड के करीब तीस हजार जवानों को न तो पर्याप्त रोजगार मिल रहा है, न ही ये बेरोजगार की श्रेणी में हैं। रोटेशन के आधार पर इन्हें रोजगार मिल रहा है। इसके तहत चार महीने रोजगार व आठ महीने खाली हाथ रहना पड़ रहा है।  इन हालात में जवानों के सामने रोजी रोटी का गंभीर संकट है। हालांकि हाईकोर्ट व मानवाधिकार आयोग की एकल पीठ ने होमगार्ड जवानों को पुलिस कांस्टेबल के न्यूनतम वेतन के समकक्ष मानदेय व नियमित ड्यूटी देने के आदेश राज्य सरकार को दिए हैं, लेकिन ये आदेश क्रियान्वित नहीं हुए हैं। होमगार्ड के जवान इन आदेशों की क्रियान्विति का इंतजार कर रहे हैं। 
Read More

यूजीसी की शिक्षक भर्ती में 2009 से पूर्व के पीएचडी धारकों को नेट-स्लेट से छूट : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

13:57:00 0
जोधपुर. यूजीसी की एक उच्च स्तरीय कमेटी ने वर्ष 2009 से पूर्व पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने और पीएचडी कर चुके स्कॉलर्स व होल्डर्स को शिक्षक भर्ती में नेट-स्लेट की अनिवार्यता से छूट दी है। कमेटी ने तीन चरणों में सिफारिशें की है, जिसके आधार पर शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी होगा। आदेश का असर जेएनवीयू की विवादित शिक्षक भर्ती पर भी पड़ेगा। नए नियमों में अब तक अयोग्य माने जाने वाले अधिकांश शिक्षक योग्य हो जाएंगे।
यूजीसी ने 2009 के बाद पीएचडी करने वाले शोधार्थियों को शिक्षक भर्ती में नेट व स्लेट की बाध्यता से मुक्त किया था। इससे पूर्व पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों पर बाध्यता लागू थी। इस वजह से वे शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अयोग्य माने जाते थे। इस निर्णय का देश भर में विरोध चल रहा था। राज्यपाल व विवि के कुलाधिपति कल्याण सिंह ने हाल में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी व यूजीसी के अध्यक्ष वेदप्रकाश को पत्र लिखकर इन अभ्यर्थियों को राहत की सिफारिश की थी।
Read More

शिक्षा विभाग- नई शिक्षा नीति के लिए कल तक लिए जाएंगे सुझाव : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:10:00 0
कोटा | नईराष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए शिक्षा विभाग ने संस्था प्रधानों से सुझाव मांगे हैं। 31 जुलाई तक उन्हें अपने सुझाव डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी नरेंद्र कुमार गहलोत ने बताया कि संस्था प्रधानों को इस संबंध में 27 जुलाई तक सुझाव अपलोड किए जाने थे, लेकिन कई संस्था प्रधानों ने इस संबंध में सुझाव नहीं भिजवाए हैं। संस्था प्रधानों को अब 31 जुलाई तक सुझाव भिजवाने हैं।
Read More

जोधपुर- पदोन्नति के बावजूद प्राचार्य पद पर नियुक्ति नहीं देने पर जवाब तलब : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:10:00 0
राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोविंद माथुर जयश्री ठाकुर की खंडपीठ ने बुधवार को एक याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर संगीत विषय के स्कूल व्याख्याता को प्राचार्य के रूप में पदोन्नत करने के बावजूद नियुक्ति नहीं देने के मामले में सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। याचिकाकर्ता घनश्याम गोस्वामी की ओर से अधिवक्ता सीएस कोटवानी ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता ने संगीत विषय में एमए कर रखी है। इसी अाधार पर उन्हें व्याख्याता पद पर नियुक्ति मिली थी। उन्हें प्राचार्य के रूप में पदोन्नति भी मिल गई, लेकिन अब पोस्टिंग नहीं दी जा रही है।
Read More

किसी शिक्षक का दो दिन में तो किसी का सप्ताह भर में दो-तीन बार तबादला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:09:00 0
^मुझेदो दिन में दो बार हटा और लगा दिया। मुझे समझ नहीं आता मैं क्या करूं? मैं जॉइन करने जाऊं या दूसरी स्कूल के लिए रिलीव होने जाऊं? -जयकिशन पंचारिया, पीड़ित शिक्षक
पहले एक को भी तरसते थे, अब दो-दो प्रिंसिपल
डीपीसीसे पहले जिन सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूलों में बच्चे एक प्रिंसिपल को भी तरसते थे, वहां अब दो-दो प्रधानाचार्य लगाए हैं। कुछ जगहों पर पहले से ही प्रिंसिपल के कार्यरत होने के बाद भी पहले को हटाए बिना दूसरे को लगा दिया, तो कई जगह एक साथ दो प्रिंसिपल को लगा दिया। अब इन स्कूलों में दोनों प्रिंसिपल काम कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला राबाउमावि सरदारपुरा में है, जहां रामप्यारी सांखला अर्चना शर्मा, राउमावि बुड़किया में अशोक कुमार देवाराम विश्नोई, राउमावि कोकुंदा में चंद्रकिशोर रॉय ओमाराम चौधरी को लगाया है। इसके अलावा बिरामी, आसोप, भटियानाडी सहित दस स्कूलों में दाे-दो प्रिंसिपल लगाए गए हैं।
Read More

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद खत्म के विरोध में उतरे कर्मचारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:08:00 0
जयपुर| राज्य सरकार द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद समाप्त करने का राजस्थान सहायक संघ ने विरोध किया। संघ के सभाध्यक्ष रामनारायण मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार के इस निर्णय के विरोध में 7 अगस्त को सुबह 8 से 10 बजे तक जयपुर के राजकीय कार्यालयों, चिकित्सालयों, स्कूलों में विरोध प्रदर्शन और 2 सितंबर को राज्यव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। बैठक में अखिल भारतीय राज्य सरकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री मदन सिंह, सचिव चंद्रशेखर गुर्जर भी मौजूद थे।
Read More

नए टीचर आने तक नहीं खाएंगे रात का खाना, साथ में बैठा पूरा गांव : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:07:00 0
श्रीगंगानगर. राजस्थान में श्रीगंगानगर के रावला कस्बे का गांव है, 3-केडी। करीब डेढ़ हजार लोग रहते हैं, यहां। एक सरकारी स्कूल है, 12वीं तक। इसमें करीब 225 बच्चे पढ़ते हैं। इस महीने की 10 तारीख से सब के सब धरने पर बैठे थे। मगर बुधवार से पूरा गांव इनके साथ हो लिया है। पंचायत ने तय किया है कि जब तक बच्चों की मांगें नहीं मानी जातीं, गांव के किसी घर में रात का खाना नहीं बनेगा।
Read More

सरकार के िखलाफ शिक्षकों का मेला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:06:00 0
शिक्षाविभाग की नीतियों के खिलाफ बुधवार को राजधानी जयपुर में प्रदेशभर से शिक्षक उमड़ पड़े। हजारों की संख्या में उद्योग मैदान पहुंचे इन शिक्षकों ने समय बढ़ोतरी, स्टाफिंग पैटर्न, स्कूलों के निजीकरण के विरोध सहित 7 मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। इस प्रदर्शन में राज्य के 32 से अधिक शिक्षक संगठनों ने हिस्सा लिया।
Read More

12वींसाइंस पूरक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं ऑनलाइन जंचेंगी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:06:00 0
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं ऑनलाइन ही जांची जाएंगी। बोर्ड ने बुधवार को टेंडर जारी कर दिया है। बोर्ड की अगले महीने में पूरक परीक्षाएं होंगी। बोर्ड ने प्रायोगिक तौर पर 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं ऑनलाइन जंचवाई जाएंगी। इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गौरतलब है कि बोर्ड में डेमो हो चुका है। यह प्रयोग सफल रही तो बोर्ड इस व्यवस्था को सभी परीक्षाओं के लिए लागू कर सकता है।
Read More

8वीं बोर्ड- आज से बंटेंगे प्रमाण-पत्र : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:05:00 0
जयपुर | जिलाशिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) गोनेर की ओर से 30 जुलाई से वैकल्पिक आठवीं बोर्ड परीक्षा 2015 के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। इसमें सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शिक्षा संकुल स्थित खंड संदर्श केंद्र प्रभारी जयपुर पूर्व के कार्यालय से ब्लॉक के अनुसार वितरित होंगे। डाइट प्रिंसिपल के अनुसार 30 जुलाई को जयपुर पूर्व, जयपुर पश्चिम, आमेर, बस्सी, 31 जुलाई को चाकसू, दूदू, गोविंदगढ़, जमवारामगढ़, 1 अगस्त को झोटवाड़ा, कोटपूतली, फागी, सांभर, 3 अगस्त को सांगानेर, शाहपुरा, विराटनगर ब्लॉक के संग्रहण केंद्रों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा।
Read More

कलाम ने बनाया था 100 रुपए में कार्डियक स्टेंट, 522 दिलों में लगे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:04:00 0
उदयपुर. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने देश के हृदय रोगियों के लिए हैदराबाद के मशहूर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. बी. सोमा राजू के साथ मिलकर महज 100 रुपए में एक कोरोनैरी स्टेंट तैयार किया था, जिसे कलाम-राजू स्टेंट का नाम दिया गया था। मेडिकल बाजार और बड़े अस्पतालों में इस समय स्टेंट की कीमत डेढ़ लाख रुपए तक है। इस स्टेंट के लिए पहल खुद कलाम ने ही थी, जब वे डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट लेबोरेटरी (डीआरडीएल) के डायरेक्टर थे।
Read More

मॉडल स्कूल के शिक्षकों ने की समय वृद्धि वापस लेने की मांग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:03:00 0
स्वामीविवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के शिक्षकों ने स्कूलों की समय वृद्धि को वापस लेने की मांग की है।
मॉडल स्कूल के प्रदेश इकाई के प्रतिनिधि अनूप जैन सहित शिक्षकों ने जयपुर स्थित राधाकृष्णन शिक्षा संकुल में उपायुक्त जस्साराम चौधरी से मिलकर कर बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी स्कूलों के शिक्षक जहां एक तरफ विद्यालय का समय सुबह 7.30 से 12.30 करवाना चाह रहे है, वहीं मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का समय सुबह 8 से दोपहर 2.30 बजे तक है एवं शिक्षकों को 3.30 बजे तक रूकना पड़ता है। शिक्षकों ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हुए समय वृद्धि वापस लेने की मांग की।
Read More

अध्यापक भर्ती परीक्षा 'रीट' का रास्ता साफ : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

09:07:00 0
अजमेर । तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए राज्य अध्यापक पात्रता सह भर्ती परीक्षा (रीट) की अधिसूचना सिंतबर में जारी होगी। परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कराएगा। राज्य सरकार ने भर्ती परीक्षा में आ रही विधिक अड़चन को दूर कर दिया है। राज्य में वर्ष 2012 के बाद तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा नहीं हुई है। वर्ष 2011 और 2012 में राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा 'आरटेटÓ का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया था।
Read More

Wednesday 29 July 2015

जयपुर में 32 शिक्षक संगठनो का बडा प्रदर्शन, सरकार को दिया 11 दिन का अल्टीमेटम : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

19:10:00 0
जयपुर । सरकारी स्कूलों के समय बढाये जाने सहित 11 सूत्रीय मांगो को लेकर बुधवार को जयपुर में शिक्षको ने बडा प्रदर्शन किया। उधोग मैदान पर 32 शिक्षक संगठनो से जुडे हजारों शिक्षको ने धरना देकर अपनी मांगो की आेर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। उधाेग मैदान पर राज्य भर से जुटे शिक्षको के धरने में शिक्षक संगठनो से जुडे नेताआें ने शिक्षामंत्री आैर सरकार को जमकर कोसा।
Read More

Tuesday 28 July 2015

11 विषयों के 4200 सैकंड ग्रेड शिक्षक बने व्याख्याता : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:25:00 0
जालोर| राजस्थानलोक सेवा आयोग अजमेर में गुरुवार को सदस्य डॉ. केआर बगड़िया की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में शिक्षा विभाग में व्याख्याता के वर्ष 2015-16 के पदों पर नियमित डीपीसी कर कुल 11 विषयों के लगभग 4200 सैकंड ग्रेड शिक्षकों को व्याख्याता बनाया गया। 
Read More

रीट में होंगी 3 श्रेणियां, गाइडलाइन तैयार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

21:25:00 0
रीट में होंगी 3 श्रेणियां, गाइडलाइन तैयार,
विधि-कार्मिक विभाग की मंजूरी बाकी
जयपुर.सरकार ने अध्यापक भर्ती एवं पात्रता
परीक्षा-2015 (रीट) में हिस्सा लेने के लिए
तीन श्रेणियां रखी हैं।
Read More

डॉ कलाम के निधन पर जोधपुर जिले के स्कूलों में आज अवकाश : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

08:49:00 0
डॉ कलाम के निधन पर जोधपुर जिले के स्कूलों में आज अवकाश
जोधपुर । पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर जिला शिक्षाअधिकारी ब्रह्मपाल सिंह चौहान ने एक आदेश जारी कर जिले की सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इसके चलते मंगलवार को सभी स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की छुट्टी रहेगी। वहीं डॉ कलाम के निधन पर शोक की लहर है।
Read More

स्कूल बिल्डिंग बनाने के लिए 70 साल की महिला ने दान की 25 लाख की जमीन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

08:49:00 0
नीमकाथाना. फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए गांव के स्कूल का भवन तोड़ दिया गया तो 70 वर्षीय महिला ने खुद की 25 लाख की जमीन स्कूल के लिए दान कर दी। नीमकाथाना के कालियाबास की गुलाबी देवी ने एक बीघा जमीन स्कूल के नाम कर दी। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है। स्कूल का भवन तोड़ा गया तब यहां 350 बच्चों के एडमिशन थे। स्कूल का भवन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी।
Read More

सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई जाएगी चीनी-जापानी भाषा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

08:48:00 0
प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में अब चीनी, जापानी सहित अन्य विदेशी लैंग्वेज पढ़ाई जाएगी। विदेशी लैंग्वेज पढ़ाने से पहले कॉलेज शिक्षा निदेशालय हर कॉलेज से विदेशी भाषा सीखने के इच्छुक छात्रों की संख्या का आकलन करवा रहा है। इस संबंध में निदेशालय के संयुक्त निदेशक (अकादमी) डॉ. आरएस विजयवर्गीय ने 25 जुलाई को प्रदेश के सभी गवर्नमेंट कॉलेजों के प्रिंसिपल को आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया कि इसके लिए प्रत्येक कॉलेज को ऐसे स्टूडेंट्स के नाम जुटाकर उनकी लगभग संख्या निदेशालय को बतानी होगी। निदेशालय ने तीन अगस्त तक सूचना मांगी है।
Read More

आठवीं बोर्ड की अंक तालिकाओं का वितरण कल से : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

08:46:00 0
भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ा जिलाशिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तहत संचालित आठवीं वैकल्पिक बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा 2015 की अंकतालिकाओं का वितरण 29 जुलाई से शुरू होगा। बोर्ड प्रभारी लक्ष्मणसिंह राणावत ने बताया कि अंक तालिकाएं डाइट के माध्यम से जिले के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर मंगलवार तक पहुंचाई जाएगी।
Read More

धरना प्रदर्शन में शामिल होने शिक्षक जयपुर जाएंगे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

08:46:00 0
धरना प्रदर्शन में शामिल होने शिक्षक जयपुर जाएंगे
बालोतरा | शिक्षाएवं शिक्षक बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रदेश स्तरीय महापड़ाव एवं धरना 29 जुलाई को जयपुर में होगा। बालोतरा उपखंड के सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने जयपुर पहुंचकर आंदोलन में शरीक होंने की बात कही महापड़ाव में स्कूल समय वृद्धि, स्टाफिंग पैटर्न, पीपीपी पैटर्न, सैटअप परिवर्तन, समानीकरण, एकीकरण, नव नियुक्त अध्यापक 2012 के स्थिरीकरण आदि का विरोध किया जाएगा।
Read More

अजमेर बोर्ड परीक्षा के पासवर्ड जारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

08:45:00 0
अजमेर बोर्ड परीक्षा के पासवर्ड जारी
बारां| माध्यमिकशिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से होने वाली 2015 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए निजी सरकारी स्कूल के पासवर्ड जारी कर दिए गए हैं। प्रधानाचार्य रामलाल बैरवा नेबताया कि ब्लॉक बारां, अंता एवं मांगलरो के सरकारी निजी स्कूल नोडल केंद्र कोटा रोड स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल से पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।
Read More

पटवारी परीक्षा के लिए वर्गवार रिक्तियां मांगी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

08:44:00 0
पटवारी परीक्षा के लिए वर्गवार रिक्तियां मांगी
पटवारी परीक्षा के लिए राजस्व मंडल की ओर से कवायद जारी है। अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड से परीक्षा कराने सहित आयु सीमा सहित अन्य संशोधनों को विधि विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अब कलेक्टरों से वर्गवार रिक्तियां मांगी जा रही है। कई जिलों से सूचना प्राप्त हो गई है। मंडल प्रशासन के अनुसार जिलों में पटवारी के रिक्त पदों के अनुरूप वर्गवार पदों की सूची तैयार की जा रही है।
Read More

ऑनलाइन जांची जाएंगी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं! : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

08:44:00 0
ऑनलाइन जांची जाएंगी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं!
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को ऑनलाइन ही जंचवाने की व्यवस्था शुरू करने पर मंथन कर रहा है। इसके पीछे मंशा यही है कि सराडा कांड के बाद बोर्ड के मूल्यांकन सिस्टम को लेकर जनमानस में फैले अविश्वास को दूर किया जा सके और बोर्ड की विश्वसनीयता बहाल हो सके। प्रायोगिक तौर पर अगले माह होने वाली पूरक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की ऑनलाइन मूल्यांकन से इसकी शुरुआत हो सकती है। नई व्यवस्था में उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटलाइजेशन होगा।
Read More

Friday 24 July 2015

दो महिला प्रिंसिपल को डीईओ ऑफिस में देनी पड़ी ज्वॉइनिंग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

23:08:00 0
एजुकेशनरिपोर्टर | पाली व्याख्यातासे नव पदोन्नत दो महिला प्रिंसिपल ने गुरुवार को डीईओ ऑफिस में ही ज्वाॅइनिंग दी। विभाग के आदेश के बाद दोनों ज्वॉइनिंग के लिए स्कूल में पहुंची लेकिन दोनों ही जगह पहले से प्रिंसिपल कार्यरत थे। शुक्रवार को ज्वॉइनिंग की आखिरी तिथि होने के कारण दोनों ने गुरुवार को ही डीईओ ऑफिस में ही ज्वॉइन किया।
Read More

वरिष्ठता सूची सही का देना होगा प्रमाण-पत्र : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

23:08:00 0
अलवर सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को पंचायती राज से माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन के लिए बनी वरिष्ठता सूची में अब ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि उनकी ओर से तैयार वरिष्ठता सूची में अब किसी प्रकार की गलती नहीं है और इस सूची में गलती सामने आने पर वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
पिछले दिनों पंचायती राज के कर्मचारियों की सूची वरिष्ठता के आधार पर तैयार की गई थी जिसमें गलतियां सामने आई थी। इस सूची में विषय, जन्म तिथि और नियुक्ति तिथि आदि में गलतियां हैं।
Read More

एक ही स्कूल में दो प्रिंसिपल : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

23:06:00 0
राजकीय बालिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहले से ही प्रिंसिपल है, फिर भी यहां बांगड़ स्कूल की व्याख्याता सरोज अग्रवाल को पदोन्नत कर पदस्थापन कर दिया।
Read More

विभाग को भी पता नहीं कहां है प्रिंसिपल आशा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

23:05:00 0
पाली । पाली. हाल ही में व्याख्याता से पदोन्नत कर प्रिंसिपल बनाई गईं आशा नाम की महिला का कोई सुराग नहीं लग रहा है। यह कोई आपराधिक मामला नहीं, बल्कि विभागीय लापरवाही का एक नमूना है। इस नाम की कोई महिला संबंधित विद्यालय में नहीं है। बावजूद इसके उसे पदोन्नत कर प्रधानाचार्य बना दिया। इसी तरह एक व्याख्याता का आदेश एेसी स्कूल के लिए हुआ है, जिसका नाम ही अस्तित्व में नहीं है।
Read More

ये है हकीकत , बंद हो सकते हैं 231 स्कूल : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

23:05:00 0
पाली । पाली. एक ओर तो सरकार स्कूलों में नामांकन बढ़ाने की बात कर ही है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत 15 जुलाई तक करीब 17 हजार बच्चों को स्कूल से जोड़ा गया है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है। जिले में आज भी एेसे बहुत से स्कूल हैं, जिनमें आठ कक्षाओं में 30 बच्चे भी नहीं हैं।
अब विभाग ने इन स्कूलों की सूचना मांगी है।
Read More

खतरे के साये में पढ़ रहे विद्यार्थी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

23:04:00 0
रायपुर मारवाड़ । रायपुर मारवाड़. उपखण्ड क्षेत्र के कालबकलां गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थी खतरे के साये में बैठकर अध्ययन करने को मजबूर है। कुछ विद्यार्थियों का मैदान में बैठाकर भविष्य संवारने का जतन किया जा रहा है। कालब कलां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 550 विद्यार्थी अध्ययनरत है। विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त है।
Read More

इस विद्यालय में बच्चे ही नहीं शिक्षक भी करते हैं आने के लिए आनाकानी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

23:03:00 0
नौगांवा. अलवर एक ओर तो सरकार ने शिक्षकों को विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने की जिम्मेदारी दे रखी है। वहीं क्षेत्र के गांव रसगण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक ही नहीं बच्चे भी स्कूल जाने में आनाकानी करने लगे हैं। रसगण गांव के मुख्य रास्ते में करीब दो किलोमीटर के दायरे में पूरे वर्ष कीचड़ एवं गंदगी जमा रहने केकारण बच्चे और शिक्षक स्कूल आने से गुरैज करते हैं।
Read More

शिक्षकों की कमी से छात्राएं पलायन को मजबूर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

23:02:00 0
धौलपुर. बसई नवाब एक ओर शिक्षा विभाग जहां सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर विभाग की अनदेखी के कारण विद्यालय की पुरानी छात्राएं शिक्षकों की कमी के चलते टीसी कटवाने को मजबूर हो रही है। जिसकी ओर विभागीय अधिकारियों का ध्यान ही नहीं है।
Read More

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में जल्द ही 20 हजार शिक्षकों की भर्तियां : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

23:01:00 0
बीकानेर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में जल्द ही 20 हजार शिक्षकों की भर्तियां खुलने वाली हैं। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस साल के अंत तक शिक्षा विभाग में सेंकेंड श्रेणी के 20 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द हो जाएगी। लगभग साढे़ दस हजार पद तृतीय श्रेणी से पदोन्नति करके भरे जाएंगे।
Read More

शिक्षक संघ का चिंतन कार्यक्रम 26 को : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

19:42:00 0
कामां| राजस्थानशिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा की ओर से 26 जुलाई को कोटऊपर स्थित मैरिज होम में वर्तमान शैक्षिक परिवेश में शिक्षक की भूमिका दायित्व एक विषय पर चिंतन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Read More

शिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए बनी विशेष टीम : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

19:41:00 0
परतापुर| डाइटगढ़ी में एसएसए बांसवाड़ा और डाइट गढ़ी के सौजन्य से सीसीई आधारित जिला समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को प्रधानाचार्य यमुना शंकर चौबीसा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि लालनाथ रावल और विशिष्ट अतिथि नटवरलाल डामोर, नितिन त्रिवेदी उमेश अधिकारी थे।
Read More

शिक्षकों के संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

19:40:00 0
सादुलपुर | शिक्षाएवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा की बैठक गुरुवार काे फूलचंद राजगढ़िया उच्च प्राथमिक स्कूल में हुई। महेंद्र मूंड ने बताया कि 29 जुलाई को जयपुर में होने वाले प्रदर्शन में तहसील क्षेत्र से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने को लेकर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
Read More

41 शिक्षकों का फिर किया तबादला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

19:40:00 0
बांसवाड़ा| माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर अभी भी जारी है। अब तक सैकड़ों शिक्षकों का तबादला होने के बावजूद सूचियां जारी हो रही है। शिक्षा उपनिदेशक ने दो सूचियां जारी कर बांसवाड़ा जिले में 41 शिक्षकों के तबादले किए हैं। विभाग की आेर से अब तक 26 सूचियां तबादले की जारी की गई है।
Read More

800 छात्राओं को पढ़ाने के लिए 9 शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

19:39:00 0
शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों अन्य स्टॉफ के स्वीकृत पदों की अपेक्षा आधे से ज्यादा पद रिक्त चल रहे हैं। नए सत्र का एक माह बीतने को है इसके बावजूद छात्राओं की पढ़ाई सुचारू नहीं हो पाई है। विद्यालय में 12 व्याख्याता, 7 वरिष्ठ अध्यापक और 4 सामान्य अध्यापक सहित 33 पद स्वीकृत है।
Read More

लिपिकों पर भार, शिक्षकों पर मार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

19:34:00 0
शिक्षा विभाग ने लिपिकों की कार्यप्रणाली को इस तरह से बांट रखा है कि वर्षो से अधिकारी खुद समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन यही परम्परा चली आ रही है। उदयपुर। शिक्षा विभाग ने लिपिकों की कार्यप्रणाली को इस तरह से बांट रखा है कि वर्षो से अधिकारी खुद समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन यही परम्परा चली आ रही है। जो लिपिक विभाग व शिक्षकों के कार्यो का ब्योरा तैयार करता है उसके पद को समानांतर नही रखा हुआ है।
Read More

तीन शिक्षकों के भरोसे 570 छात्र : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

19:14:00 0
राजकीय माध्यमिक विद्यालय भीमगुड़ा का मामला, ग्रामीणों ने रिक्त पद भरने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 
भास्करन्यूज | सांचौर क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय भीमगुड़ा में तीन शिक्षकों के भरोसे साढ़े पांच सौ से अधिक छात्रों को पढ़ाने का जिम्मा है। शिक्षकों की कमी के चलते छात्र अभिभावक परेशान नजर रहे है। शिक्षकों के पद भरने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने सरपंच सोहनलाल के नेतृत्व के ग्रामीणों ने एसडीएम केशव मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के रिक्त पद भरने तथा विद्यालय क्रमोन्नत करवाने की मांग की है।
Read More

अघोषित तैयारी- ग्रेड थर्ड शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन 2 माह तक स्थगित : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

19:14:00 0
जयपुर. आनन फानन में किए गए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन की प्रक्रिया को शिक्षा विभाग ने अघोषित तौर पर दो महीने के लिए स्थगित कर दिया है। अब यह काम अक्टूबर में ही हो पाएगा। पिछले दिनों 71903 शिक्षकों को पंचायती राज विभाग से शिक्षा विभाग में लिया गया था। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन होने से विभाग इनका पदस्थापन नहीं कर पाया और उनके वेतन का संकट खड़ा गया था। ऐसे में विभाग ने बीच रास्ता निकालना ही उचित समझा।
Read More

Thursday 23 July 2015

चंदे से करेंगे शिक्षकों की व्यवस्था : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:44:00 0
ग्रामीणों ने प्रारम्भिक शिक्षा से ही अध्यापकों को व्यवस्थार्थ लगाने की मांग की है। वार्ता कर रहे हैं मैंने उच्चाधिकारियों से बात की है। प्रतिनियुक्ति के लिए भी मना कर दिया है। अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं। जस्सीराम रामस्नेही, जिला शिक्षा अधिकारी संस्कृत विभाग संभाग, जोधपुर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएंगे ग्रामीणों से समझाइश कर ताला खुलवा दिया है। अभिभावकों ने चंदा इकट्ठा कर निजी शिक्षक लगाने की बात कही है।
Read More

शिक्षक हैं न पर्याप्त कमरे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:43:00 0
अजमेर / गगवाना निकटवर्ती ग्राम बबाइचा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आज भी सुविधा के लए तरस रहा है। न पेयजल कनेक्शन है ना कक्षा कक्ष पर्याप्त हैं। इससे भी बड़ी विडम्बना यह है कि स्कूल में संस्था प्रधान का पद भी लम्बे समय से खाली है। मंगलवार को शिक्षकों की कमी से खफा ग्रामीणों का शिष्टमंडल विद्यालय पहुंचा। विद्यालय में करीब 250 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं लेकिन इनकी शिक्षण व्यवस्था को लेकर अभिभावक चिंतित हैं।
Read More

समायोजन में भूले शिक्षकों के 200 पद, मामला मंत्री तक पहुूंचा तो मची खलबली : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:43:00 0
श्रीगंगानगर तृतीय श्रेणी शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा विभाग से माध्यमिक शिक्षा विभाग में समायोजित करने की प्रक्रिया में सामाजिक विज्ञान के दो सौ पदों को सृजित करने की चूक हो गई। माध्यमिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर इस जिले में सामाजिक विज्ञान विषय के पद शून्य दर्शाने से शिक्षक संगठनों में खलबली मच गई। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले इन शिक्षकों के लिए स्कूलों में पद सृजन को लेकर अधिकारी सकते में आ गए हैं।
Read More

ख़बरें अब तक - राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग - आज 23 जुलाई की सुर्खियाँ

Wednesday 22 July 2015

एनटीटी के 1148 पदों पर जल्द होगी भर्ती : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:50:00 0
राज्य में एनटीटी के 1148 पदों पर जल्द होगी भर्ती
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले किए गए हैं। इन फैसलों के अनुसार राज्य में एनटीटी के 1148 पदों पर भर्ती जल्द ही की जाएगी। यह भर्ती 2014 से लंबित चल रही थी। इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 1999 के पहले बनी कृषि भूमि पर आवासीय योजनाओं के मकानों का नियमन करने का फैसला किया गया है।
Read More

फर्जीवाड़े से आरएसी में भर्ती हो गया था छात्र : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:43:00 0
फर्जी अंक तालिका बनाने के आरोप में प्रधानाध्यापक पकड़ा
अलवर| कोतवालीथाना पुलिस ने मंगलवार को ज्ञान भारती स्कूल किशनगढ़बास के प्रधानाध्यापक रत्ती राम यादव को आठवीं की फर्जी अंक तालिका बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2008 में प्रधानाध्यापक रत्ती राम यादव निवासी काका हेड़ी थाना किशनगढ़बास ने छात्र लोकेश की फर्जी अंक तालिका बना दी और लोकेश इस अंक तालिका के माध्यम से आरएसी में भर्ती हो गया।
Read More

फर्जी बिलों से पोषाहार राशि उठाने का आरोप : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:42:00 0
फर्जी बिलों से पोषाहार राशि उठाने का आरोप
बाड़मेर | रामसरक्षेत्र के मदरसा फैजाने अलीशाह बुक्कड़ के मदरसा पैराटीचर्स पर फर्जी बिलों से पोषाहार का भुगतान उठाने का खुलासा हुआ है। एबीईईओ इंद्रसिंह राजपुरोहित ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट में बताया कि 5 जुलाई को मदरसे का निरीक्षण किया गया। पैराटीचर बावल खां उपस्थित पाया गया। कुक-कम हेल्पर में जूली अमेदी के नाम दर्ज है। जबकि जूली ने बताया कि उसे तीन साल पूर्व 1700 रुपए दिए थे। बाद में पैराटीचर्स ने कहा कि मदरसा बंद हो गया। जांच में पाया कि हेल्पर के फर्जी हस्ताक्षर कर लगातार भुगतान उठाया गया।
Read More

स्कूलों को पहले से दोगुना मिलेगा वार्षिक अनुदान : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:42:00 0
सरकारके माध्यमिक स्कूलों को इस बार विद्यालय वार्षिक अनुदान की राशि गत सालों की तुलना में दुगुनी से अधिक मिलेगी। इससे सालभर में अस्थाई सामग्री की खरीद में स्कूलों को सहूलियत मिलेंगी। संभवतया बुधवार को ही यह राशि जिले के 385 स्कूलों के एसडीएमसी खातों में जमा हो जाएगी। जिले के लिए कुल एक करोड़ 92 लाख 50 हजार का बजट जारी हुआ है।
Read More

सरकारी स्कूल में एक छात्र पर सालाना एक लाख से अधिक खर्च : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:41:00 0
सरकारी स्कूल में एक छात्र पर सालाना एक लाख से अधिक खर्च
सीकर। आठवीं तक के सरकारी स्कूल में एक बच्चे की पढ़ाई का खर्चा एक लाख रुपए से भी अधिक आ रहा है। मामला दांता के जलिंद्रा की ढाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। इसमें मात्र 34 छात्रों को पढ़ाने के लिए सरकार 36 लाख रुपए से अधिक का सालाना खर्च कर रही है। इस विद्यालय में 34 के नामांकन पर लगे छह अध्यापकों को करीब तीन लाख रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है। इसके अलावा स्टेशनरी, पोषाहार बिजली व पानी सहित अन्य खर्च अलग से है। दांतारामगढ़ क्षेत्र में ऐसा यह एकमात्र स्कूल नहींं है, बल्कि और ऐसे कई स्कूल हैं। कहीं 51 और कहीं 76 के नामांकन पर सात अध्यापक लगा रखे हैं। इतना ही नही विद्यालयों में अध्यापकों की संख्या पूरी होने के बाद भी कई अध्यापक प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए हैं। 
Read More

मंत्री की बेटी को पदोन्नति, बनी प्रधानाचार्य : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:40:00 0
मंत्री की बेटी को पदोन्नति, बनी प्रधानाचार्य
प्रतापगढ़ | जनजातिविकास मंत्री नंदलाल मीणा की पुत्री सुमन मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में प्राध्यापक से पदोन्नत होकर प्रधानाचार्य बनी हैं। सुमन मीणा विगत 7-8 साल से इसी विद्यालय में राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका पद पर है। पदोन्नत होकर इसी विद्यालय में पहली महिला प्रधानाचार्य बनी। इस विद्यालय में पिछले एक माह से प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा था। पदभार ग्रहण समारोह में विद्यालय स्टाफ ने उनका अभिनंदन किया।
Read More

स्कूलों का बुरा हाल , बच्चों की छुट्टी करना मजबूरी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:40:00 0
टपकने लगी सरकारी स्कूलों की छतें, बच्चों की छुट्टी करना मजबूरी
प्रतापगढ़/अवलेश्वर | जिलेमें मानसून सक्रिय होते ही सरकारी स्कूलों की छतें टपकने लगी। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी शुरू हो गई है। जिले के अधिकांश स्कूलों में मानसून पूर्व स्कूलों की छतों की मरम्मत नहीं कराने से जिले में विगत चार दिन से हो रही बारिश के साथ स्कूल की छतें टपकना शुरू हो गई हैं। कई स्कूलों के खेल मैदान में पानी भरने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। जिले में प्राथमिक उच्च प्राथमिक कुल 1220 विद्यालय हैं। इनमें 14 स्कूल भवन विहीन हैं। 1206 स्कूलों में से 60 फीसदी स्कूल की छतें हर साल बारिश में टपकती है। वहीं जिले के पांचों ब्लॉक के 44 स्कूल भवन जर्जर अवस्था में है। जिन्हें नया बनाने की सख्त जरूरत है।
Read More

33 हजार 493 पदों पर विद्यार्थी सहायकों की भर्ती विज्ञप्ति 5 अगस्त से : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:37:00 0
33 हजार 493 पदों पर विद्यार्थी सहायकों की भर्ती होगी
अजमेर । प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय सहायक के 33 हजार 493 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञप्ति कर दी गई है। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 30 हजार 522 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 2971 विद्यालय सहायक के पद सम्मिलित हैं। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि विद्यालय सहायक के पदों की भर्ती लम्बे समय से लम्बित थी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी सहायकों को लगाए जाने से विद्यालयों में मिड-डे मील, स्वच्छ भारत अभियान आदि विभिन्न गैर शैक्षिक कार्यों को भी प्रभावी रुप में क्रियान्वित किया जा सकेगा।
Read More

आज से शुरू करेंगे स्कूली वाहनों पर नजर रखने के लिए मुहिम : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:36:00 0
स्कूली वाहनों पर नजर रखने के लिए मोबाइल टीमें बनाईं
नियमोंको ताक में रखकर बच्चों को ढो रही बाल वाहिनियों पर पुलिस परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा। जिले के सभी थाना क्षेत्र में बालवाहिनियों की जांच की जाएगी। परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर मोबाइल टीम बनाकर जांच करेंगे। एसपी एसके गुप्ता ने बताया कि जिले में स्कूल बस एवं वैनों की तादाद काफी बढ़ गई है। कई संस्थाएं नियमों को ताक में रखकर बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रही है। ऐसे वाहनों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
Read More

समय वृद्धि व स्टॉफिंग पैटर्न के विरोध में 29 जुलाई को महारैली : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:35:00 0
महारैली के लिए विद्यालयों में सम्पर्क
बीकानेर । स्कूल समय वृद्धि व स्टॉफिंग पैटर्न के विरोध में 29 जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित महारैली में अधिकाधिक भागीदारी के लिए राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चे के नेताओं ने मंगलवार को यहां सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, फोर्ट स्कूल, पाबू पाठशाला,लेडी एल्गिन बालिका विद्यालय में शिक्षकों से सम्पर्क किया। मोर्चे के प्रवक्ता गुरूचरण सिंह मान ने बताया कि समय बढ़ोतरी से सर्वाधिक परेशान शिक्षिकाएं हैं।
Read More

चयनित व्याख्याताओं के पदस्थापन को लेकर असमंजस में शिक्षा विभाग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:34:00 0
असमंजस में शिक्षा विभाग
चित्तौडग़ढ़ । राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) से चयनित व्याख्याताओं के पदस्थापन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से शिक्षा विभाग असमंजस की स्थिति में है।
विभागीय वेबसाइट पर सूची जारी होने के कुछ देर बाद स्थगन आदेश की सूचना से विभागीय अधिकारी निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि पदस्थापित शिक्षकों को ज्वाइन कराना है या नहीं। विभागीय अधिकारी स्थगन आदेश की प्रति मिलने की प्रतीक्षा में है।
शिक्षा विभाग के अनुसार आरपीएससी से चयनित 19 विषयों के व्याख्याताओंं के पदस्थापन आदेश सोमवार को अपराह्न बाद निदेशालय बीकानेर की ओर से दिए थे।
Read More

607 पदों पर रिटायर्ड लेक्चरर्स की संविदा पर होगी नियुक्ति : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:33:00 0
607 पदों पर रिटायर्ड लेक्चरर्स की संविदा पर होगी नियुक्ति
जयपुर | प्रदेशभरके सरकारी कॉलेजों में विभिन्न विषयों के रिक्त पड़े 607 पदों पर रिटायर्ड लेक्चरर्स की संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। लेक्चरर्स की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Read More

33493 विद्यालय सहायक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:31:00 0
विद्यालय सहायक के लिए आवेदन शुरू
जयपुर। कार्मिकविभाग की ओर से विद्यालय सहायकों के सेवा नियमों से संबंधित अधिसूचना जारी करने के बाद मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 33 हजार 493 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सूचना जारी कर
दी है। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 30 हजार 522 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 2971 विद्यालय सहायक के पद शामिल हैं।

Read More

सेटअप परिवर्तन के लिए सूची भेजी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:30:00 0
सेटअप परिवर्तन के लिए सूची भेजी
शिक्षाविभाग में प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में सैटअप परिवर्तन के लिए डीईओ प्रारंभिक ने 1 हजार 620 शिक्षकों की सूची डीईओ माध्यमिक को भेज दी। अब डीईओ माध्यमिक द्वारा विषयवार अध्यापकों की छंटनी की जाएगी। इसके बाद उन्हें पदस्थापन किया जाएगा। पिछले माह प्रारंभिक शिक्षा में 2 हजार 45 पद समाप्त कर दिए थे। माध्यमिक शिक्षा में सैटअप परिवर्तन के लिए अब प्रारंभिक शिक्षा से 1 हजार 620 अध्यापकों की सूची डीईओ माध्यमिक को भेजी गई है।
Read More

बीजेपी ऑफिस के बाहर बेरोजगार बने मुर्गा, अर्द्ध-नग्न होकर किया प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:24:00 0
बीजेपी ऑफिस के बाहर बेरोजगार बने मुर्गा, अर्द्ध-नग्न होकर किया प्रदर्शन
जयपुर. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सोमवार को प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा रहा। यहां अंदर कार्यकर्ताओं की सुनवाई चलती रही और बाहर प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बेरोजगारों ने खान विभाग में भर्ती, शारीरिक शिक्षक भर्ती करने की मांग पर प्रदर्शन किया। खान विभाग की भर्ती में चयनित तो नौकरी की मांग को लेकर इतने आक्रोशित हो गए कि वे पहले तो भाजपा कार्यालय के बाहर मुर्गा बन गए। इसके बाद भी अंदर से वार्ता का बुलावा नहीं आया तो उन्होंने अर्द्ध-नग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Read More

25 तक शाला दर्पण की ऑनलाइन फीडिंग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:24:00 0
25 तक शाला दर्पण की ऑनलाइन फीडिंग
जालोर | राजस्थानमाध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उमावि रामावि का शाला दर्पण तैयार करने के लिए विद्यालय संस्था प्रधान से संबंधित सूचना डीईओ कार्यालय की ओर से अपलोड करने के साथ संस्था प्रधानों को पासवर्ड आवंटित कर दिए गए हैं। डीईओ माध्यमिक जयनारायण द्विवेदी ने यह जानकारी दी।
Read More

शिक्षक ने की सुरक्षा की मांग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:23:00 0
शिक्षक ने की सुरक्षा की मांग
जैसलमेर| जिलेके धोलिया गांव में राउमावि धोलिया में कार्यरत शिक्षक ने कलेक्टर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पत्र में अध्यापक राजाराम ने लिखा है कि गत होली को हुई लड़ाई के बाद गांव में गुट बनाकर उसे उसके परिवार का जीना दुश्वार कर दिया गया है।
Read More

इंजीनियरिंग की 63 फीसदी सीटें खाली, आवंटन सूची जारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:23:00 0
प्रदेश में इंजीनियरिंग की 63 फीसदी सीटें खाली, आवंटन सूची जारी
जोधपुर। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटों पर प्रवेश के लिए राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) के तहत पहली आवंटन सूची सोमवार को जारी कर दी गई है। ऑप्शन भरने के आधार पर सीटें आवंटित की गईं। इनमें करीब 63 फीसदी सीटें तो ऑप्शन नहीं भरे जाने की वजह से खाली रह गई हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से 41 हजार 551 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की की जानी थी, लेकिन ऑप्शन भरने वालों की संख्या 14 हजार 284 ही होने की वजह से 26 हजार 267 सीटों पर प्रवेश ही नहीं हो पाया। आवंटित सीटों पर स्टूडेंट्स को 25 जुलाई तक रिपोर्ट करना है।
Read More

नौ सूत्रीय मांग पत्र के साथ शिक्षकों ने दिया धरना : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:22:00 0
शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ शिक्षकों ने दिया धरना
जोधपुर । राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर राज्य सरकार के शिक्षक विरोधी नितियों के खिलाफ भारी बरसात में सैकड़ों शिक्षकों ने धरना देकर विरोध प्रकट किया।
संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता परसराम तिवाड़ी ने बताया कि राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नितियों, समय वृद्धि, न्यू स्टाफिंग पैटर्न, पीपीपी मोड सहित नौ सूत्रीय मांगों पर राज्य सरकार के नकारात्मक रवैए को लेकर शिक्षकों को भारी रोष है।
Read More

सब्जी में नमक की जगह डाला वॉशिंग पाउडर, 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:21:00 0
नमक की जगह डाला वॉशिंग पाउडर, 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
चौमहला. । क्षेत्र के कोल्वी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में रविवार रात खाने में नमक की जगह वाशिंग पाउडर डालने से 15 छात्राएं बीमार हो गई। उन्हें 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए चौमहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। देर रात सभी बालिकाओं को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि रविवार रात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं खाना खा रही थी। इसी दौरान सब्जी में नमक कम होने के कारण कुछ छात्राओं ने गलती से नमक की कटोरी में रखे वाशिंग पाउडर को सब्जी में डाल लिया। इसको खाने के बाद थोड़ी ही देर में करीब 15-16 बालिकाओं की तबियत बिगडऩे लगी। घटना के दौरान प्रधानाचार्या व वार्डन में भी वहां मौजूद नहीं थी।
Read More

प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन की समस्या : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:21:00 0
समन्वित स्कूलों में गए प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन की समस्या
बीकानेर | एकीकरणके तहत राज्य की माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में हजारों प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूल समन्वित की गई थी। इन स्कूलों में कार्यरत प्राथमिक शिक्षा और पंचायती राज के शिक्षक भी समन्वित विद्यालय में कार्यरत है। पिछले दिनों इन शिक्षकों के पद प्रारंभिक शिक्षा से समाप्त कर माध्यमिक शिक्षा को हस्तांतरित कर दिए गए थे। साथ ही इन शिक्षकों का जुलाई माह से वेतन समन्वित विद्यालय से आहरित करने के निर्देश दिए गए थे।
Read More

RPSC जारी करेगी आरएएस 2012 के अभ्यर्थियों के मेरिट क्रमांक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:20:00 0
आरपीएससी जारी करेगी आरएएस 2012 के अभ्यर्थियों के मेरिट क्रमांक
अजमेर| राजस्थानलोक सेवा आयोग आरएएस 2012 की परीक्षा में सफल घोषित किए गए सभी अभ्यर्थियों के मेरिट क्रमांक अलग से जारी करेगी। इस संबंध में आयोग में तैयारियां जारी हैं। आयोग द्वारा आरएएस 2012 का परिणाम 17 जुलाई को घोषित किया गया था। हालांकि आयोग ने प्रत्येक अभ्यर्थी का रोल नंबर के साथ ही मेरिट क्रमांक भी जारी कर दिया था, लेकिन यह मेरिट क्रमांक ढूंढने में अभ्यर्थियों को असुविधा हो रही है।
Read More

15 प्रकोष्ठों का गठन, सौंपी जिम्मेदारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:20:00 0
सरकार आपके द्वार के लिए 15 प्रकोष्ठों का गठन, सौंपी जिम्मेदारी
कलेक्टर ललित गुप्ता ने दिए निर्देश
भास्करन्यूज. बारां कलेक्टरललित कुमार गुप्ता ने जिले में 31 अगस्त से 7 सितंबर से शुरू होने जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन के लिए 15 प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। आदेश के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह को सुरक्षा व्यवस्था, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश मालव सामान्य प्रकोष्ठ एवं सूचना प्रकाशन, अतिरिक्त जिला कलक्टर शाहबाद रामप्रसाद मीणा नियंत्रण कक्ष प्रथम कलक्ट्रेट एवं नियंत्रण कक्ष द्वितीय सर्किट हाउस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद
Read More

समय बढ़ोतरी न्यू स्टाफिंग पैटर्न पर शिक्षकों ने जताया रोष : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:19:00 0
स्कूलों में समय बढ़ोतरी न्यू स्टाफिंग पैटर्न पर शिक्षकों ने जताया रोष
बांसवाड़ा| राजस्थानशिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा की बैठक उपाध्याय पार्क में हुई। इसमें शिक्षकों ने स्कूलों के समय में की गई बढ़ोतरी और शिक्षा विभाग में न्यू स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर शिक्षकों के पदों में की जा रही कटौती को लेकर आक्रोश जताया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री लक्ष्मी नारायणसिंह ने बताया कि बैठक में इसी सत्र से स्कूलों के समय में की गई बढ़ोतरी को अव्यवहारिक और अनावश्यक बताया गया। बताया गया कि नया समय शिक्षा के अधिकार कानून में निर्धारित सीमा केंद्रीय विद्यालयों की समय अवधि से भी अधिक है। ऐसे में यह शिक्षकों के लिए असंगत होने के साथ ही बाल मनोविज्ञान के भी विपरीत है।
Read More

सरकारी स्कूलों में क्या सुविधाएं मिलती है, इस पर एक नजर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:18:00 0
सरकारी स्कूलों में सुविधाएं बढ़ीं, लेकिन नामांकन घटा
एजुकेशन रिपोर्टर | भीलवाड़ा सरकारीस्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सुविधाएं देने के बावजूद नामांकन बढ़ने की बजाय घटता जा रहा है। स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं पर नजर डालें तो अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए कोई ज्यादा राशि खर्च करने की जरूरत नहीं है, इसके बावजूद सरकारी स्कूलों में छात्र नहीं रहे हैं। इस साल विभाग को 36 हजार पांच सौ बच्चों को स्कूलों से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था। इसके मुकाबले 11 हजार 903 बच्चे ही स्कूलों में लाए जा सके। मतलब यह है कि विभाग ने मात्र 32 फीसदी ही लक्ष्य पूरा किया, इसमें भी करीब छह हजार बच्चे ड्रॉपआउट थे जो स्कूलों से नहीं जुड़े। टोटल नामांकन पर नजर डालें तो भी हर साल सरकारी स्कूलों में नामांकन घट रहा है।
Read More

सात सूत्री मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:18:00 0
7 मांगाें को लेकर हजारों शिक्षकों का 3 घंटे तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
भास्करन्यूज | बाड़मेर अबतक अलग-अलग संगठनों के बैनर तले शिक्षकों के धरना प्रदर्शन रैलियां खूब हुई, लेकिन पहली बार राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सड़कों पर उतरे शिक्षकों की संख्या ने अब तक का रिकार्ड ही तोड़ दिया। यहां किसी संघ का बैनर और होर्डिंग था। हाथों में नारे लिखी तख्तियां और लामबद्ध शिक्षक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी। शिक्षक विरोधी नीतियों को लेकर सरकार के खिलाफ शिक्षकों में आक्रोश था।
Read More

निर्णायक वोटर फिर भी 25 साल में एक भी छात्रा नहीं बनी यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:17:00 0
निर्णायक वोटर फिर भी 25 साल में एक भी छात्रा नहीं बनी यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट
उदयपुर। मेवाड़ से भले ही प्रदेश और देश की राजनीति में महिलाओं की अहम हिस्सेदारी रही हो लेकिन सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के 25 साल के इतिहास में छात्र राजनीति के शीर्ष मुकाम अध्यक्ष पद पर अब तक कोई छात्रा नहीं पहुंची है। यूनिवर्सिटी में पिछले साल के ही आंकड़ों की बात करें तो 10 हजार 817 वोटरों में से साढ़े चार हजार से ज्यादा छात्राएं थीं। इस साल एडमिशन प्रक्रिया अभी चल रही है।

Read More

106 पदोन्नत प्रधानाचार्यों का हुआ तबादला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:17:00 0
106 पदोन्नत प्रधानाचार्यों का हुआ तबादला
शिक्षाविभाग के निदेशक सुवालाल ने जिले में 2015-16 की डीपीसी से पदोन्नत 106 प्रधानाचार्यों के स्थानांतरण किए हैं। सूची में कई ऐसे शिक्षक हैं जो बरसों से डीईओ, बीईईओ अन्य कार्यालयों में जमे थे।
Read More

जेएनवीयू- आवेदनका कल आखिरी अवसर, हार्ड कॉपी 25 तक जमा होगी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:16:00 0
जेएनवीयू- आवेदनका कल आखिरी अवसर, हार्ड कॉपी 25 तक जमा होगी
जोधपुर| जयनारायणव्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरपी सिंह के निर्देशानुसार स्नातक के द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के आवेदन 100 रुपए विलंब शुल्क सहित भरने की अंतिम तिथि 22 जुलाई कर दी है। वहीं हार्ड कॉपी 25 जुलाई तक जमा करवानी होगी।
Read More

कुलाधिपति के आदेश- विवि. की परीक्षाओं में अब मार्किंग सिस्टम : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:16:00 0
कुलाधिपति के आदेश- विवि. की परीक्षाओं में अब मार्किंग सिस्टम
जयपुर. हायर एजुकेशन से जुड़ी समस्त डिग्री- डिप्लोमा की परीक्षाओं में अब मार्किंग स्कीम लागू होगी। राज्यपाल कल्याण सिंह ने सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पारदर्शिता लाने के लिए कुलपतियों को मार्किंग स्कीम लागू करने के आदेश जारी कर दिए है। इस संबंध में सोमवार को सभी कुलपतियों को राजभवन से पत्र जारी कर दिए गए है। ये नई व्यवस्था वर्तमान सत्र से ही मान्य होगी। प्रचलित व्यवस्था में परीक्षकों के पास मूल्यांकन का कोई मॉडल नहीं होता है, प्रत्येक परीक्षक का दृष्टिकोण उत्तर को लेकर अलग-अलग होता है और एक ही प्रकार के उत्तर पर अलग-अलग परीक्षक अपने अपने दृष्टिकोण से अलग अलग मार्किंग कर देते हैं।
Read More

अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:14:00 0
अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
जैसलमेर । गरीब और अल्प आय वर्ग के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। सत्र 2015-16 में राज्य सरकार के निर्देशानुसार अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इससे लाभान्वित किया जाना है।
Read More

Tuesday 21 July 2015

पढऩे को तैयार, लेकिन पढ़ाए कौन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15:09:00 0
बारां । सरकार की ओर से इन दिनों प्रवेशोत्सव के तहत स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, दूसरी ओर यहां जिला मुख्यालय के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के टोटे के चलते प्रवेश प्रक्रिया पर विराम लगाने की नौबत आ रही है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विद्यालय की विज्ञान वर्ग की छात्राएं पूछ रही है, मैडम हमें साइंस कौन पढ़ाएगा, लेकिन फिलहाल प्रधानाध्यापिका के पास इसका जवाब नहीं है। करीब एक माह से तो प्रधानाचार्या का पद ही खाली पड़ा है।
Read More

छात्रों ने लगाया ताला, दिया धरना : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15:09:00 0
करेड़ा । भभाणा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी से अक्रोशित छात्रों व ग्रामीणों ने विद्यालय गेट पर ताला लगा दिया। सड़क जाम कर धरना दिया।
ग्रामीणों व छात्रों ने बताया कि विद्यालय में 132 छात्र-छात्राएं हैं। यहां एक शिक्षिका होने से पढ़ाई सुचारू नहीं है।
छात्र व ग्रामीण सुबह आठ बजे ही विद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे तथा ताला लगाकर रास्ता रोक दिया।
Read More

ई-मित्र पर ऑनलाइन होगा चरित्र सत्यापन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15:08:00 0
ई-मित्र पर ऑनलाइन होगा चरित्र सत्यापन
धौलपुर | चरित्रसत्यापन करवाने के लिए अब किसी को भी एसपी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सूचना प्रौघोगिकी और संचार विभाग के निर्देश पर चरित्र सत्यापन, किरायेदार, घरेलू नौकर का सत्यापन संबंधी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब ई-मित्र के माध्यम से उक्त सत्यापन किए जा सकेंगे।
Read More

स्कूल में पद खाली छात्रों ने लगाया ताला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15:07:00 0
स्कूल में पद खाली छात्रों ने लगाया ताला
डग । राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के खाली पद भरने की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर स्कूल पर ताला लगा दिया। प्रशासन की समझाइश पर छात्रों ने ताला खोल कर 31 जुलाई तक आन्दोलन स्थगित किया। स्कूल में स्वीकृत 40 पदों में से मात्र 7 पर अध्यापक व व्याख्याता कार्यरत थे। ऐसे में गत दिनों राज्य सरकार शिक्षा निति के तहत स्थानीय विद्यालय के दो अध्यापकों के प्रमोशन होने तथा दो अध्यापकों के पद समाप्त हो जाने से विद्यालय में मात्र दो अध्यापक ही रह गए हैं।
Read More

जोखिम भरे शिक्षा के मंदिर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15:07:00 0
राजसमंद/देलवाड़ा । जिले में कई स्कूल ऐसे हैं जहां बारिश के समय छत टपकती है, कई तो क्षतिग्रस्त होकर दयनीय स्थिति में हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते इन स्कूलों की मरम्मत तो दूर आधी बारिश गुजरने को है लेकिन अभीतक प्रस्ताव भी नहीं लिए गए। ऐसे में स्कूलों में बच्चों का पढऩा खासा जोखिम भरा है। ऐसा ही एक विद्यालय देलवाड़ा क्षेत्र की नेगडिय़ा पंचायत का प्राथमिक विद्यालय नेगडिया भीलवाड़ा है। तीन कक्षा कक्ष वाले इस विद्यालय में दो कमरे व बरामदा इस कदर जर्जर है कि छत से आरसीसी के सरिये लटक रहे हैं। बरसात में बारिश का पानी सीधा नीचे गिरता है।
Read More

जिलास्तरीय दो दिवसीय संत्रारंभ वाक्पीठ 24 और 25 जुलाई को होगी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15:06:00 0
जिलास्तरीय दो दिवसीय संत्रारंभ वाक्पीठ 24 और 25 जुलाई को होगी
डूंगरपुर| माध्यमिकशिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक से प्राप्त निर्देशानुसार सत्रारंभ वाक्पीठ 24 और 25 जुलाई को को वागड़ गांधी वाटिका हॉल में होगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने जिले के समस्त राजकीय और निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को सूचित किया है कि उक्त वाक्पीठ में समस्त सूचनाओं के साथ संस्थाप्रधान सुबह 9.30 बजे उपस्थिति देनी है।
Read More

बंद हो चुके स्कूल भी सूची में, अब बीईईओ से लेंगे शपथ पत्र : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15:05:00 0
बंद हो चुके स्कूल भी सूची में, अब बीईईओ से लेंगे शपथ पत्र
सीकर। पंचायतीराज विभाग के शिक्षकों के स्टाफिंग पैटर्न को लेकर पहली सूची विवादों में है। सूची में 2419 शिक्षक लिए हैं, जो स्टाफिंग पैटर्न के दायरे में आएंगे। अब इस सूची के आधार पर शिक्षा विभाग इन्हें स्कूलों में नियुक्ति देगा।
शिक्षा निदेशालय से मिली सूची में कई ऐसे स्कूल भी दिए गए हैं जो बंद हो चुके हैं। इसके अलावा पदोन्नत हो चुके शिक्षकों को भी सूची में शामिल कर लिया है। विवाद बढ़ता देख शिक्षा विभाग ने अब सूची को सही करने के लिए रास्ता निकाला है। मंगलवार को ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को बुलाया है। बीईईओ को कहा गया है कि वे इस सूची को दुरुस्त कर दें। अगर कोई शिक्षक पदोन्नत हो चुका है तो उसका नाम हटा दिया जाए। वहीं बंद हो चुके स्कूलों को भी दायरे से हटाया जाए।
Read More

हाईकोर्ट ने स्कूल लेक्चरर के 4010 पदों की नियुक्ति पर रोक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15:05:00 0
हाईकोर्ट ने स्कूल लेक्चरर के 4010 पदों की नियुक्ति पर रोक
जयपुर. हाईकोर्ट ने स्कूल लेक्चरर के 4010 पदों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। मामले की सुनवाई 3 अगस्त तय की है। अदालत ने यह आदेश रामचन्द्र रूंडला व रामअवतार सैनी सहित अन्य की याचिकाओं पर सोमवार को दिया। याचिकाओं में कहा गया था कि परीक्षा की उत्तर कुंजी तीन बार जारी की गई।
Read More

डेढ़ साल से लंबित कैबिनेट के 75 से ज्यादा फैसले : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15:04:00 0
डेढ़ साल से लंबित कैबिनेट के 75 से ज्यादा फैसले
जयपुर. पिछले डेढ़ साल में कैबिनेट के लिए 75 से ज्यादा फैसले अब भी पेंडिंग हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अब हर मंत्री को उनके विभाग से संबंधित लंबित मामलों की सूची भेजी है। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में हर मंत्री से इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। पेंडिंग मामलों में 20 हजार किमी लंबी सड़कों के पीपीपी मॉडल पर निर्माण सहित विकास के कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। जयपुर में विभिन्न संस्थाओं को रियायती दर पर दी जाने वाली जमीनों का मामला भी इसमें शामिल है। मंत्रियों को भेजी गई सूची के अनुसार 60 से ज्यादा मामले तो पिछले छह माह में हुई मंत्रिमंडल की बैठकों के लंबित हैं।
Read More

राजस्थान के शिक्षामंत्री माननीय वासुदेव देवनानी जी के नाम एक खुला पत्र : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15:02:00 0
राजस्थान के शिक्षामंत्री माननीय वासुदेव देवनानी जी के नाम एक खुला पत्र........... ........... ................................................................................................सर्वप्रथम तो आपको बधाई...क्योंकि आम धारणा हैं कि शिक्षित एवं बुद्धिजीवी वर्ग में एकता एवं संगठन का सर्वथा अभाव होता हैं....लेकिन आपके नित नये तुगलकी फरमानों एवं शिक्षक समुदाय के प्रति घोर उदासीनता के कारण आज राजस्थान का समस्त शिक्षक वर्ग एकजुट होकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा बनाकर सड़क पर उतरने को मजबूर हो गया हैं...........................यह दुर्भाग्यपूर्ण विडम्बना ही कही जायेगी कि एक संवेदनशील एवं अनुभवी महिला मुख्यमंत्री एवं और आप जैसे संघनिष्ठ प्रबुद्ध व्यक्ति के शिक्षामंत्री रहते, जो खुद शिक्षक रह चुका हो....एवं राजस्थान के जमीनी हालात से पूर्णतया वाकिफ हो....
Read More

प्राचार्य बने व्याख्याताओं के तबादले निरस्त : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

15:02:00 0
प्राचार्य बने व्याख्याताओं के तबादले निरस्त
बीकानेर |माध्यमिक शिक्षाविभाग में वर्ष 2015-16 की डीपीसी के तहत व्याख्याताओं से प्राचार्य बने कार्मिकों के तबादले निरस्त किए गए है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुवालाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। आदेश में कहा गया है कि व्याख्याताओं से प्राचार्य पद पर पदोन्नत हुए कार्मिकों के पदस्थापन की प्रक्रिया चल रही है।
Read More

सरकार के खिलाफ फिर फूटा शिक्षकों का आक्रोश : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:40:00 0
स्टाफिंग पैटर्न, स्कूलों की समय वृद्धि व पीपीपी मोड नीति समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर शिक्षकों ने सोमवार को फिर हुंकार भरी। राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक सीकर। स्टाफिंग पैटर्न, स्कूलों की समय वृद्धि व पीपीपी मोड नीति समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर शिक्षकों ने सोमवार को फिर हुंकार भरी। राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने पहले जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डीईओ का घेराव कर प्रदर्शन किया।
Read More

शिक्षकों का उमडा सैलाब, सरकार से आर-पार का ऐलान : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

12:39:00 0
बाडमेर 20 जूलाई, राजस्थान सरकार की शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी विरोधी नीतियों के खिलाफ  राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिले के सात हजार शिक्षकों ने लामबंध होकर शिक्षक बाडमेर जिला मुखयालय पर सयुक्त मोर्चा के  प्रदेश व्यापी आहवान पर विशाल प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के माध्यम ने आम जनता में भी राजस्थान की शिक्षा में चल रहे अव्यवहारिक प्रयोगो को लेकर जन चेतना का संचार किया ।
Read More

Monday 20 July 2015

शिक्षकों के पदों में कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

23:01:00 0
मंडार। राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक संयुक्त मोर्चा  की ओर से आज शाम को मंडार न्याब तहसीलदार छोगाराम जीनगर को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भेजकर अपनी अनेक समस्या का निवाण करने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया की विधालय में समयावधि में बढोतरी न्यू स्टॉकफिंग के नाम पर शिक्षको के पदो में कटोती अनीतिपूर्ण तबादलो पर रोक लगाने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर समस्या का हल करने की मांग की गई।
Read More

शिक्षा संकुल के बाहर एक लाख शिक्षक पड़ाव डालेंगे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

23:00:00 0
पदोन्नति में शिक्षकों से फिर पिछड़ गई शिक्षिकाएं
29 को जयपुर में जुटेंगे एक लाख शिक्षक
स्कूलों में समय बढ़ोतरी और निजीकरण के विरोध में शिक्षकों ने आंदोलन के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है। प्रदेश के 25 शिक्षक संगठनों से मिलकर बनाई गई राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा की ओर से 29 जुलाई को राजधानी में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में एक लाख शिक्षकों के शामिल होने का दावा किया गया है।
Read More

सरकार की शिक्षा नीतियों के विरोध में बढा आक्रोश, दस हजार शिक्षक जिला मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

23:00:00 0
बाडमेर 19 जूलाई, राजस्थान सरकार की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ एक जुट हुऐ शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को राज्य भर में किये पंचातय समिति वार सफल प्रदर्शन के बाद मौन बैठी राज्य सरकार के रवैये के बाद शिक्षकों में सरकार की नीतियों के विरोध में आक्रोश बढता जा रहा है साथ ही बीस जूलाई को प्रदेश व्यापी आहवान पर राज्य के तैतीस जिला मुख्यालयों पर होने वाले रैली प्रदर्शन को लेकर सयुक्त मोर्चा ने मोर्चा खोलकर जिले की 489 ग्राम पंचायतों में शिक्षक सम्पर्क को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।
Read More

शिक्षक विरोधी नितियों के खिलाफ शिक्षकों ने दिया धरना : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

22:59:00 0
जोधपुर राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर राज्य सरकार के शिक्षक विरोधी नितियों के खिलाफ भारी बरसात में सैकड़ों शिक्षकों ने धरना देकर विरोध प्रकट किया। संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता परसराम तिवाड़ी ने बताया कि राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नितियों, समय वृद्धि, न्यू स्टाफिंग पैटर्न, पीपीपी मोड सहित नौ सूत्रीय मांगों पर राज्य सरकार के नकारात्मक रवैए को लेकर शिक्षकों को भारी रोष है।
Read More

अमेरिका में नौकरी छोड़ RAS बनने की ठानी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

22:37:00 0
अमेरिका में नौकरी छोड़ RAS बनने की ठानी, पहले ही प्रयास में पाई सफलता
जयपुर. जयपुर डीसीएम अजमेर रोड पर रहने वाले विकास राजपुरोहित ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर आरएएस बनने की ठानी और पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की। राज्य में उन्होंने 6वीं रेंक प्राप्त की है।
Read More

स्थायीकरण की मांग, शिक्षक हुए एकजुट : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

22:36:00 0
पाली | नवनियुक्तशिक्षक संघ नाटो के शिक्षकों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष भगवानसिंह की अध्यक्षता में रविवार को साइंस पार्क में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 2012 में
नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन स्थायीकरण की मांग को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया कि सरकार पिछले लंबे समय से शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है।

Read More

पढ़ाने के बजाय डीडी ऑफिस में ड्यूटी दे रहे हैं 65 टीचर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

22:34:00 0
उदयपुर. सेशन शुरू हो चुका है और जिस वक्त पढ़ाई की अच्छी शुरुआत होनी है, संभाग के 65 वरिष्ठ अध्यापक एवं लेक्चरर यहां उपनिदेशक कार्यालय (डीडी) माध्यमिक में ड्यूटी दे रहे हैं। वजह यह है कि शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में पोस्टिंग एवं प्रमोशन दिए, जहां पहले से ही संबंधित विषय के शिक्षक हैं।
Read More

विद्यालयों की समय वृद्धि के विरोध में शिक्षक संगठनों ने दिया धरना : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

22:32:00 0
कलेक्ट्रेट के बाहर धरने में 31 संगठनों ने निभाई भागीदारी
जोधपुर। राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा की ओर से सोमवार को विद्यालयों में समय वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। धरने में 31
शिक्षक संगठनों की ओर से भागीदारी निभाई गई।

Read More

DPC प्रिंसिपल पदस्थापन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

सरकारी स्कूल में मुफ्त पढ़ाते हैं धोती वाले गुरुजी, क्लास में रहती है भीड़ : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:39:00 0
सरकारी स्कूल में मुफ्त पढ़ाते हैं धोती वाले गुरुजी, क्लास में रहती है भीड़
हर बार कोई कमी निकाल देते थे अफसर पर हिम्मत नहीं हारे
3 साल में 686 चक्कर लगाए, यूआईटी से ले आए स्कूल की जमीन
कोटा| सांगोदके एक स्कूल से रिटायर होने के बाद भी मोडूलाल मालव की दिनचर्या नहीं बदली। वो आज भी रोज सुबह बच्चों को पढ़ाने स्कूल जाते हैं। राप्रावि रामचंद्रपुरा के बच्चे भी उन्हें धोती वाले गुरुजी के नाम से पुकारते हैं। उनके पढ़ाने का तरीका इतना रोचक है कि क्लास में बच्चों की भीड़ लगी रहती है। वो गणित जैसे मुश्किल विषय को भी कहानियों के जरिए सरल बना देते हैं। उनके प्रयासों से अब बच्चे लंच के बाद भी क्लास में आते हैं। पिछले साल तक बच्चे स्कूल में ठहरते ही नहीं थे।
Read More

जिले के सरकारी स्कूलों में एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया दाखिला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:39:00 0
जिले के सरकारी स्कूलों में एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया दाखिला
हनुमानगढ़| सरकारीस्कूलों में नामांकन बढ़ाने के अभियान में खासी सफलता मिली है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कुल लक्ष्य का 98 प्रतिशत हासिल किया जा चुका है। इस साल 104716 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य मिला था। 15 जुलाई तक 102769 बच्चों का नामांकन हो चुका है। खास बात यह है कि आदर्श स्कूल लक्ष्य हासिल करने में पीछे रहे हैं। पहली से पांचवीं तक के एडमिशन में विभाग लक्ष्य से पिछड़ रहा है।
Read More

प्रबोधकों ने की पसंद की जगह स्थानातंरण की मांग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:39:00 0
प्रबोधकों ने की पसंद की जगह स्थानातंरण की मांग
हनुमानगढ़. राजस्थानप्रबोधक पैराटीचर्स संघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष प्रेमराज थोरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें समानीकरण के तहत स्थानांतरण में शिक्षकों को तीन जगहों का विकल्प देने की मांग की गई। इस संबंध में सोमवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से वार्ता के लिए जाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों से समानीकरण के तहत प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्कूलों में लगाया जा रहा है।
Read More

Success Story: राजेंद्र ने RAS में हासिल की तीसरी रैंक, ऊठापटक से भरी रही इनकी जिंदगी

16:36:00 0
असफलता ही सफलता का रास्‍ता बताती है, सीकर के राजेंद्र ने राजस्थान एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस (आरएएस) में तीसरा स्‍थान हासिल कर वाक्‍य को सही साबित कर दिया है. राजेंद्र के लिए यह सफलता इसलिए खास है क्‍योंकि उसने चौथे प्रयास में हासिल किया है. सीकर के शिशू गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह शेखावत सात साल से राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. आरएएस में तीन बार असफल हुए, फिर भी हिम्‍मत नहीं हारे और चौथी बार में राज्‍यभर में तीसरा स्‍थान हासिल कर परिवार और गांव वालों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.
Read More

अगले सत्र से ग्रेडिंग प्रणाली संभव : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:35:00 0
अजमेर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षाओं में अगले साल से विद्यार्थियों को अंकों की बजाय ग्रेड देने की व्यवस्था लागू हो सकती है। परिणाम प्रतिशत में प्रतिस्पर्धा और मेरिट में आने के लिए फर्जीवाड़े की आशंका को देखते हुए बोर्ड प्रशासन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर ग्रेडिंग प्रणाली लाने पर विचार कर रहा है।
बोर्ड की ओर से आयोजित सैकंडरी स्कूल परीक्षा-2015 की मेरिट में एक ही विद्यालय के 17 विद्यार्थियों का नाम आने, निजी स्कूल संचालक की ओर से सीनियर सैकंडरी की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने वाले परीक्षकों को प्रलोभन देकर और धमका कर अपने विद्यार्थियों को मनचाहे अंक दिलाने का मामला सामना आने तथा सत्रांक व्यवस्था पर संदेह पैदा होने के बाद बोर्ड प्रशासन मौजूदा व्यवस्था पर बदलाव करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
Read More

स्टाफिंग पैटर्न की आड़ में शिक्षकों के पद समाप्त कर रही सरकार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:35:00 0
स्टाफिंग पैटर्न की आड़ में शिक्षकों के पद समाप्त कर रही सरकार
चूरू । अंजुमन तरक्की उर्दू हिन्द की जिला शाखा के पदाधिकारियों ने रविवार सुबह सर्किट हाउस में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ से उर्दू के समाप्त किए पदों को वापस यथावत रखने की मांग की।
उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि चूरू जिले में 45 में से 38 पदों को समाप्त कर दिया है। ऐसे में सरकार उर्दू के शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2013-14 की बजट घोषणा में उर्दू विषय की स्वीकृति जारी कर व्याख्याता का पद आवंटित किया था। लेकिन सरकार ने स्टाफिंग पैटर्न की आड़ में पदों को समाप्त कर दिया है। इन पदों पर व्याख्याताओं को पदस्थापित भी किया। अब ऐसे व्याख्याताओं को बीकानेर, अलवर, जयपुर आदि स्थानों पर भेजा रहा है।
Read More

सेटअप परिवर्तन के लिए 2419 शिक्षकों की सूची जारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:34:00 0
सीकर । प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन के लिए शिक्षा विभाग ने पंचायतीराज शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। सूची लेवल वन व टू शिक्षकों की अलग- अलग जारी की गई है।
लेवल वन में 6 फरवरी 2006 तक के 1206 , जबकि लेवल टू में 6 अगस्त 1997 तक नियुक्त 1213 शिक्षक शामिल है। सूची से संकेत मिल गए हैंकि सरकार पूल बजट व प्रारंभिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वरिष्ठता को दरकिनार कर प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों के भारी फेरबदल पर आमादा है। हालांकि मामले पर अंतिम फैसला सोमवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक में होगा।
Read More

परीक्षा केंद्र बनने के लिए आवेदन 31 तक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:34:00 0
परीक्षा केंद्र बनने के लिए आवेदन 31 तक

भरतपुर | माध्यमिकशिक्षा बोर्ड राजस्थान की वर्ष 2016 की बोर्ड परीक्षाओं में नए केंद्र बनाने और केंद्र परिवर्तन करने के लिए स्कूल संचालक 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। स्कूल संचालक इस संबंध में 24 जुलाई तक अपने नोडल स्कूल के प्रिंसीपल को सूचित कर सकते हैं। इसके बाद इन आवेदनों पर अगस्त में विचार किया जाएगा।
Read More

सरकारी स्कूलों के बच्चों से नहीं कराएंगे काम : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:33:00 0
सरकारी स्कूलों के बच्चों से नहीं कराएंगे काम

भीलवाड़ा|सरकारी स्कूलोंमें बच्चों से साफ-सफाई झाडू नहीं लगवाने के लिए सभी एचएम को पाबंद किया गया है। डीईओ प्रारंभिक विष्णुकुमार चाष्टा ने सभी बीईईओ को निर्देशित किया है कि वे स्कूलों में निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे।
Read More

साक्षरता में गांव पीछे अफसर देने में आगे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:32:00 0
प्रदेश के गांव साक्षरता में भले ही पिछड़े हुए हों, लेकिन अफसर देने के मामले में वे शहरों से कहीं आगे हंै। हाल ही जारी आरएएस-2012 के परिणाम में यह तथ्य सामने आया है। चयनित उम्मीदवारों में से 70% तक गांवों से हैं। हालांकि, गांवों में साक्षरता दर 62.34% और शहरों में 80.73% है। आरएएस-2012 में 1211 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनमें 360 राज्य सेवा और 851 अधीनस्थ सेवा के लिए हैं। भीलवाड़ा जिले से चयनित चार में से तीन गांव के हैं। चारों सरकारी नौकरी में हैं। उधर, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा-रिजल्ट से साबित होता है कि सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों से कमजोर नहीं हैं। इस साल 7 लाख बच्चों का नामांकन बढ़ा है।
Read More

प्राथमिक शिक्षा से माध्यमिक में जाएंगे दो हजार शिक्षक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:32:00 0
माध्यमिक शिक्षा विभाग का तर्क योग्य शिक्षक ही लेंगे
माध्यमिकशिक्षा विभाग की ओर से शुरू की गई शिक्षकों के सेटअप प्रक्रिया में विषयाध्यापकों को तव्वजो दी जा रही है। जिम्मेदारों का तर्क हैं कि योग्य शिक्षकों का चयन करने के मकसद से सेटअप किया जा रहा है। कक्षा नवम दसवीं में अंग्रेजी, गणित सरीखे कठिन विषयों को पढ़ाने का स्तर होना चाहिए। इस लिहाज से चयन किया जा रहा है।
प्रबोधकपैराटीचर मूल विभाग में रहेंगे
Read More

पातेय वेतन पर कार्यरत शिक्षकों ने बनाई समिति : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:31:00 0
अलवर | पातेयवेतन पर कार्यरत राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापकों ने सेटअप परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष समिति बनाई है। रविवार को कंपनी बाग में हुई बैठक में संघर्ष समिति पातेय वेतन की घोषणा की गई। इसमें सुरेन्द्र कुमार अध्यक्ष, प्रीतम कुमार यादव उपाध्यक्ष, नरेन्द्र जैन एवं नरसीराम गुप्ता प्रवक्ता एवं सचिव बनाए गए।
Read More

बीस साल पहले दी पटवारी परीक्षा अब मिली नियुक्ति : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:30:00 0
बीससाल पहले पटवारी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए तो पाली के रूपवास निवासी ललित सिंह ने भी आवेदन किया, उस समय उसकी उम्र मात्र 19 साल थी। ललित ने प्रतियोगी परीक्षा पास कर ली और उसे नौ महीने की ट्रेनिंग पर भेज दिया गया। ट्रेनिंग भी सफलतापूर्वक पूरी हो गई और इसके बाद होने वाली परीक्षा में भी ललित सफल रहा और फील्ड में नियुक्ति के लिए कार्रवाई शुरू हो गई, लेकिन एक शिकायत ने ललित की नौकरी की हसरत पर पानी फेर दिया।
Read More

डीपीसी के चयन आदेश जारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

16:29:00 0
माध्यमिक शिक्षा विभाग में सैकंड ग्रेड से व्याख्याता पदों पर 17 जुलाई को अजमेर में संपन्न हुई डीपीसी के चयन आदेश जारी किए गए है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुवालाल की ओर से जारी चयन आदेश के मुताबिक वर्ष 2015-16 के रिक्त पदों पर हिंदी के 1640, अंग्रेजी के 358, जीव विज्ञान के 425, भौतिक विज्ञान 290 और गृह विज्ञान के चार सैकंड ग्रेड अध्यापकों को व्याख्याता चयनित किया गया है। इसी डीपीसी के साथ पिछले दो वर्ष की रिव्यू डीपीसी कर वंचित रहे लगभग 100 सैकंड ग्रेड को व्याख्याता बनाया गया है। इनकी चयन सूची भी जल्द ही जारी होने की संभावना है।
Read More

ख़बरें अब तक - राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग - आज 20 जुलाई की सुर्खियाँ

Recent Posts Widget

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved