रेलवे भर्ती का रिजल्ट नवंबर में जारी होने की संभावना - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 30 October 2016

रेलवे भर्ती का रिजल्ट नवंबर में जारी होने की संभावना

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 के अभ्यर्थियों ने पंचायत राज विभाग से भर्ती परीक्षा की अंरिम उत्तरकुंजी जारी करने की मांग की है। अलवर निवासी काेमल ने बताया कि अभ्यर्थियों की लगातार मांग के बाद सरकार ने परीक्षा परिणाम घोषित होने के ढाई साल बाद कोर्ट के आदेश पर उत्तर कुंजी जारी की है।
जिसमें कई त्रुटियां सामने आई है। अभ्यर्थियों ने पंचायती राज विभाग से सभी त्रुटियों को संशोधित कर अंतरिम उत्तर कुंजी जारी करने की मांग की है।

आईपीसीसीसीए फाइनल परीक्षा एक नवंबर से

आईपीसीसीसीए फाइनल की परीक्षाएं एक से 16 नवंबर तक होगी। सीकर ब्रांच चेयरमैन सीए सुशील अग्रवाल ने बताया कि फाइनल प्रथम ग्रुप में 390 तथा फाइनल द्वितीय ग्रुप में 396 परीक्षार्थी शामिल होंगे। आईपीसीसी परीक्षा के लिए एसके कॉलेज तथा एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज में केंद्र बनाए गए हैं। आईपीसीसी प्रथम ग्रुप में 473 द्वितीय ग्रुप में 531 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

भास्कर संवाददाता | अलवर

पुलिसजांच में उलझने के कारण रेलवे रिजल्ट जारी कर नहीं कर पा रहा है। 60 लाख अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। पुलिस 200 प्रकरणों की जांच पूरी नहीं कर पा रही। रेलवे ने 18252 पद पर परीक्षा मार्च-अप्रैल में कराई गई थी।

दावा था कि परीक्षा के तीन महीने बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रेलवे का कहना था कि अगले चरण की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में करा ली जाएगी, लेकिन पहले चरण का रिजल्ट ही जारी नहीं हो सका। परीक्षा के दौरान पूरे देश में नकल के 200 मामलों में एफआईआर कराई थी। रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड ने कोई भी जोखिम नहीं उठाते हुए परिणाम निकालने से पूर्व सभी मामलों की जांच का इंतजार करना बेहतर समझा। अधिकांश मामलों की पुलिस जांच अब जाकर पूरी हुई है। रिपोर्ट में साफ किया गया है कि इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय नहीं था। सभी मामले स्थानीय स्तर के ही थे।

मुख्यपरीक्षाएं दिसंबर या जनवरी में

सभीरेलवे भर्ती बोर्ड अपने अपने क्षेत्र का अलग परिणाम जारी करेंगे। यह सभी परिणाम नवंबर में निकाल दिए जाएंगे। उसके बाद द्वितीय स्तर की मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को चार से पांच सप्ताह का समय दिया जाएगा। मुख्य परीक्षाएं दिसंबर अंत अथवा जनवरी में होने की संभावना है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved