Rajasthan REET 2025 Notification: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बढ़िया और जरूरी जानकारी सामने आ रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE/ BSER) जल्द ही राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है।
आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकेंगे। वहीं रीट 2025 की एप्लिकेशन फीस की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खुद इसकी जानकारी दी है।REET 2025 Form: कब आएगा नोटिफिकेशन?
रीट 2025 का नोटिफिकेशन का पहले 25 नवंबर 2024 को जारी होने वाला था, जिसके बाद 1 दिसंबर से आवेदन शुरू होने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन फिल्हाल आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। वहीं रीट 2025 नोटिफिकेशन और फॉर्म डेट से संबंधित किसी तरह की आधिकारिक जानकारी भी सामने नहीं आई है। हालांकि संभावित है कि दिसंबर में कभी भी रीट 2025 नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। राजस्थान टीचर एलिबिलिटी टेस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की जाएगी। जहां आवेदन भी शुरू होंगे।
Rajasthan TET Exam 2025: फॉर्म फीस
वहीं राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सिंह ने बताया कि रीट 2025 फॉर्म के लिए एप्लिकेशन फीस रीट 2022 जितनी ही रहेगी। ऐसे में रीट 2025 में आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों के लिए पुराना आवेदन शुल्क ही देना होगा। रीट लेवल-1 के लिए अभ्यर्थियों से 550 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं रीट लेवल-2 के लिए नए अभ्यर्थियों को भी 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। दोनो स्तरों के लिए अभ्यर्थियों को 750 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
बता दें कि रीट 2025 का यह नोटिफिकेशन तीन साल बाद आने वाला है। इससे पहले साल 2022 में रीट एग्जाम 23 और 24 जुलाई 2022 का आयोजित किया गया था। रीट 2025 से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
No comments:
Post a Comment