CM अशोक गहलोत का फैसला, 14-15 मई को रीट परीक्षा, 20 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 31 December 2021

CM अशोक गहलोत का फैसला, 14-15 मई को रीट परीक्षा, 20 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

 REET exam dates 2022 latest updates: राजस्थान के मुख्यमंत्र अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने नए साल से पहले एक बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले साल 14 और 15 मई, 2022 को रीट परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination of Teachers 2022) कराने की घोषणा की है. यह जानकारी अशोक गहलोत ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल से दी है. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इससे अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी मिल सकेगा. राज्य में करीब 20,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए मई, 2022 में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) आयोजित करने की घोषणा से राज्य के छात्र भी खुश हैं. मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार शाम को हुई शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय किया गया. रीट एग्जाम को लेकर लंबे समय से चर्चाएं की जा रही थी. 

बढ़ेंगे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर 

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार निरंतर फैसले ले रही है. इसके लिए समयबद्ध रूप से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. हाल ही में 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में अगले साल शिक्षकों के 20 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

गहलोत ने दिए कुछ जरूरी निर्देश 

गहलोत ने निर्देश दिए कि पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की समस्याओं का समाधान उच्चतम न्यायालय के फैसलों को ध्यान में रखते हुए करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाई जाए. इससे पहले दिन में नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे पैराटीचर्स ने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिये दिल्ली का रूख करने की कोशिश की. 

आंदोलनकारी पैरा टीचर्स को रोकने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और उन्हें धरना स्थल की ओर धकेल दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आंदोलित पैराटीचर्स सड़क पर लेटकर लुढकते हुए जाना चाहते थे. पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved