About Us

Sponsor

Rajasthan Bypoll: शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी महिला आरक्षण को लेकर आपस में भिड़े डोटासरा-दिलावर

 राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार में पोपाबाई का राज चल रहा है। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण की सरकार ने घोषणा कर दी, लेकिन नियमों में संशोधन ही नहीं किया। जिस पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा कि रीट में चीट करने के जिम्मेदारों को हर जगह खोट ही दिखाई देगा। बड़बोले गोविन्द डोटासरा ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है।.

   मदन दिलावर ने कहा कि बड़बोले गोविन्द डोटासरा ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। इसलिए उन्हें भजनलाल शर्मा सरकार की ओर से की जा रही भर्तियां और विकास के काम दिखाई नहीं दे रहे। डोटासरा शायद यह नहीं चाहते कि महिलाओं को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल वन में आरक्षण मिले। इसलिए इसमें अड़चनें डालना चाह रहे हैं। कांग्रेस राज में जो भर्तियां अटकी थी, उनको भी हमने पूरा किया है। कांग्रेस ने युवाओं की आंखों में धूल झोंकी थी, जिसका परिणाम ये हुआ कि या तो भर्तियां न्यायालय में रुक गईं या पेपरलीक के कारण रद्द की गई।

भतीजा, चाचा और किरोड़ी सब चुनाव लड़ रहे

इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीना पर तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा परिवारों को टिकट नहीं देने की बातें करती थी। अब भाजपा में जगमोहन मीना परिवारवाद के बड़े उदाहरण हैं। भतीजा, चाचा और किरोड़ी सब चुनाव लड़ रहे हैं। किरोड़ी ने पिछले दिनों कहा था कि उनका और बेढम का प्रमोशन होगा, कैबिनेट मंत्री का प्रमोशन तो मुख्यमंत्री बनने पर ही होता है। उनके बयान से समझ आता है कि वे अब भी उसी काम में लगे हैं, जिसमें पहले लगे थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts