REET 2025 Notification: राजस्थान में शिक्षक भर्ती (Teacher Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के ऑनलाइन आवेदन 01 दिसंबर 2024 से शुरू कर दिए जाएंगे. राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के लाखों की संख्या में टीचर बनने के लिए रीट की तैयारी कर रहे युवाओं को शुभकामनाएं दी हैं.
दरअसल, REET कक्षा 1-5 और कक्षा 6-8 के शिक्षकों के लिए एक पात्रता परीक्षा है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे. परीक्षा फरवरी 2025 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी. रीट एग्जाम का नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2024 को राजस्थान बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी है.
शिक्षा मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'REET की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री @BhajanlalBjp के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी. यह परीक्षा फरवरी 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा संबंधी विस्तृत विज्ञप्ति 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी. परीक्षा शुल्क REET-2022 के समान ही निर्धारित किया गया है.
No comments:
Post a Comment