About Us

Sponsor

गर्भवती शिक्षिकाओं सहित 5 श्रेणी के शिक्षकों को प्रशिक्षण में राहत

चित्तौड़गढ़| शिक्षाविभाग की ओर से सोमवार को शुरू हो रहे शिक्षक आवासीय प्रशिक्षण शिविरों से गर्भवती शिक्षिकाअों सहित पांच श्रेणी के अध्यापकों को मुक्त रखा गया है। प्रारंभिक शिक्षा आयुक्त जोगाराम ने डीईओ
सहित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी को देखते हुए स्वविवेक का प्रयोग कर गर्भवती शिक्षिका संभागियों, ऐसी महिला शिक्षिकाएं जिनके शिशु की आयु 6 माह तक हो, ऐसे शिक्षक जिनकी सेवानिवृत्ति में एक वर्ष से कम समय हो, ऐसे शिक्षक जो असाध्य रोग से पीड़ित हों और जो चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण पत्र पेश करें उन्हें प्रशिक्षण से मुक्त रखा जाए। ऐसी महिला शिक्षक जिनके बच्चे मानसिक रूप से विमंदित हों किसी असाध्य रोग से पीड़ित हैं, तो चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों के आधार पर रात्रि विश्राम से मुक्त रखा जाए। इस संबंध में विभाग को आदेश मिल गए हैं।

आदेश के अनुसार प्रशिक्षण के लिए यदि किसी शिक्षक संभागी ने अवकाश की पूर्व स्वीकृति ली हुई है या कोई विशिष्ट कारण हो तो ऐसे शिक्षकों को प्रशिक्षण के किसी अन्य चरण में प्रशिक्षण दिलाएं। आदेशों की अनिवार्य रूप से पालना हो। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts