About Us

Sponsor

शिक्षकों ने मांगपत्र देकर आंदोलन की चेतावनी दी

जिला परिषद शिक्षक भर्ती 2012 नियुक्त शिक्षकों के सेवा स्थाईकरण शिक्षक भर्ती 2013 नियुक्त शिक्षकों के वेतन स्थिरीकरण को लेकर राज्य सरकार शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी करने के बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। इसके विरोध में राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नूतनपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में गठित प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को डीईईओ प्रेमचंद सांखला को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिला प्रवक्ता पृथ्वीराज जाखड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश शिक्षा विभाग के आदेश के बाद संगठन के मांग पत्र पर जारी निर्देश की पालना में जिले के बीईईओ कार्यालयों की ओर से शिक्षक भर्ती 2012 नियुक्त शिक्षकों के सेवा स्थाईकरण आवेदन डीईईओ कार्यालय में जमा कराए जा चुके हैं। इसके बावजूद आज दिन तक एक भी शिक्षक की सेवा स्थाईकरण का आदेश जारी नहीं किया है। साथ ही शिक्षक भर्ती 2013 नियुक्त शिक्षकों के वेतन स्थिरीकरण कार्य बीईईओ कार्यालयों में मंथर गति से चल रहा है, जिस पर आक्रोश जताते हुए संगठन ने शीघ्र कार्यवाही कर जिले के 4500 शिक्षकों को राहत देने की मांग की। प्रवक्ता जाखड़ ने बताया कि इस दौरान जिला संगठन की ओर से स्थाईकरण वेतन स्थिरीकरण कार्य में लापरवाही करने वाले डीईईओ बीईईओ कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध राजस्थान सेवा नियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग भी की गई। साथ ही शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर जिला संगठन ने धरना, प्रदर्शन, घेराव के साथ आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान जिला मंत्री घमडाराम कड़वासरा, कल्लाराम बेनीवाल, मांगीदान चारण, जगदीशचन्द्र चौधरी, महेश व्यास, चूनपुरी, खेताराम पोटलिया, सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts