Advertisement

डीईओ से मिलने से रोका तो उलझे शिक्षक धक्का-मुक्की के बाद गाली-गलौच की

चूरू आॅफिस के बाबू घूसखोर| डीईओके सामने प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने कहा कि चूरू ऑफिस में आपके बाबू सारे घूसखोर है। अगर शिक्षकों को कोई काम करवाना होता है, तो पहले उन्हें पैसे देने पड़ते, तभी काम होता है। ऐसे बाबूओ को हटाते क्यूं नहीं हो। इस पर डीईओ ने कहा कि मैं आप लोगों से झूठ क्यूं बोलूंगा। जो बात कहता हूं, उस पर खरा उतरूंगा।


राजकीयटांटिया बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल में चल रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को अवलोकन करने पहुंचे डीईओ के सामने किसी बात को लेकर शिक्षक आपस में उलझ पड़े। शिक्षक एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौच तक पर उतर आए।

जानकारी के अनुसार राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारी 2012 के शिक्षकों को स्थाई करने एरियर का भुगतान करने की मांग को लेकर डीईओ से वार्ता करने के लिए शिविर स्थल पर पहुंचे। डीईओ तेजपाल उपाध्याय ने संघ के पदाधिकारियों को स्कूल कार्यालय में वार्ता करने की बात कहीं। इस पर पदाधिकारी अंदर घूसने का प्रयास करने लगे, तो शिविर प्रभारी जगदीश ने उन्हें अंदर जाने से राेकने का प्रयास किया। इस बात को लेकर शिक्षक संघ के पदाधिकारी शिविर प्रभारी एक-दूसरे से धक्का-मुक्के करने लगे तथा बाद में गाली-गलौच तक पर उतर आए। संघ के जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया मंत्री वेदपाल मलिक के नेतृत्व में शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए डीईओ को खरी-खोटी सुनाई। शिक्षकों ने कहा कि डीईओ साहब आप फोन तक नहीं उठाते, अन्य कर्मचारी उठाते है। झूठ बोलने की भी हद होती है। आप होते कहां हो और सूचना कहीं ओर की देते हो। इस मौके पर राजगढ़ अध्यक्ष महंेद्र पूनिया, प्रदेश प्रतिनिधि याकूब खान, रतिराम सारण, तहसील अध्यक्ष गौरीशंकर सिहाग, शुभकरण नैण, रणवीर सारण, दलीप चाैधरी, किशनलाल साहू, रामेश्वरलाल मीणा, संजय पूनिया आदि उपस्थित थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts