तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 के रिक्त पदों पर चयनित 3489 शिक्षकों को फरवरी में पोस्टिंग मिलेगी। मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को जिले आवंटन कर दिए गए हैं। वही इनके पदस्थापन के लिए काउंसलिंग का कैलेंडर भी जारी किया गया है। शिक्षक भर्ती 2018 के लेवल वन में 924 और लेवल सेकंड में 2565 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
काउंसलिंग कैलेंडर के मुताबिक 21 से 30 जनवरी तक संबंधित जिला परिषद की ओर से नव चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर अंतिम सूची तैयार की जाएगी। जिला परिषद की ओर से 2 फरवरी तक अभ्यर्थियों की अंतिम सूची संबंध डीईओ प्रारंभिक शिक्षा को देनी होगी। 3 फरवरी तक काउंसलिंग के लिए रिक्त पद शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। 4 फरवरी तक रिक्त पद व अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी होगी। 5 से 6 फरवरी तक काउंसलिंग कैंप होगा। 7 से 9 फरवरी तक जिला स्थापना समिति से अनुमोदन करवाकर इनके पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment