IT Return ऑनलाइन , बस कुछ आसान से स्टैप्स करके आप अपने स्मार्टफ़ोन से भी इसे भर सकते हैं. आइये इसे जानें और करें - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 1 August 2016

IT Return ऑनलाइन , बस कुछ आसान से स्टैप्स करके आप अपने स्मार्टफ़ोन से भी इसे भर सकते हैं. आइये इसे जानें और करें

मित्रों हम सभी आई टी रिटर्न ऑनलाइन भरने से बचते है या मजबूरी में सी. ए. या साईबर कैफे वालों पर निर्भर रहते हैं जबकि यह बहुत आसान है. बस कुछ आसान से स्टैप्स करके आप अपने स्मार्टफ़ोन से भी इसे भर सकते हैं. आइये इसे जानें और करें-

1. स्मार्टफ़ोन/कम्प्यूटर पर ब्राऊजर (सामान्यतः गूगल क्रोम) पर क्लिक करे तथा अपने लिए ईमेल बनायें. आप ईसे gmail.com, yahoo mail, AOL. Com.,या rediffmail पर क्लिक करके बना ले. बस इनके बताये स्टैप्स फॉलो करें.
2. अब ईमेल बन जाने पर इसका पासवर्ड सुरक्षित रखें.
3. ब्राऊजर पुनः खोलें और उसमें Income tax type करें और उसे सर्च करे.
4. E-filing income tax page खुलने पर रजिस्टर बटन पर टच /क्लिक करे.
5. पैन नं0 टाइप करें तथा आप द्वारा इसे बनवाते समय दी गई सूचना ही भरे. याद रहे आप गलत भरेगें तो यह काम नहीं करेगा.
6. अब इसमे सभी सूचना capital letters में भरे और सबमिट बटन टच /क्लिक करे.
7. आप द्वारा भरे गये मोबाइल नं0 पर आये OTP को ईमेल खोलकर उसमे दिये गए लिंक में टच कर भर दे.
8. आपका रजिस्ट्रेशन हो गया. आपका पासवर्ड सुरक्षित लिख ले जो आपने इस साइट पर भरा था. यह अनिवार्य है.
9. अब इस साइट को पुनः खोलें और लॉगइन पर pan no. and Password और DOB भरे और सबमिट करे.
10. e-filing returns पर टच /क्लिक करे तथा ITR 1 / ITR 4S सुविधानुसार खोले.
11. Financial year & status individual choose करे.
12. ⬅➡ का प्रयोग करते हुए अपने फार्म नं0 16 मे दी गई सभी सूचना भरे तथा आपके नाम से खुले सभी बैंक खातों में मिले 1/4/ से 31/3 के ब्याज को जोडकर 3 नं0 Income from other sources मे भरें. इसे पुनः 80TTL मे भरे.
13. अपने सभी बैंक खातों की सूचना व संख्या संबंधित कॉलमो में भरे.
14. Declaration page पर अपना नाम व पिता का नाम capital letters में तथा स्टेटस में individual भरे और सबमिट करे
15. ऑप्शन में से e-verify by email and mobile का चयन करे तथा प्राप्त ओटीपी को साइट पर भरें तथा सबमिट करे.
16. बधाई आपका रिटर्न ऑनलाइन भर गया है. अपने ईमेल को खोले तथा अटैचमेंट को डाउनलोड करें.
17. यह पासवर्ड मांगेगा आप इसमे अपना पैन नं0 तथा जन्मतिथि भरकर खोलें तथा प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved